Share Market Update : मार्केट की पोजीशनिंग, लॉन्ग टर्म आउटलुक और ग्लोबल मार्केट पर बात करते हुए बिग मार्केट वॉयस में Nepean Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गौतम त्रिवेदी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे अभी तक कुछ खास नहीं रहे हैं। लेकिन ये भी सही है कि बाजार को इस समय नतीजे नहीं बल्कि फंड फ्लो ड्राइव कर रहा है। बाजार में एमएफ और सीधे तौर पर भी भारी मात्रा में पैसा आ रहा है। ये फंड फ्लो जब तक कम नहीं होगा तब तक बाजार में गिरावट नहीं होगी। अगर अमेरिका में कोई बड़ा करेक्शन होता है या कोई बड़ा ओवरसीज इवेंट होता है तो बाजार पर उसका असर देखने को मिल सकता है। बाजार इस समय लिक्विडिटी के बल पर चल रहा है।
निफ्टी में जल्द ही 26000 का स्तर भी मुमकिन
पिछले 4-5 साल में काफी बदलाव आया है पहले जो बचत बैंको और फिक्स्ड डिपॉजिट में जाती थी। वह अब बाजार में आ रही है। बाजार में आगे भी फंड फ्लो बना रहने की उम्मीद है ऐसे में निफ्टी जल्द ही 26000 का स्तर भी छू ले तो कोई मुश्किल नहीं है।
अमेरिका में फेड जल्दी ही घटा सकता है ब्याज दरें
गौतम त्रिवेदी का कहना है अमेरिकी में रेट कट होने से भारत सहित पूरे सभी उभरते बाजारों में विदेशी पैसा आएगा। शायद अमेरिका में रेट कट की शुरुआत 25 बेसिस प्वाइंट से हो सकती है। इसके बाद जनवरी में 25 बेसिस प्वाइंट का एक और कट आ सकता है। ऐसे में हमें आगे मिडकैप में एफआईआई फ्लो आता दिख सकता है। अमेरिका में फेड जल्दी ही ब्याज दरें घटा सकता है।
अगले 10 साल तक मजबूत बनी रहेगी भारत की ग्रोथ स्टोरी
गौतम त्रिवेदी का कहना है कि हाल के दिनों में उनकी कई एफआईआई से बात हुई है। आम तौर पर एफआईआई का मानना है कि अगले 10 साल तक भारत की ग्रोथ स्टोरी मजबूत बनी रहेगी। भारत दूनिया के बड़ी इकोनॉमीज में सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी बना रहेगा। अगले 10 साल के नजरिए से भारत को लेकर कोई दिक्कत नहीं हैं। लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो आज की तारीख में भारत का बाजार बहुत महंगा दिख रहा है। भारत की तुलना में अमेरिकी बाजार सस्ता दिख रहा है। इसी वजह से अभी विदेशी निवेशक बड़े पैमाने पर भारत में पैसा नहीं डाल रहे हैं। जब तक भारतीय बाजारों में घरेलू पैसा आना कम नहीं होता और वैल्यूएशन घटते नहीं हैं तब तक विदेशी पैसा भारत में कम आएगा।
क्वालिटी आईपीओ में लगाएं पैसा
गौतम का कहना है कि पीएसयू शेयर बहुत महंगे हो गए हैं। इस समय उन सेक्टरों ओर शेयरों में पैसे लगाए जा सकते हैं जो अच्छे तो हैं लेकिन अभी तक चले नहीं हैं। इनमें कंज्यूमर और बैंकिंग शेयर शामिल हैं। इसके अलावा नए आने वाले अच्छे आईपीओ में निवेश करने की सलाह होगी। जिन आईपीओ में एकंर एलोकेशन अच्छा मिल जाए उन आईपीओ पर नजर रखें। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए गौतम ने कहा कि इस सेक्टर में अभी इंतजार करना सही होगा। आईटी सेक्टर में एआई का असर दिखना अभी बाकी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।