Priyanka Chopra जब से ग्लोबल स्टार बनी हैं, तक से बॉलीवुड में उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए लोग तरस गए हैं। लेकिन उनके बॉलीवुड फैंस का इंतजार जल्द खत्म होगा, क्योंकि एसएस राजामौली के निर्देशन में एक फिल्म आ रही है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू भी नजर आएंगे। इस फिल्म को अभी तक नाम नहीं दिया गया था और इसे 'एसएसएमबी29' (SSMB29) के नाम से जाना जा रहा था। अब जानकारी मिली है कि एसएस राजामौली ने इसका टाइटिल फाइनल कर दिया है और इसके राइट्स भी खरीद लिए हैं।
