Closing Bell: Sensex 330 अंक ऊपर हुआ बंद, Nifty 22500 के पार, मेटल, फॉर्मा और ऑटो शेयर चमके - live stock market today march 17 updates bse nse sensex nifty latest news trump tarrif quality power electrical equipments dr reddys laboratories tata motors voltas tejas networks share price | Moneycontrol Hindi
Get App

लाइव ब्लॉग

MARCH 17, 2025/ 3:48 PM

Closing Bell: Sensex 330 अंक ऊपर हुआ बंद, Nifty 22500 के पार, मेटल, फॉर्मा और ऑटो शेयर चमके

Closing Bell: सेक्टोरल इंडेक्सों में ऑटो, बैंक, मेटल, पावर, फार्मा में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि रियल्टी, मीडिया में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स में सपाट चाल दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे

Story continues below Advertisement

Closing Bell:  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।निफ्टी 112 प्वाइंट चढ़कर 22,509 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 341 प्वाइंट चढ़कर 74,170 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी नजर आई।

 

DAM कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट्स की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बदलकर 'खरीदें' कर दिया है, तथा लक्ष्य मूल्य 555 रुपये (पिछले टारगेट से 14% ज्यादा) रखा है
MARCH 17, 2025 3:42 PM IST

MARKETS AT CLOSE : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही तेजी

आज 17 मार्च को बाजार में तेजी देखने को मिली है। फार्मा, ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 112 प्वाइंट चढ़कर 22,509 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स  341 प्वाइंट चढ़कर 74,170 पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारीदेखने के मिली है। रियल्टी, FMCG, तेल-गैस शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 294 प्वाइंट चढ़कर 48,354 पर बंद हुआ है। मिडकैप 337 प्वाइंट चढ़कर 48,462 पर बंद हुआ है।

MARCH 17, 2025 3:08 PM IST

Sensex Today : देश का व्यापार घाटा 14.05 अरब अमेरिकी डॉलर रहा

देश का व्यापार घाटा 14.05 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 19.51 अमेरिकी डॉलर था। निर्यात 11% घटकर 36.91 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा रहै, जबकि पिछले साल यह 41.41 बिलियन अमरीकी डॉलर था। आयात 16% घटकर 50.96 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जबकि पिछले साल यह 60.92 बिलियन अमरीकी डॉलर था।

MARCH 17, 2025 3:05 PM IST

Brokerage Call : कैंटर ने अडानी ग्रीन पर ‘ओवरवेट’ कॉल जारी रखी, लक्ष्य 1,222 रुपये

कैंटर ने अडानी ग्रीन पर ‘ओवरवेट’ कॉल जारी रखते हुए इसके लिए लक्ष्य 1,222 रुपये दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसका पावर पोर्टफोलियो कुल 11.6 गीगावाट है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बनाता है। सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर है। ये कंपनी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है।

MARCH 17, 2025 2:57 PM IST

Stock Market LIVE Updates : इंटरनेशनल कन्वेयर्स ने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज और ला ओपाला आरजी में इक्विटी शेयर खरीदे

इंटरनेशनल कन्वेयर्स ने निवेश के उद्देश्य से सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज में 2.95 करोड़ रुपये मूल्य के 27,228 इक्विटी शेयर और ला ओपाला आरजी में 2.65 करोड़ रुपये मूल्य के 1,29,685 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।

MARCH 17, 2025 2:55 PM IST

Stock Market LIVE Updates : केसॉल्व्स इंडिया की बोर्ड बैठक 19 मार्च को

केसॉल्व्स इंडिया की बोर्ड बैठक 19 मार्च को होगी जिसमें तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की जाएगी। लाभांश घोषित होने पर रिकॉर्ड तिथि 25 मार्च होगी।

MARCH 17, 2025 2:53 PM IST

Stock Market LIVE Updates : गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने अंतरिम लाभांश की घोषणा की

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश स्वीकृत और घोषित किया है। इस अंतरिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।

MARCH 17, 2025 2:52 PM IST

Stock Market LIVE Updates : सनोती प्रॉपर्टीज मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी पतंजलि आयुर्वेद को बेचेगी

अदार पूनावाला के स्वामित्व वाली सनोती प्रॉपर्टीज ने अपनी बीमा सहायक कंपनी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और डीएस ग्रुप को 4,500 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि फूड्स के प्रमोटरों में से एक है।

