Dalmia Bharat Sugar Q2 Results: डालमिया भारत शुगर (Dalmia Bharat Sugar and Industries Ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56.3% घटकर ₹23.32 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹53.37 करोड़ का मुनाफा कमाया था। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 7.4% बढ़कर ₹988.7 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल ₹920.3 करोड़ था।
