Get App

Stocks to Watch: अगले हफ्ते इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन, जानिए डिटेल

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस हफ्ते लगभग 0.3% टूटे, जिससे उनकी चार हफ्तों की लगातार तेजी पर ब्रेक लग गया। इस गिरावट के पीछे मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेत मुख्य वजह रहे हैं। अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते पर है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 9:51 PM
Stocks to Watch: अगले हफ्ते इन 10 शेयरों पर रहेगी नजर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन, जानिए डिटेल
Stocks to Watch: टाटा केमिकल्स का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 77 करोड़ रहा

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस हफ्ते लगभग 0.3% टूटे, जिससे उनकी चार हफ्तों की लगातार तेजी पर ब्रेक लग गया। इस गिरावट के पीछे मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेत मुख्य वजह रहे हैं। अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते पर है। आने वाले हफ्ते में निवेशकों की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर रहेगी, जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर जेके सीमेंट और टाटा केमिकल्स तक शामिल हैं।

1. Hindustan Unilever Ltd (HUL)

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी को हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से ₹1,986.25 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने जारी किया है। निवेशक अब कंपनी की प्रतिक्रिया और इस पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।

2. TVS Motor Company

टीवीएस मोटर ने अक्टूबर 2025 में 5.43 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि (4.89 लाख यूनिट्स) की तुलना में 11% की सालाना ग्रोथ को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें