Get App

Zubeen Garg Death Case: 'ये हादसा नहीं हत्या है... जल्द चार्जशीट होगी दाखिल', जुबीन गर्ग की मौत मामले पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

Zubeen Garg Death Case: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं अब ज़ुबीन गर्ग की मौत को हादसा नहीं मानता। हमें 17 दिसंबर से पहले उनकी हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल करनी है। मैंने टीम को 8 दिसंबर तक चार्जशीट तैयार करने का लक्ष्य दिया है। हम पूरी तरह तैयार हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:24 PM
Zubeen Garg Death Case: 'ये हादसा नहीं हत्या है... जल्द चार्जशीट होगी दाखिल', जुबीन गर्ग की मौत मामले पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को हुई थी और यह सिर्फ एक हादसा नहीं लगती। उन्होंने इशारा किया कि यह मामला हत्या का हो सकता है। पहले यह कहा जा रहा था कि ज़ुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय हुई थी। वह वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे, जहां उन्हें कल्चरल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। यह कार्यक्रम 20 और 21 सितंबर को हुआ था।

जानकारी के अनुसार, ज़ुबीन गर्ग अपनी मौत से पहले असम एसोसिएशन सिंगापुर के कुछ सदस्यों के साथ एक यॉट पर गए थे। तैरते समय वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब असम सरकार और अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि असली वजह सामने आ सके।

हिमंत बिस्वा सरमा ने दी ये बड़ी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं अब ज़ुबीन गर्ग की मौत को हादसा नहीं मानता। हमें 17 दिसंबर से पहले उनकी हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल करनी है। मैंने टीम को 8 दिसंबर तक चार्जशीट तैयार करने का लक्ष्य दिया है। हम पूरी तरह तैयार हैं।” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अगर किसी घटना का संबंध विदेश से हो, तो चार्जशीट दाखिल करने से पहले गृह मंत्रालय (MHA) की मंज़ूरी जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “मैंने कल गृह मंत्री अमित शाह को भी इस बारे में बताया, ताकि मंज़ूरी जल्दी मिल सके। अगले कुछ दिनों में SIT इस मामले में गृह मंत्रालय को पत्र भेजेगी। मंज़ूरी मिलते ही हम 8, 9 या 10 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल कर देंगे।” उन्होंने साफ कहा कि सरकार इस केस में तेज़ी से काम कर रही है और सच सामने लाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें