Adani Enterprises Q2 results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़ पहुंच गया। इसकी वजह ₹3,583 करोड़ का एकमुश्त लाभ (one-time gain) रहा। यह एकमुश्त लाभ अदाणी विलमर के ऑफर फॉर सेल (OFS) से हुआ है।
