Get App

Stocks in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹32 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

RailTel Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) को 32 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला। कंपनी ने शनिवार 1 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि उसे राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन से ₹32.43 करोड़ (टैक्स सहित) का एक नया ऑर्डर मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 11:13 PM
Stocks in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹32 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
Stocks in Focus: रेलेटल कॉरपोरेशन का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 4.7% बढ़कर ₹76 करोड़ रहा

RailTel Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India Ltd) को 32 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला। कंपनी ने शनिवार 1 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि उसे राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन से ₹32.43 करोड़ (टैक्स सहित) का एक नया ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट्स आधार एनरोलमेंट और अपडेटेशन सेवाएं (Aadhaar enrolment & updation services) को मुहैया कराने से जुड़ा हुआ है। यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था की ओर से जारी किया गया है और इसकी आधिकारिक स्वीकृति 31 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे मिली।

रेलटेक के मुताबिक, लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस में दिए गए शर्तों के मुताबिक यह परियोजना 30 अक्टूबर 2030 तक पूरी की जानी है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस ऑर्डर में कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर समूह की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं है, और यह किसी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की कैटेगरी में नहीं आता है। इस खबर के चलते सोमवार (3 नवंबर) को RailTel के शेयरों में हलचल देखी जा सकती है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें