Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-चीन के बीच नए सिरे से बढ़े व्यापार तनाव पर सुलह का रुख अपनाने और निवेशकों की चिंता कम करने के बाद,वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक सोमवार को तेज़ी लेकर बंद हुए। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयरों में कुछ सुधार हुआ

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : पिछले चार कारोबारी सत्रों में नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक 13 अक्टूबर को नेट सेलर बन गए और उन्होंने 240 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची

Market view : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एशिया में भी नरमी है। लेकिन अमेरिकी इंडेक्सों में शानदार रिबाउंड दिखा है। नैस्डैक 2 फीसदी दौड़ा है। डाओ जोंस भी करीब 600 प्वाइंट उछला है। S&P 500 का वैल्युशन 25 सालों में सबसे ज्यादा हो गया है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

कोटक, UTI के बाद टाटा MF का बड़ा फैसला, सिल्वर ETF में नया निवेश नहीं लेगा टाटा MF

Kotak और UTI के बाद अब Tata MF ने भी सिल्वर ETF में नया निवेश लेने से इनकार कर दिया है। वायदा और स्पॉट की कीमतों में भारी मिसमैच की वजह से ये फैसला लिया गया है। इधर सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए हैं। MCX पर सोना सवा लाख के करीब तो चांदी 1 लाख 55 हजार के पार दिख रही है।


RBL बैंक को खरीदेगा Emirates NBD?

RBL BANK में UAE का बैंकिंग दिग्गज EMIRATES NBD 51% हिस्सेदारी ले सकता है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ये डील करीब 9000 करोड़ रुपये में हो सकती है। दोनों पक्षों में इसके लिए पिछले 5 महीने से बातचीत चल रही थी।

Q2 में उम्मीद से बेहतर HCL टेक के नतीजे

दूसरी तिमाही में HCL टेक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी ने 3 से 5% ग्रोथ का गाइ़डेंस कायम रखा है। इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटैंट करेंसी आय 2.4% बढ़ी है। मार्जिन में 1% का सुधार देखने को मिला। कंपनी ने Q2 में 2.5 बिलियन डॉलर की नई डील साइन की है।

अमेरिकी बाजार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-चीन के बीच नए सिरे से बढ़े व्यापार तनाव पर सुलह का रुख अपनाने और निवेशकों की चिंता कम करने के बाद,वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक सोमवार को तेज़ी लेकर बंद हुए। ब्रॉडकॉम और अन्य चिप निर्माताओं के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एसएंडपी 500 1.56% चढ़कर 6,654.72 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.21% बढ़कर 22,694.61 अंक पर पहुंच गया,जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.29% बढ़कर 46,067.58 अंक पर पहुंच गया।

टेक महिंद्रा के Q2 नतीजे आज आएंगे

निफ्टी कंपनियों में आज टेक महिंद्रा के Q2 नतीजे आने वाले हैं। कंपनी के मुनाफे में 13 परसेंट बढ़त की उम्मीद है। इसकी CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.7%-0.8% की रेंज में रहनी संभव है। वहीं वायदा में PERSISTENT SYSTEMS, ICICI LOMBARD, ICICI PRUDENTIAL और IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

रिटेल महंगाई घटी, 8 साल के निचले स्तर पर

GST कटौती का असर दिखने लगा है। रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर पहुंच गी है। सितंबर में CPI महंगाई दर 2.07% से घटकर 1.54% पर आ गई है। रिटेल महंगाई RBI के 2-6% की महंगाई रेंज से भी नीचे फिसल गई है।

LG इलेक्ट्र्रृॉनिक्स की लिस्टिंग आज

LG Electronics India की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 1140 रुपए प्रति शेयर है। यह आईपीओ 54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिकॉर्ड BIDS आए थे।

गिफ्ट निफ्टी सपाट

गिफ्ट निफ्टी 25,311 के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है। ये दिन की सुस्त शुरुआत का संकेत है।

एशियाई बाजार मिले जुले

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयरों में कुछ सुधार हुआ। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के पटरी पर बने रहने के संकेतों के बाद एशियाई इंडेक्स मिले जुले दिख रहे हैं। टॉपिक्स में 0.84 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। हैंग सेंग में 0.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, ताइवान का बाजार करीब 2 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। कोस्पी में भी 0.80 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

Market today : 25400-25500 की दीवार पार होने पर खुल सकता है जून के 25670 के हाई को छूने का रास्ता

FII और DII फंड फ्लो

पिछले चार कारोबारी सत्रों में नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक 13 अक्टूबर को नेट सेलर बन गए और उन्होंने 240 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस महीने अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने उसी दिन 2333 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।