MARCH 17, 2025 2:29 PM IST

Sensex Today : ज़ोटा हेल्थ केयर ने दवाइंडिया नेटवर्क का विस्तार 1,530 स्टोरों तक किया

ज़ोटा हेल्थ केयर ने अपने दवाइंडिया नेटवर्क के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है। 17 मार्च, 2025 तक कंपनी के परिचालन स्टोरों की कुल संख्या बढ़कर 1,530 हो जाएगी, जिसमें 805 कंपनी द्वारा खुद संचालित (COCO) स्टोर शामिल हैं।

MARCH 17, 2025 2:17 PM IST

Stock Market LIVE : बैंक निफ्टी का प्रदर्शन हो सकता है बेहतर, आगे घट सकती नए IPO की संख्या एन जयकुमार

Prime Securities के एन जयकुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। सरकार का खर्च पिछले 1-2 महीनें में बढ़ा है तो कंज्मप्शन में थोड़ी तेजी दिख सकती है। एक से डेढ़ साल में डॉलर इंडेक्स घटकर 90 तक आ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कई कारणों से बाजार का वॉल्यूम गिरा है। नए IPO घटने से कैपिटल मार्केट कंपनी पर असर संभव है। आगे नए IPO की संख्या घट सकती है।

MARCH 17, 2025 2:16 PM IST

Market trend: 2-4 हफ्ते में लौट सकती है FIIs की खरीदारी - Prime Securities के एन जयकुमार

एन जयकुमार की राय है कि अगले 2-4 हफ्ते में FIIs की खरीदारी लौट सकती है। टेक्नोलॉजी स्पेस में AI के चलते बड़ा बदलाव आ सकता है। AI के चलते बड़ा जॉबलॉस हो सकता है। फार्मा का वेटेज और बढ़ सकता है। आगे बैंकिंग, IT और फार्मा में एक्शन बढ़ सकता है। आगे सरकारी खर्च बढ़ने का असर दिखेगा पहली तिमाही के आसपास कंजम्प्शन में बढ़ोतरी दिख सकती है। इसके चलते FMCG शेयरों में रिलीफ रैली संभव है। लेकिन ज्यादा तेजी नहीं आएगी। उन्होंने आगे कहा कि FMCG का वैल्युएशन कम, लेकिन ग्रोथ के हिसाब से वैल्युएशन वाजिब नहीं हुआ है।

MARCH 17, 2025 1:52 PM IST

Stock Market LIVE Updates : ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने आवासीय परियोजनाएं लॉन्च की

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने देवनहल्ली में ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स में अपनी आवासीय परियोजना - एबोनी लॉन्च की है, जिसकी रेवेन्यू संभावना 380 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी ने एक और आवासीय परियोजना - येलहंका में ब्रिगेड इटरनियालॉन्च की है जिसकी रेवेन्यू संभावना 2,700 करोड़ रुपये से अधिक है।

MARCH 17, 2025 1:37 PM IST

Sensex Today : एरिक्सन, वोल्वो ग्रुप और एयरटेल ने रिसर्च सहयोग की घोषणा की

भारत में इंडस्ट्री 4.0 और इंडस्ट्री 5.0 को अपनाने में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एरिक्सन (NASDAQ: ERIC), वोल्वो समूह और भारती एयरटेल ने आज मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में एक्सटेंडेड (XR), डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी और एआई की क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए अपनी शोध साझेदारी की घोषणा की।

MARCH 17, 2025 1:23 PM IST

Stock Market LIVE : कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रौनक

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। MCX करीब 4 परसेंट भागा है। CAMS, और एंजेल वन में भी 1 परसेंट की मजबूती है। RBI के बयान के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा-बैंक की फाइनेंशियल स्थिति संतोषजनक है। कैपिटल को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।

MARCH 17, 2025 1:21 PM IST

Stock Market LIVE : फार्मा शेयरों की सेहत बेहतर

फार्मा सेक्टर की सेहत बेहतर दिख ही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब डेड़ परसेंट मजबूत है। डॉ रेड्डीज, CIPLA, सन फार्मा 2-3 परसेंट चढ़े हैं। वहीं USFDA से क्लीन चिट मिलने से जायडस लाइफ और एल्केम लैब्स भी 2 से ढ़ाई पसेंट ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

MARCH 17, 2025 1:20 PM IST

Stock Market LIVE : ऑटो शेयरों में रौनक, M&M ने पकड़ी रफ्तार

ऑटो शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। M&M और टाटा मोटर्स में 1 से 2 परसेंट की तेजी है। वहीं अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने के एलान से मारुति का शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

MARCH 17, 2025 1:14 PM IST

Stock Market LIVE : NBFC शेयरों में अच्छी खरीदारी

फाइनेंशियल सेक्टर में आज अच्छी रौनक नजर आ रही है। सोने में तेजी के चलते मुथूट फाइनेंस करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस भी 2 से 3 परसेंट मजबूत नजर आ रहे हैं।

MARCH 17, 2025 1:13 PM IST

Stock Market LIVE Updates : ऊपरी स्तरों से थोड़ा हल्का हुआ बाजार, लेकिन खरीदारी का मूड कायम

ऊपरी स्तरों से बाजार थोड़ा हल्का हुआ है। लेकिन खरीदारी का मूड कायम है। चौथाई परसेंट की तेजी के साथ निफ्टी 22450 के करीब दिख रहा है। बैंक निफ्टी में भी 300 अंकों की रफ्तार देखने को मिली है। मिडकैप और स्मॉलकैप आधा परसेंट भागे हैं।

MARCH 17, 2025 12:57 PM IST

Brokerage Call : गोल्डमैन सैक्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर ‘sell’ की रेटिंग रखी बरकरार , लक्ष्य 10500 रुपये

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज अगले साल से मोबाइल और ईएमएस सेगमेंट में वैल्यू एडिशन बढ़ाएगी। ब्रोकरेज ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर ‘sell’ की रेटिंग बरकरार रखते हुए 10500 रुपये का लक्ष्य दिया है।

MARCH 17, 2025 12:52 PM IST

Stock Market LIVE Updates : वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को पेमेंट बैंकों की बैठक बुलाई -सूत्र

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को पेमेंट बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौर पर लाइसेंस देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। 2015 के बाद किसी को भी स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस नहीं मिला है।

MARCH 17, 2025 12:48 PM IST

Feb WPI : फरवरी में थोक महंगाई जनवरी के 2.31% से बढ़कर 2.38% पर रही

फरवरी महीने में देश में थोक महंगाई दर जनवरी के 2.31% से बढ़कर 2.38% पर रही है। फरवरी खाद्य WPI जनवरी के 7.47% से घटकर 5.94% पर रही है। वहीं, फ्यूल &पावर WPI -2.78% से बढ़कर -0.71%  पर, FG. प्रोडक्ट WPI 2.51% से बढ़कर 2.86% पर, प्राइमरी आर्टिकल WPI 4.69% से घटकर 2.81% पर, आलू की होलसेल महंगाई 74.28% से घटकर 27.54% पर, प्याज की थोक महंगाई 28.33% से बढ़कर 48.05% पर, डे, मांस, मछली की WPI 3.56% से घटकर 1.48% पर और  सब्जियों की महंगाई 8.35% से घटकर -5.80%(MoM) पर  रही है। फरवरी में कोर WPI 0.9% से बढ़कर 1.3% (MoM) पर रही है।

MARCH 17, 2025 12:32 PM IST

Stock Market LIVE Updates : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 साल बाद फिर हो सकती है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 10 साल बाद फिर फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर चर्चा शुरू हो सकती है। भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन और PM मोदी के बीच आज चर्चा हो सकती है। न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन 5 दिन के भारत दौरै पर हैं। PM मोदी आज क्रिस्टोफर लक्सन की मुलाकात होनी है। FTA के तहत भारत पर टैरिफ घटाने पर दबाव संभव है। भारत के प्रोडक्ट पर न्यूजीलैंड में औसत 2.3 फीसदी टैरिफ लगता है। वहीं, न्यूजीलैंड के प्रोडक्ट पर भारत में करीब 18 फीसदी टैरिफ लगता है। न्यूजीलैंड डेयरी, मीट और वाइन प्रोडक्ट पर टैरिफ घटाने की मांग कर सकता है। वही, भारत IT और सर्विस सेक्टर के लिए ज्यादा एक्सेस की मांग करेगा।

