असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को हुई थी और यह सिर्फ एक हादसा नहीं लगती। उन्होंने इशारा किया कि यह मामला हत्या का हो सकता है। पहले यह कहा जा रहा था कि ज़ुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय हुई थी। वह वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे, जहां उन्हें कल्चरल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। यह कार्यक्रम 20 और 21 सितंबर को हुआ था।
