Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- 21 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,681 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 11वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 3,578 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.14 फीसदी चढ़कर 6,305.60 अंक पर बंद हुआ

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 22 जुलाई को मजबूत शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 94.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 25,183.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उधर कल बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्सों में दो दिन की गिरावट थम गई और 21 जुलाई को निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ। कल के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में ऑटो, रियल्टी, मेटल और प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी।

शुरुआत में निफ्टी 23 जून के बाद पहली बार 24,900 से नीचे फिसल गया। हालांकि, बाद में इसमें अच्छी रिकवरी आई और दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 82,200.34 पर तथा निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


बजाज फाइनेंस के MD & CEO का इस्तीफा

बजाज फाइनेंस के MD & CEO अनूप साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है। राजीव जैन को Vice-Chairman और MD पद की जिम्मेदारी दी गई है। अनूप साहा इंडसइंड बैंक के MD & CEO पद की रेस में हैं।

भारतीय बाजारों के लिए बेहतर संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज बेहतर संकेत दिख रहे हैं। FIIs ने शॉर्ट कवरिंग के पहले संकेत दिए हैं। गिफ्ट निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया और US फ्यूचर्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे, लेकिन S&P 500 नई ऊंचाई पर बंद हुआ था।

जेन स्ट्रीट को मिली ट्रेडिंग की इजाजत

अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को राहत मिली है। 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दे दी है। लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज को नजर रखने को कहा गया है।

DAMAS JEWELLERY को खरीदेगी टाइटन

टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए करार किया है। यह सौदा करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है।

हैवेल्स के कमजोर Q1 नतीजे

पहली तिमाही में हैवेल्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। मुनाफा करीब 14 फीसदी घटा है। आय और EBITDA में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन पर 3 परसेंट से ज्यादा की मार पड़ी है। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल और LLOYD कंज्यूमर बिजनेस के साथ सुस्त SUMMER SEASON के चलते आय पर असर पड़ा है।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,187 के स्तर पर नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार

एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.14 फीसदी चढ़कर 6,305.60 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.38 फीसदी बढ़कर 20,974.18 अंक पर पहुंच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.04 फीसदी गिरकर 44,323.07 अंक पर आ गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.35 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग भी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.68 फीसदी की कमजोरी है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 3,558.69 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today : बाजार के छोटे दायरे में घूमते रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24900 पर सपोर्ट

FII और DII फंड फ्लो

21 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,681 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 11वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 3,578 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।