MARCH 17, 2025 12:09 PM IST

Sensex Today : कॉस्मो स्पेशियलिटी केमिकल्स ने COSEAL-601 हीट सील कोटिंग समाधान लॉन्च किया

कॉस्मो फर्स्ट की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कॉस्मो स्पेशियलिटी केमिकल्स ने अपने खास COSEAL-601 हीट सील कोटिंग समाधान के लॉन्च की घोषणा की है।

MARCH 17, 2025 12:01 PM IST

Sensex Today : गोल्डमैन सैक्स को केबल और वायर सेक्टर के बढ़ते आकर्षण के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा की आशंका

ब्रोकरेज ने पॉलीकैब को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और इसके लक्ष्य मूल्य को 6,510 रुपये प्रति शेयर से कम करके 5,005 रुपये कर दिया है, जबकि केईआई इंडस्ट्रीज अभी भी 'न्यूट्रल' पर है लेकिन लक्ष्य मूल्य को घटाकर 3,130 रुपये कर दिया गया है।

MARCH 17, 2025 11:54 AM IST

Sensex Today : प्रमोटर समूह द्वारा 294 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में 6% की तेजी

स्पाइसजेट के CEO अजय सिंह कंपनी के 3.15 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इससे स्पाइस हेल्थकेयर को वारंट के कन्वर्जन के जरिए इक्विटी शेयरों के आवंटन को आंशिक रूप से फंड करने में मदद मिलेगी।

MARCH 17, 2025 11:45 AM IST

Sensex Today : पाम ऑयल की मांग हुई कमजोर, सबसे बड़े खरीदार भारत का खरीद स्तर गिरा

पाम ऑयल की मांग कमजोर हुई है। इसके सबसे बड़े खरीदार भारत का खरीद स्तर गिरा है। भारत में पाम ऑयल आयात से जुड़ी बड़ी लिस्टेड कंपनियों में अडानी विल्मर, कारगिल इंडिया, बुंगे इंडिया, मैरिको और के.एस. ऑयल्स शामिल हैं। तुलनात्मक रूप से सस्ती कीमतों के कारण भारत में पाम की तुलना में सोयाबीन तेल अधिक आयात होने की उम्मीद है।

MARCH 17, 2025 11:27 AM IST

Stock under focus: अजमेरा रियल्टी

अजमेरा रियल्टी 3.20 अरब रुपये के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के साथ मुंबई प्रोजेक्ट का रिडेवलपमेंट करेगी।

MARCH 17, 2025 11:02 AM IST

Stock Market LIVE Updates : जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को 4,262.78 करोड़ रुपये की परियोजना मिली

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 4,262.78 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट के लिए चयनित बोलीदाता के रूप में उभरी है। इस परियोजना में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण शामिल है।

MARCH 17, 2025 10:55 AM IST

Stock Market LIVE Updates : महाराष्ट्र सीमलेस को 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को तेल एवं गैस क्षेत्र के लिए सीमलेस पाइप की आपूर्ति के लिए 298 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

MARCH 17, 2025 10:49 AM IST

Stock Market LIVE Updates : भेल ने वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस को 231.78 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने वेलस्पन स्पेशियलिटी सॉल्यूशंस को 231.78 करोड़ रुपये का खरीद कॉन्ट्रैक्ट दिया है। कॉन्ट्रैक्ट के अगले 13 महीनों (अप्रैल 2026 तक) में पूरे होने होने की उम्मीद है। इससे पहले, 4 मार्च को, BHEL (त्रिची) ने सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स की एक सीरीज के लिए 4,050 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब की आपूर्ति के लिए वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस को L1 बोलीदाता के रूप में चुना था।

MARCH 17, 2025 10:44 AM IST

Stock Market LIVE Updates : अल्केम लैबोरेटरीज को यूएसएफडीए से कोई ऑब्जर्वेशन नहीं मिला

यूएस एफडीए ने 10-13 मार्च के दौरान महाराष्ट्र के तलोजा में कंपनी के बायोइक्विवेलेंस सेंटर में बायोरिसर्च मॉनिटरिंग (बीआईएमओ) निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंत में, यूएस एफडीए द्वारा कोई फॉर्म 483 जारी नहीं किया गया था। इसके अतिरिक्त, कंपनी की सहायक कंपनी, एल्केम मेडटेक ने बॉम्बे ऑर्थो में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बॉम्बे ऑर्थो इंडस्ट्रीज के साथ शेयर खरीद और शेयर सब्सक्रिप्शन समझौता किया है।

