Cinema Ka FlashBack: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का वो ऊंचा मुकाम बन चुके हैं, जहां पहुंचने का हर किसी का सपना होता है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाला हर नया और पुराना कलाकार उनकी एक्टिंग से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्हें सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। लेकिन अपने कॅरियर की शुरुआत में लंबाई और आवाज की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि, ये दौर बहुत लंबा नहीं चला। उन्होंने अपने मेहनत जारी रखी और इंडस्ट्री में अपना वो मुकाम बनाने में सफल रहे, जिसके बारे में लोग सिर्फ सपने देखते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म में ही ये संकेत दे दिया था कि वो डर कर या घबरा कर फिल्मी दुनिया से भागने वाले नहीं हैं।
