Get App

गोपीचंद हिंदुजा का निधन: लगातार 7 साल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे, तेल से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में जमाई धाक

Gopichand Hinduja: भारतीय मूल के अरबपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का 85 साल की उम्र में निधन हुआ। वे लगातार सात साल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे और तेल से लेकर ऑटोमोबाइल तक विशाल कारोबार खड़ा किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 4:45 PM
गोपीचंद हिंदुजा का निधन: लगातार 7 साल ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति रहे, तेल से लेकर बैंकिंग सेक्टर तक में जमाई धाक
2023 में भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद गोपीचंद हिंदुजा ने हिंदुजा ग्रुप की कमान संभाली।

Gopichand Hinduja: भारतीय मूल के अरबपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद परमानंद हिंदुजा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह अपने पीछे पत्नी सुनीता, दो बेटे संजय और धीरज, और बेटी रीता को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की जानकारी ब्रिटिश सांसद रामी रेंजर ने मंगलवार को दी।

रामी रेंजर ने गोपीचंद हिंदुजा को 'बेहद विनम्र, उदार और वफादार दोस्त' बताते हुए कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है।

सात साल तक ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति

1940 में भारत में जन्मे गोपीचंद हिंदुजा लगातार सात साल तक ब्रिटेन के ‘Sunday Times Rich List’ में सबसे अमीर व्यक्ति के तौर पर शामिल रहे। उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से 1959 में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से ऑनरेरी डॉक्टरेट ऑफ लॉ और लंदन के रिचमंड कॉलेज से ऑनरेरी डॉक्टरेट ऑफ इकोनॉमिक्स की उपाधि दी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें