Adani Ports Q2 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर ₹3,120 करोड़ हो गया। कंपनी ने बताया कि यह बढ़त दमदार सेल्स के चलते हुई है। अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर ₹9,167 करोड़ पर पहुंच गया।
कंपनी के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 27 प्रतिशत बढ़कर ₹5,550 करोड़ रहा। अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने इस दौरान 124 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया। यह पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का ऑल-इंडिया मार्केट शेयर 27.4 प्रतिशत से बढ़कर 28.1 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, कंटेनर मार्केट शेयर 44.4 प्रतिशत से बढ़कर 45.9 प्रतिशत हो गया।
मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन
अदाणी पोर्ट्स के घरेलू पोर्ट्स ने तिमाही में 72.9 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन दर्ज किया। अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स का रेवेन्यू भी अच्छा रहा। यह एक साल पहले ₹798 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹1,077 करोड़ हो गया। लॉजिस्टिक्स बिजनेस का रेवेन्यू ₹1,055 करोड़ रहा। इसे ट्रकिंग और इंटरनेशनल फ्रेट नेटवर्क सर्विसेज ने सपोर्ट किया। मरीन सेगमेंट का रेवेन्यू ₹641 करोड़ रहा, जो नए जहाजों के जुड़ने की वजह से बढ़ा।
पहली छमाही में मजबूत आंकड़े
FY26 की पहली छमाही में अदाणी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट ₹6,431 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 17 प्रतिशत ज्यादा है। EBITDA 20 प्रतिशत बढ़कर ₹11,046 करोड़ पहुंचा। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो ₹9,503 करोड़ रहा, जो EBITDA का करीब 86 प्रतिशत है। सितंबर 2025 के आखिर तक नेट डेट टू EBITDA अनुपात 1.8x था।
कंपनी ने बताया कि Fitch Ratings ने इस तिमाही में उसका आउटलुक ‘नेगेटिव’ से बदलकर ‘स्टेबल’ कर दिया और ‘BBB-’ रेटिंग बरकरार रखी। कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स और मरीन दोनों सेगमेंट में ग्रोथ जारी है और मुंद्रा समेत कई बड़े पोर्ट्स पर रिकॉर्ड कार्गो वॉल्यूम दर्ज किया गया।
अदाणी पोर्ट्स के वॉल-टाइम डायरेक्टर और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, 'हमारी सभी इकाइयों में लगातार मजबूत और लाभदायक ग्रोथ हो रही है। यह दिखाता है कि हमारा इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी मॉडल कितनी बड़ी सफलता बन चुका है।'
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में Q2 नतीजों के बाद तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही स्टॉक लाल निशान में चला गया। दोपहर करीब 1:20 बजे NSE पर अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़कर ₹1,466.3 पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन, 2.05 बजे तक यह 0.55% की गिरावट के साथ 1,436.80 रुपये पर आ गया। पिछले एक साल में इस शेयर ने 6.58% प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।