MARCH 17, 2025 10:25 AM IST

Stock Market LIVE Updates : साल्ज़र इलेक्ट्रॉनिक्स को आरडीएसएस के तहत स्मार्ट मीटर का ऑर्डर मिला

साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स को भारत की सबसे बड़ी एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स (एएमआईएसपी) में से एक से स्मार्ट एनर्जी मीटर के लिए 50 करोड़ रुपये मूल्य का दूसरा ऑर्डर मिला है।

MARCH 17, 2025 10:19 AM IST

Stock Market LIVE Updates : डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने अमेरिका में लेवेतिरसेटम का एक बैच वापस मंगाया

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इन्फ्यूजन बैग पर गलत लेबलिंग के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका में 0.75% सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन सिंगल-डोज़ इन्फ्यूजन बैग में लेवेतिरसेटम के एक बैच को वापस मंगाया है।

MARCH 17, 2025 10:18 AM IST

Stock Market LIVE Updates : केईसी इंटरनेशनल को 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी को ट्रांसमिशन और वितरण तथा केबल कारोबार में 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इन नए ऑर्डर के साथ, इसका YTD ऑर्डर इनटेक 23,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35% अधिक है।

MARCH 17, 2025 9:58 AM IST

IndusInd Bank news : RBI ने कहा बैंक की वित्तीय सेहत में खराबी नहीं

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बैंक ने 16.46 फीसदी का मजबूत पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैपिटल एडीक्वेसी रेशियो और 70.20 फीसदी का प्रावधान कवरेज अनुपात (प्रॉविजनिंग कवरेज रेशियो) बनाए रखा है। 9 मार्च तक लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 113 फीसदी था, जबकि नियमों के मुताबिक इसे 100 फीसदी ही रहना चाहिए।

इंडसइंड बैंक ने अपनी मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक असर का शीघ्रता से आकलन करने के लिए पहले ही एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त कर लिया है। इसलिए, जमाकर्ताओं को इस समय अटकलों पर प्रतिक्रिया करने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और रिजर्व बैंक द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इस बीच, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 11 मार्च को इंडसइंड बैंक में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी है। इसके चलते इंडसइंड बैंक में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की शेयरधारिता पहले के 4.82 फीसदी से बढ़कर 5.02 फीसदी हो गई है।

MARCH 17, 2025 9:38 AM IST

Stock Market LIVE Updates : RBI द्वारा बैंक की वित्तीय सेहत स्टेबल रहने की बात कहने के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में उछाल

इंडसइंड बैंक के संबंध में कुछ अटकलों के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है तथा इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में 20.65 रुपए यानी 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ 693 रुपए के आसपास दिख रहा है।

MARCH 17, 2025 9:29 AM IST

Opening Bell : Sensex-Nifty की चाल सपाट

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक 17 मार्च को बढ़त के साथ खुले। फिलहाल सेंसेक्स 365.51 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 74,194.42 पर और निफ्टी 94.80 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 22,509.35 पर दिख रहा है। करीब 1658 शेयरों में तेजी, 910 शेयरों में गिरावट और 203 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टॉप गेनर हैं। जबकि ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ रेड्डीज लैब्स टॉप लूजर हैं।

MARCH 17, 2025 9:15 AM IST

Stock Market LIVE Updates : इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड ने प्रैक्सिस होम रिटेल में 7.5 लाख शेयर खरीदे

इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड - पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने प्रैक्सिस होम रिटेल में 12.88 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 7.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

MARCH 17, 2025 9:12 AM IST

Stock Market LIVE Updates : कोल्टे-पाटिल और ब्लैकस्टोन फोर्ज ने भारत में रेसीडेंसियल रियल एस्टेट विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की

कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने ग्लोबल इन्वेस्टर ब्लैकस्टोन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह साझेदारी केपीडीएल के ग्रोथ के लिए एक बड़ा माइल स्टोन है। इस करार के जरिए कंपनी को अपने विस्तार में तेजी लाने, नवाचार को बढ़ावा देने और तेजी से बदलते भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़त को मजबूत करने के लिए ब्लैकस्टोन की ग्लोबल विशेषज्ञता और वित्तीय ताकत का फायदा मिलेगा

