Stock Market This week: इस हफ्ते GDP डेटा, विदेशी निवेशकों के रुख समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Stock Market This week: घरेलू स्तर पर बाजार दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े और औद्योगिक उत्पादन जैसे बड़े आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेगा। अगर रुपये पर दबाव बना रहा तो निकट भविष्य में बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुझानों और फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट आई।

21 नवंबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 669.14 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं निफ्टी 158.1 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि शुक्रवार को सेंसेक्स 400.76 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,231.92 पर और निफ्टी 124 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,068.15 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से बाजार में गिरावट आई। अब 24 नवंबर से शुरू नए सप्ताह में बाजार की चाल किन फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...

जुलाई-सितंबर तिमाही के GDP आंकड़े

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि घरेलू स्तर पर बाजार दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े और औद्योगिक उत्पादन जैसे बड़े आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेगा। वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन और वहां के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखेंगे।


विदेशी निवेशकों का रुख

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को बायर रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 283.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 824.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस हफ्ते 4 कंपनियों के 599.55 करोड़ शेयरों का लॉक-इन होगा खत्म, ₹62997 करोड़ है वैल्यू

रुपये की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, अगर रुपये पर दबाव बना रहा तो निकट भविष्य में बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। शुक्रवार, 21 नवंबर को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 98 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ रिकॉर्ड लो 89.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। स्थानीय और वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के दबाव और व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच घरेलू विदेशी मुदा विनिमय बाजार में डॉलर की जोरदार मांग के कारण रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।