Mehraboon's Stock Picks:आज बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी। मेहरबून ईरानी ने कहा कि बजट के पहले और बाद में जिस तरह के इवेंट देखने को मिले हैं अगर वो 5-7 साल पहले हुए होते तो बाजार को 15-20 फीसदी तक लुढ़का देते। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। ये बाजार में काफी ज्यादा लिक्विडिटी होने का नतीजा है। बाजार में निवेशक जोरदार तरीके से पैसे डाल रहे हैं। लिक्विडिटी की वजह से ही बाजार में जोश दिख रहा है। जब तक बाजार में बबल फूटता नहीं है तब तक इसमें बड़ी गिरावट नहीं आने वाली। बाजार आज जिन स्तरों पर है वहां से अगर 5-8 फीसदी का करेक्शन आता भी है तो इसे गिरावट न मानकर हेल्दी करेक्शन माना जाएगा।
अर्निंग ग्रोथ बाजार के वैल्यूएशन के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रही
मेहरबून ईरानी ने आगे कहा कि उनको बाजार को लेकर एक ही बात का डर है कि अर्निंग ग्रोथ बाजार के वैल्यूएशन के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रही है। लेकिन ये जानते हुए कि बाजार महंगा है और वैल्युएशन सही स्तरों पर नहीं हैं, लोग बाजार में पैसे लगा रहे हैं और कमा भी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई निवेशक 5-8 फीसदी करेक्शन के जोखिम को सहने के लिए तैयार है तो उसके लिए इस महंगे बाजार में भी निवेश के काफी अच्छे मौके हैं। अगर इस तरह का कोई करेक्शन आता है तो तुलनात्मक रूप से बेहतर वैल्यूएशन वाले शेयरों में निवेश करें।
एविएशन, पेंट और एडहेसिव शेयरों के वैल्यूएशन काफी अच्छे
मेहरबून ईरानी ने कहा कि इस समय एविएशन, पेंट और एडहेसिव शेयरों के वैल्यूएशन काफी अच्छे लग रहे है। इनका मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है। पेंट शेयरों में यहां से ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है। लेकिन ध्यान रखें की बाजार में इनसे भी बेहतर विकल्प है। आईटी शेयरों में भी रिकवरी आ रही है।
पीएसयू बैंकों में सिर्फ एसबीआई पसंद
बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए मेहरबून के कहा कि बैंकों के लिए डिपॉजिट बढ़ाना मुश्किल काम होगा। पीएसयू बैंकों में मेहरबून को सिर्फ एसबीआई अच्छा लग रहा है। उनका कहना है कि ये शेयर 1000 रुपए की ओर बढ़ रहा है। उनकी सलाह है कि एसबीआई को छोड़ कर पीएसयू बैंकों में निवेश से बचें। वहीं, प्राइवेट सेक्टर में मेहरबून को एचडीएफसी बैंक पसंद है। उनका मानना है कि ये स्टॉक अगले एक साल में बेस्ट परफॉर्मर रहेगा।
आईटी शेयरों में आया अपमूव अभी भी जारी
आईटी पर बात करते हुए मेहरबून के कहा कि आईटी शेयरों में भी रिकवरी आ रही है। इसमें जो अपमूव आया था वह अभी भी कायम है। शॉर्ट के नजरिए से इस अपमूव का फायदा उठाने के लिए इन शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है। लेकिन लंबे नजरिए से निवेश के लिए हमें अभी 2-3 तिमाहियों तक और इंतजार करना चाहिए। अमेरिकी चुनावों और एआई पर स्थितियों के साफ होने का इंतजार करें।
वर्तमान स्तरों पर सीमेंट शेयरों में निवेश से बचें
सीमेंट शेयरों पर बात करते हुए मेहरबून ने कहा कि इन शेयरों का वैल्यूएशन इस समय बहुत महंगा है वर्तमान स्तरों पर इनमें नया निवेश करने की सलाह नहीं होगी। इस सेक्टर में आगे कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा।
स्पेशियलिटी केमिकल्स में है दम
मेहरबून का कहना है कि इस लिक्विडिटी ड्रिवेन मार्केट में जो सेक्टर अब तक नहीं चले थे अब उनकी चलने की बारी है। इसको ध्यान में रखते हुए पेपर स्टॉक्स, टेक्सटाइल स्टॉक्स, फार्मा और स्पेशियलिटी केमिकल शेयरों पर नजर रखें। मेहरबून ने बताया कि स्पेशियलिटी केमिकल्स में उन्होंने आईजी पेट्रो, सुदर्शन केमिकल्स, शारदा क्रॉप और तिरुमलाई केमिकल्स में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।