महाराष्ट्र में होने जा रहे लोकल बॉडी इलेक्शन यानी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव 2 दिसंबर को कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। वोटों की गिनती अगले दिन यानी 3 दिसंबर को होगी। मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाघमारे ने बताया कि फिलहाल 29 नगर निगमों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव की तारीखें तय नहीं की गई हैं। इनका शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।
