Get App

Adani Enterprises Q2 results: एकमुश्त लाभ से 84% बढ़ा प्रॉफिट, राइट्स इश्यू से जुटाएगी ₹25000 करोड़; शेयरों में गिरावट

Adani Enterprises Q2 results: अदाणी एंटरप्राइजेज का सितंबर तिमाही में मुनाफा 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़ पहुंच गया। इसकी वजह अदाणी विलमर के OFS से मिला एकमुश्त लाभ है। हालांकि, रेवेन्यू 6% घटा और शेयरों में गिरावट दिखी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:35 PM
Adani Enterprises Q2 results: एकमुश्त लाभ से 84% बढ़ा प्रॉफिट, राइट्स इश्यू से जुटाएगी ₹25000 करोड़; शेयरों में गिरावट
अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने ₹25,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है।

Adani Enterprises Q2 results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़ पहुंच गया। इसकी वजह ₹3,583 करोड़ का एकमुश्त लाभ (one-time gain) रहा। यह एकमुश्त लाभ अदाणी विलमर के ऑफर फॉर सेल (OFS) से हुआ है।

हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6% घटकर ₹21,249 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹22,608 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 23% घटकर ₹3,407 करोड़ रहा। मार्जिन भी 19.7% से घटकर 16% पर आ गया, यानी 370 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने ₹25,000 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है। यह फंड कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी।

कोल ट्रेडिंग डिविजन से दबाव

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका एडजस्टेड प्रॉफिट यानी एकमुश्त लाभ हटाने के बाद मुनाफा घटा है। इसका कारण कोल ट्रेडिंग बिजनेस में कमजोरी रही, जिसने रिन्यूएबल एनर्जी ऑपरेशंस की मजबूती को प्रभावित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें