RailTel Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) को 32 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला। कंपनी ने शनिवार 1 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि उसे राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन से ₹32.43 करोड़ (टैक्स सहित) का एक नया ऑर्डर मिला है।
