Stock in Focus: Q2 में मुनाफा डबल तो शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर, आई 15% की तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Stock in Focus: इस कंपनी के शेयरों ने आज निवेशकों के पोर्टफोलियो को जबरदस्त मजबूती दी। यह मार्च 2020 यानी कोरोना महामारी के बाद से सबसे तेज स्पीड से उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के धमाकेदारी कारोबारी नतीजे पर आई। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने Navin Fluorine ने खरीदारी की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹5,900 फिक्स कर दिया है।

Navin Fluorine Share Price: स्पेशल्टी केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन के शेयर आज धमाकेदार तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा ढाई गुना से अधिक बढ़ा था। धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर निवेशक इसके शेयरों की खरीदारी के लिए टूट पड़े और इसने रॉकेट की स्पीड पकड़ ली। निवेशकों के जोश पर यह 15% से अधिक उछल पड़ा जोकि मार्च 2020 के बाद से इंट्रा-डे में इसकी सबसे बड़ी तेजी है। फिलहाल बीएसई पर यह 14.34% की बढ़त के साथ ₹5689.60 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह 15.51% के उछाल के साथ ₹5747.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 31 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 3183.20 पर था। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 29 एनालिस्ट्स में से 20 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो चार ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है।

कैसी रही Navin Fluorine के लिए सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2026 में नवीन फ्लोरीन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 152.2% बढ़कर ₹148.4 करोड़ और रेवेन्यू 46.3% उछलकर ₹758.4 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक बढ़ गया और ऑपरेटिंग मार्जिन 12 पर्सेंटेज प्वाइंट्स 20.8% से 32.4% पर पहुंच गया। हाई परफॉरमेंस प्रोडक्ट्स (HPP) बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 38% बढ़कर ₹404 करोड़ पर पहुंचा जबकि स्पेशल्टी बिजनेस 35% उछलकर ₹219 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का सीडीएमओ बिजनेस भी सालाना आधार पर लगभग डबल होकर ₹134 करोड़ पर पहुंच गया।


कंपनी ने अर्निंग्स कॉल में कहा कि वित्त वर्ष 2026 में इसे मार्जिन के करीब 30% पर बने रहने की उम्मीद है और अगले वित्त वर्ष 2027 में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है। कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही कंपनी के लिए बेहतर रहेगी और सीडीएमओ बिजनेस का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2027 में $10 करोड़ तक पहुंच सकता है।

कैसा है ब्रोकरेजेज का रुझान?

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने नवीन फ्लोरीन ने खरीदारी की रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹5,900 फिक्स कर दिया है। यूबीएस का मानना है कि नवीन फ्लोरीन का फोकस लेट-स्टेज मॉलिक्यूल और कई कंपनियों के साथ चल रही वैलिडेशन प्रोसेस पर है जिससे मीडियम-टर्म में सीडीएमओ बिजनेस की स्थायी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ₹6,635 के टारगेट प्राइस के साथ नवीन फ्लोरीन को खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज ने नवीन फ्लोरीन के वित्त वर्ष 2026 के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान को 13% और वित्त वर्ष 2027 के ऑपरेटिंग प्रॉफिट के अनुमान को 14% बढ़ा दिया है। जेफरीज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इसका ईपीएस सालाना 44% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

IPO के लिए रिकॉर्ड अक्टूबर,इन दो कंपनियों के दम पर सिर्फ एक महीने में आए ₹46000 करोड़ के इश्यू  

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।