Get App

Madhuri Dixit Canada Tour: अपने ही शो में देर से पहुंची धक-धक गर्ल को लोगों ने कर दिया ट्रोल, सबसे घटिया शो होने का दिया टैग

Madhuri Dixit Canada Tour: माधुरी दीक्षित के कनाडा टूर को लेकर अच्छी खबर नहीं है। यहां वह अपने ही शो में पहले तो 3 घंटे देर से पहुंचीं और इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिंचाई की। कुछ यूजर्स ने उनके शो को अब तक का सबसे घटिया शो करार दिया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:39 PM
Madhuri Dixit Canada Tour: अपने ही शो में देर से पहुंची धक-धक गर्ल को लोगों ने कर दिया ट्रोल, सबसे घटिया शो होने का दिया टैग
माधुरी दीक्षित इस समय ‘यूएस फैन मीट ऐंड ग्रीट’ टूर पर हैं।

Madhuri Dixit Canada Tour: अपनी दिलकश मुस्कान और जबरदस्त डांस के लिए जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित को हाल में सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। वह इस समय ‘यूएस फैन मीट ऐंड ग्रीट’ टूर पर हैं। इस आयोजन के टोरंटो पड़ाव में माधुरी को फैन से भला बुरा सुनना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि धक-धक अपने टोरंटो शो में 3 घंटे देरी से पहुंचीं। इसके बाद से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। माधुरी से लोग इस कदर नाराज थे कि उनके शो को अब तक का सबसे घटिया शो करार दे दिया।

सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के कनाडा टूर के शो की एक वायरल क्लिप में एक टेक्स्ट ओवरले के साथ लिखा था, ‘अगर मैं आपको एक सलाह दे सकती हूं, तो वह यह है कि माधुरी दीक्षित के टूर में न जाएं… अपने पैसे बचाएं।’ कई दर्शकों ने दावा किया कि टिकट पर शाम 7:30 बजे का समय था, लेकिन माधुरी करीब 10 बजे स्टेज पर पहुंचीं। इस देरी से नाराज दर्शकों ने इवेंट को ‘अनऑर्गनाइज्ड’, ‘समय की बर्बादी’ और ‘सबसे खराब शो’ करार दिया। कई फैंस ने इस पोस्ट में गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता ये ऑर्गेनाइजर्स की गलती थी या माधुरी की, लेकिन इतना लेट शुरू होना ऑडियंस के समय की बर्बादी है।’ कुछ ने कानूनी एक्शन की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा- ‘सब लोग कंज्यूमर प्रोटेक्शन ओंटारियो को रिपोर्ट करें। ये ‘मिसरिप्रेजेंटेशन’ के तहत आता है, जो बिजनेस के लिए गैर कानूनी है।’

नेहा कक्कड़ भी हुई थीं ट्रोलिंग का शिकार

बता दें, इससे पहले सिंगर नेहा कक्कड़ भी इसी तरह की आलोचना झेल चुकी हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद नेहा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया था। उन्होंने इस पूरी घटना के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगी थी।

कुछ फैन ने किया माधुरी का समर्थन

एक तरफ लोग सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित को ट्रोल कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कुछ फैन उनके समर्थन में खड़े नजर आए। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने माधुरी का बचाव करते हुए प्रोडक्शन और कोटॉर्डिनेशन को जिम्मदार बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘माधुरी दीक्षित कमाल की हैं. रियल फैंस को उनके हर ग्लिम्प्स की वैल्यू पता है। अगर ऑर्गनाइजेशन सही नहीं हुई तो उसकी गलती माधुरी की नहीं। उनके साथ होना ही स्पेशल है।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें