कौन हैं भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट? ₹4439 करोड़ की हेराफेरी से हिला दिया Blackrock को

Who is Bankim Brahmbhatt?: एक फर्जीवाड़े ने दिग्गज अमेरिकी इंवेस्टमेंट ब्लैकरॉक को हिला दिया है। यह मामला $50 करोड़ यानी करीब ₹4439 करोड़ का है। इस मामले का आरोप भारतीय मूल के एक शख्स बंकिम ब्रह्मभट्ट पर लगा है। जानिए यह पूरा मामला क्या है, फर्जीवाड़ा का काम कैसे हुआ, बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन हैं और अभी वह कहां हैं?

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:41 AM
Story continues below Advertisement
बंकिम ब्रह्मभट्ट वैश्विक टेलीकॉम-सर्विसेज सेक्टर की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम (Broadband Telecom) और ब्रिजवॉइस (Bridgevoice) के मालिक हैं।

Who is Bankim Brahmbhatt?: भारतीय मूल के बंकिम ब्रह्मभट्ट ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया है कि अमेरिका की मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) की प्राइवेट-क्रेडिट इंवेस्टमेंट इकाई और बाकी लेंडर्स को अपने पैसे निकालने में दिक्कत हो रही है। यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है क्योंकि इन्हें $50 करोड़ (₹4439 करोड़) से अधिक पैसे निकालने में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक लेंडर्स का आरोप है कि बंकिम ने उन अकाउंट्स रिसीवेबल में हेराफेरी की, जिनका इस्तेमाल लोन कोलैटरल के रूप में किया गया। वहीं दूसरी तरफ बंकिम ब्रह्मभट्ट ने इन आरोपों से इनकार किया है।

कौन हैं Bankim Brahmbhatt?

बंकिम ब्रह्मभट्ट वैश्विक टेलीकॉम-सर्विसेज सेक्टर की ब्रॉडबैंड टेलीकॉम (Broadband Telecom) और ब्रिजवॉइस (Bridgevoice) के मालिक हैं। ये दोनों कंपनियां बंकई ग्रुप (Bankai Group) से जुड़ी हैं जिसके प्रेसिडेंट और सीईओ बंकिम हैं। बंकई ग्रुप के X (पूर्व नाम Twitter) हैंडल के बॉयो के मुताबिक यह दुनियाभर के टेलीकॉम ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इनका काम अमेरिका के न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी से चल रहा था।


क्या हैं बंकिंग ब्रह्मभट्ट पर आरोप?

लेंडर्स के मुताबिक बंकिम ने कैरिऑक्स कैपिटल (Carriox Capital) और बीबी कैपिटल एसपीवी (BB Capital SPV) जैसे फाइनेंसिंग वेईकल्स का एक नेटवर्क बनाया। इसने ब्लैकरॉक के एचपीएस इंवेस्टमेंट पार्टनर्स के प्राइवेट-क्रेडिट इंवेस्टर्स से करोड़ों डॉलर उधार लिए। दिग्गज प्राइवेट-क्रेडिट एचपीएस इंवेस्टमेंट पार्टनर्स को हाल ही में ब्लैकरॉक ने खरीदा था। लेंडर्स का आरोप है कि बंकिम ने ग्राहकों के इनवॉइस यानी बिल में हेराफेरी की और उन फेक रिसीवेबल्स को $50 करोड़ से अधिक का लोन हासिल करने के लिए कोलेटरल के तौर पर इस्तेमाल किया। लेंडर्स का दावा है कि बंकिम ने अपनी संपत्तियां भारत और मॉरीशस में ट्रांसफर कर दीं, और अपनी कंपनियों और खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जी डाली है।

लेंडर्स के मुताबिक जांच में सामने आया ह कि पिछले दो साल में जो भी कस्टमर ई-में दिए गए, वे सभी फर्जी थे और वर्ष 2018 से फर्जी कस्टमर कॉन्ट्रैक्ट्स बनाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेंडर्स के वकीलों ने आरोप लगाया है कि बंकिम ने सिर्फ बैंलेस शीट पर ही एसेट्स दिखाया जोकि वास्तव में थी ही नहीं। बता दें कि बंकिम की टेलीकॉम कंपनियों ने बैंकरप्सी की अर्जी दायर की। पिछले हफ्ते Carriox Capital II और BB Capital SPV ने भी बैंकरप्सी की अर्जी दायर की और खुद बंकिम ने भी 12 अगस्त को अपने आप को बैंकरप्सी घोषित करने के लिए अर्जी दी।

अभी कहां हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट और कैसे खुला मामला?

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ब्रह्मभट्ट अभी भारत में हैं। एचपीएस के साथ काम करने वाला एक एंप्लॉयी जब न्यूयॉर्क में स्थित ऑफिस पहुंचा तो यह बंद मिला। अभी भी यह बंद ही है और पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने वहां हाल ही में किसी को आते-जाते नहीं देखा। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक पड़ोस में ही स्थित बंकिम के घर पर दो बीएमडब्ल्यू, एक पोर्शे, एक टेस्ला और एक ऑडी जैसी लग्जरी कार खड़ी हैं जिस पर धूल पड़ी हुई हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।