MARCH 17, 2025 9:07 AM IST

Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में मिला-जुला रुख

बेंचमार्क इंडेक्सों में प्री-ओपनिंग सत्र में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 66.55 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 73,895.46 पर और निफ्टी 179.10 अंक या 0.80 प्रतिशत गिरकर 22,218.10 पर दिख रहा है।

MARCH 17, 2025 8:44 AM IST

Stock Market LIVE Updates : इन्फीबीम एवेन्यूज और आईआईएससी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

इन्फीबीम एवेन्यूज ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर के साथ अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) के लिए एक रणनीतिक समझौता किया है। इस सहयोग का उद्देश्य सरकारी संस्थाओं, निगमों और संगठनों के लिए डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए उन्नत रीयल-टाइम डीपफेक डिटेक्शन सिस्टम पर शोध और विकास करना है, जो एआई-जनरेटेड धोखे के बढ़ते खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकता है।

MARCH 17, 2025 8:41 AM IST

Sensex Today : डीएएम कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट्स को खरीदने की सलाह दी

DAM कैपिटल ने अंबुजा सीमेंट्स की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बदलकर 'खरीदें' कर दिया है, तथा लक्ष्य मूल्य 555 रुपये (पिछले टारगेट से 14% ज्यादा) रखा है।

MARCH 17, 2025 8:39 AM IST

Currency Check : आर्थिक चिंताओं के कारण भरोसा घटने से डॉलर में गिरावट, युआन में मजबूती

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चितता भरी टैरिफ नीतियों और नरम मैक्रोइकॉनोमिक डेटा के दबाव के चलते अमेरिकी डॉलर सोमवार को अपने अहम समकक्ष करेंसियों के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। शुक्रवार को जर्मन पार्टियों द्वारा एक राजकोषीय समझौते पर सहमति जताए जाने के बाद यूरो पांच महीने के शिखर के करीब पहुंच गया। इस समझौत से रक्षा खर्च को बढ़ा सकता है और यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास के गति मिल सकती है। यूरो, येन और चार अन्य मुद्राओ के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 103.71 पर दिख रहा है।

MARCH 17, 2025 8:31 AM IST

Global Markets : एशियाई बाजारों में तेजी, निक्केई और कोस्पी में 1-1% की बढ़त

वॉल स्ट्रीट की बढ़त और बीजिंग द्वारा उपभोग बढ़ाने के लिए और कदम उठाने के वादे के बाद एशियाई शेयरों में तेजी आई। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट द्वारा बाजार की हालिया गिरावट को हेल्दी बताकर खारिज किए जाने के कारण अमेरिकी इक्विटी वायदा में गिरावट आई।

MARCH 17, 2025 8:27 AM IST

Sensex Today : गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे सकारात्मक शुरुआत के संकेत

GIFT निफ्टी के रुझान भारत में ब्रॉडर इंडेक्स के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। इसमें 44 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। निफ्टी वायदा 22,587.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MARCH 17, 2025 8:25 AM IST

Global Markets : वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख रहा, बिकवाली के बाद हुई बॉरगेन बाइंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ते ट्रेड वॉर ने मंदी की आशंकाओं को हवा दी है। इसके चलते बाजार में जोखिम उठाने की इच्छा को कम होती दिखी है। इस उथल-पुथल भरे सप्ताह के अंत में निवेशकों द्वारा हुई बॉरेगन बॉइंग के चलते शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल आया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 674.62 अंक या 1.65 फीसदी बढ़कर 41,488.19 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 117.42 अंक या 2.13 फीसदी बढ़कर 5,638.94 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 451.07 अंक या 2.61 फीसदी बढ़कर 17,754.09 पर बंद हुआ।

MARCH 17, 2025 8:22 AM IST

Market on Thursday : निफ्टी 22400 से नीचे, सेंसेक्स 201 अंक नीचे

बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। औद्योगिक उत्पादन और रिटेल महंगाई के आंकड़ों से सकारात्मक संकेतों के बावजूद निफ्टी 22,400 से नीचे फिसल गया। सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ था और निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे थे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एनटीपीसी में बढ़त देखने को मिली थी। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की बढ़त हुई।

MARCH 17, 2025 8:17 AM IST

सुप्रभात

सुप्रभात और डी-स्ट्रीट से सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें