Madhuri Dixit Canada Tour: अपनी दिलकश मुस्कान और जबरदस्त डांस के लिए जानी जाने वाली माधुरी दीक्षित को हाल में सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। वह इस समय ‘यूएस फैन मीट ऐंड ग्रीट’ टूर पर हैं। इस आयोजन के टोरंटो पड़ाव में माधुरी को फैन से भला बुरा सुनना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि धक-धक अपने टोरंटो शो में 3 घंटे देरी से पहुंचीं। इसके बाद से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। माधुरी से लोग इस कदर नाराज थे कि उनके शो को अब तक का सबसे घटिया शो करार दे दिया।
