Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- शुक्रवार को 3,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जाने के साथ ही सोने में तेजी आई। अमेरिकी सरकार लगातार आर्थिक विकास संबंधी चिंताओं के कारण शटडाउन को टालने में कामयाब रही है। दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक द्वारा राहत पैकेज के ऐलान की बदौलत तेल की कीमतों में दूसरे दिन भी तेजी रही

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते ट्रेड वॉर ने मंदी की आशंकाओं को हवा दी है। इसके चलते बाजार में जोखिम उठाने की इच्छा को कम होती दिखी है

Market overview : गिफ्ट निफ्टी से 17 मार्च को भारतीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते हुए 22,570 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों से अच्छे संकेत मिलने के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 22,400 से नीचे फिसल गया था। सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

डॉलर में गिरावट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चितता भरी टैरिफ नीतियों और नरम मैक्रोइकॉनोमिक डेटा के दबाव के चलते अमेरिकी डॉलर सोमवार को अपने अहम समकक्ष करेंसियों के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। शुक्रवार को जर्मन पार्टियों द्वारा एक राजकोषीय समझौते पर सहमति जताए जाने के बाद यूरो पांच महीने के शिखर के करीब पहुंच गया। इस समझौत से रक्षा खर्च को बढ़ा सकता है और यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास के गति मिल सकती है। यूरो, येन और चार अन्य मुद्राओ के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 103.71 पर दिख रहा है।


एशियाई बाजार: निक्केई और कोस्पी में 1-1% की बढ़त

वॉल स्ट्रीट की बढ़त और बीजिंग द्वारा उपभोग बढ़ाने के लिए और कदम उठाने के वादे के बाद एशियाई शेयरों में तेजी आई। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट द्वारा बाजार की हालिया गिरावट को हेल्दी बताकर खारिज किए जाने के कारण अमेरिकी इक्विटी वायदा में गिरावट आई।

गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत

GIFT निफ्टी के रुझान भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। इसमें 44 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। निफ्टी वायदा 22,587.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market LIVE Updates: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे मजबूत शुरुआत के संकेत, अमेरिकी और एशियाई बाजारों में बढ़त

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते ट्रेड वॉर ने मंदी की आशंकाओं को हवा दी है। इसके चलते बाजार में जोखिम उठाने की इच्छा को कम होती दिखी है। इस उथल-पुथल भरे सप्ताह के अंत में निवेशकों द्वारा हुई बॉरेगन बॉइंग के चलते शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल आया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 674.62 अंक या 1.65 फीसदी बढ़कर 41,488.19 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 117.42 अंक या 2.13 फीसदी बढ़कर 5,638.94 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 451.07 अंक या 2.61 फीसदी बढ़कर 17,754.09 पर बंद हुआ।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 13 मार्च को 793 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने उसी दिन 1723 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 17, 2025 9:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।