White House: भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड टॉक को लेकर एक पॉजिटिव अपडेट सामने आया है। व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर 'बहुत पॉजिटिव हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत नियमित रूप से होती रहती है।' व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'बहुत सम्मान' रखते हैं और उनकी व्यापार टीम भारत के साथ महत्वपूर्ण व्यापार मुद्दों पर 'महत्वपूर्ण चर्चाओं' में जुटी हुई है।
