Get App

Cinema Ka FlashBack: अपनी पहली फिल्म के लिए Amitabh Bachchan ने किया था ऐसा त्याग, मेकअप मैन ने बांध दिए थे तारीफों के पुल

Cinema Ka FlashBack: अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके बिग बी को कॅरियर के शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए तो उन्होंने 7 दिनों तक चेहरा भी नहीं धोया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 6:50 PM
Cinema Ka FlashBack: अपनी पहली फिल्म के लिए Amitabh Bachchan ने किया था ऐसा त्याग, मेकअप मैन ने बांध दिए थे तारीफों के पुल
अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए उन्होंने 7 दिनों तक चेहरा नहीं धोया था।

Cinema Ka FlashBack: अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री का वो ऊंचा मुकाम बन चुके हैं, जहां पहुंचने का हर किसी का सपना होता है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाला हर नया और पुराना कलाकार उनकी एक्टिंग से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्हें सदी का महानायक यूं ही नहीं कहा जाता है। लेकिन अपने कॅरियर की शुरुआत में लंबाई और आवाज की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। हालांकि, ये दौर बहुत लंबा नहीं चला। उन्होंने अपने मेहनत जारी रखी और इंडस्ट्री में अपना वो मुकाम बनाने में सफल रहे, जिसके बारे में लोग सिर्फ सपने देखते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म में ही ये संकेत दे दिया था कि वो डर कर या घबरा कर फिल्मी दुनिया से भागने वाले नहीं हैं।

ये फिल्म थी ‘सात हिंदुस्तानी’ इसमें उनका अहम किरदार था। इस रोल के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया, फिल्म का मेकअप मैन भी दाद दिए बिना नहीं रह सका। हुआ यूं कि, इस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी। फिल्म का बजट बहुत कम था और इस बीच अचानक मेकअप मैन को किसी जरूरी काम से मुंबई जाना पड़ा। बजट कम होने की वजह से मेकअप मैन ने कहा कि जब तक वह वापस न आए, तब तक अमिताभ अपना चेहरा नहीं धोएंगे।

7 दिनों तक नहीं धोया अपना चेहरा

मेकअप मैन को वापस आने में 7 दिनों का समय लग गया। जब वह लौटे तो ये देखकर हैरान रह गए कि अमिताभ ने तब से अब तक अपना चेहरा नहीं धोया था। बिगबी का यह डेडिकेशन देखकर मेकअप आर्टिस्ट दंग रह गया और उन्होंने अमिताभ से कहा कि सर आप करियर में बहुत आगे जाएंगे। उनकी बात सच निकली और बिग बी कॅरियर उस बुलंदी पर पहुंचे जहां बड़े-बड़े लोग नहीं पहुंच पाते हैं।

खुद सुनाया था फिल्म का ये किस्सा

अमिताभ बच्चन ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा ये यादगार किस्सा खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था। उनकी ये फिल्म तो नहीं चली थी, लेकिन इसके बाद उनकी झोली में ताबड़तोड़ हिट फिल्मों की लाइन लग गयी थी।

83 साल की उम्र में भी कर रहे हैं काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें