IndiGo Q2 results: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में ₹2,582 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹986.7 करोड़ के घाटे से ढाई गुना से भी ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि इस नुकसान में डॉलर में तय भविष्य की देनदारियों पर करेंसी मूवमेंट का बड़ा असर रहा।
