Get App

IndiGo Q2 results: इंडिगो का घाटा बढ़कर ₹2582 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में उछाल

IndiGo Q2 results: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो ने सितंबर तिमाही में ₹2,582 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल से ढाई गुना ज्यादा है। विदेशी मुद्रा नुकसान और बढ़ते खर्चों ने मुनाफे को दबाया। हालांकि रेवेन्यू 9.3% बढ़ा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 5:15 PM
IndiGo Q2 results: इंडिगो का घाटा बढ़कर ₹2582 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में उछाल
Indigo की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर मंगलवार को 1.15% गिरकर ₹5,630 पर बंद हुआ।

IndiGo Q2 results: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में ₹2,582 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹986.7 करोड़ के घाटे से ढाई गुना से भी ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि इस नुकसान में डॉलर में तय भविष्य की देनदारियों पर करेंसी मूवमेंट का बड़ा असर रहा।

अगर विदेशी मुद्रा के प्रभाव (Foreign Exchange Loss) को हटा दिया जाए, तो IndiGo ने ₹104 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹754 करोड़ का नेट लॉस हुआ था।

रेवेन्यू में 9.3% का उछाल

जुलाई-सितंबर तिमाही में IndiGo का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.3% बढ़कर ₹18,555.3 करोड़ पर पहुंच गया। यह बढ़त यात्रियों की संख्या में इजाफा और बेहतर यील्ड की वजह से रही। कुल आय 10.4% बढ़कर ₹19,599.5 करोड़ हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें