Get App

M&M Q2 Results: उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, 18% बढ़कर ₹4521 करोड़ हुआ मुनाफा; शेयरों में दिखी तेजी

M&M Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा का Q2 FY26 मुनाफा 18% बढ़कर ₹4,521 करोड़ हुआ। कंपनी ने ज्यादातर सेगमेंट अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया। ऑटो और फार्म सेगमेंट दोनों में मार्केट शेयर बढ़ा। स्टॉक में भी तेजी दिखी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:56 PM
M&M Q2 Results: उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, 18% बढ़कर ₹4521 करोड़ हुआ मुनाफा; शेयरों में दिखी तेजी
ऑटो और फार्म बिजनेस दोनों में M&M का मार्केट शेयर और मुनाफा बढ़ा है।

M&M Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने मंगलवार, 4 नवंबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे का ऐलान किया। कंपनी का प्रदर्शन ज्यादातर पैमानों पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। M&M पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के साथ ट्रैक्टर बनाती और बेचती है।

रेवेन्यू और मुनाफा बढ़ा

M&M का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.3% बढ़कर ₹33,422 करोड़ हो गया। हालांकि यह CNBC-TV18 के ₹34,294 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहा। तिमाही का शुद्ध लाभ ₹4,521 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹4,044 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा।

EBITDA और मार्जिन में सुधार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें