M&M Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने मंगलवार, 4 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे का ऐलान किया। कंपनी का प्रदर्शन ज्यादातर पैमानों पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। M&M पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के साथ ट्रैक्टर बनाती और बेचती है।
