Gopichand Hinduja: भारतीय मूल के अरबपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद परमानंद हिंदुजा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह अपने पीछे पत्नी सुनीता, दो बेटे संजय और धीरज, और बेटी रीता को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की जानकारी ब्रिटिश सांसद रामी रेंजर ने मंगलवार को दी।
