Stock To Action: Q2 नतीजों के बाद आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, हरगिज ना चूके इनसे नजर

अनुज सिंघल ब्रिटानिया के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि नतीजे खराब हैं, लेकिन एशियन पेंट जैसा डराने वाले नहीं है। Q2 में रेवेन्यू 5% बढ़ी है जबकि EBITDA 10% घटकर 783 करोड़ रुपये पर आई है

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
रैमको सीमेंट के नतीजे अनुमान से अच्छे निकले है। दूसरी तिमाही में कंपनी को 10 करोड़ के नुकसान के मुकाबले `25.6 करोड़ का फायदा हुआ है।

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत के मुताबिक आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ होने की उम्मीद है।  ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में जुबिलेंट फूड (green)


अनुज सिंघल ने कहा कि जुबिलेंट फूड ने अनुमान के आसपास Q2 नतीजे पेश किए है। कंपनी के ऑपरेशनली नतीजे बेहतर हैं। रेवेन्यू 9% बढ़कर 1467 करोड़ रुपये पर आया है जबकि EBITDA 1% बढा है। वहीं डॉमिनोज इंडिया की LFL ग्रोथ 2.8% पर रही जबकि डिलिवरी रेवेन्यू +15.9%, डाइन इन -5.6% पर है। इंडिया चैनल सेल्स में से 69.9% डिलिवरी से आई है।

फोकस में ब्रिटानिया (GREEN)

अनुज सिंघल ब्रिटानिया के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि नतीजे खराब हैं, लेकिन एशियन पेंट जैसा डराने वाले नहीं है। Q2 में रेवेन्यू 5% बढ़ी है जबकि EBITDA 10% घटकर 783 करोड़ रुपये पर आई है। उन्होंने कहा कि कल शेयर में तेज गिरावट थी, आज रिकवरी संभव है। दूसरी तिमाही में 8% की वॉल्यूम ग्रोथ रही है।

हिंडाल्को पर नजर (GREEN)

एल्युमीनियम सेगमेंट के नतीजे अच्छे है। एल्युमीनियम EBITDA 3863 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कॉपर EBITDA 829 करोड़ रुपये पर आया है। नोवेलिस के नतीजों के बाद शेयर काफी पिटा था। सालाना आधार पर मार्जिन 12.4 फीसदी पर रहा है।

रैमको सीमेंट पर नजर

रैमको सीमेंट के नतीजे अनुमान से अच्छे निकले है। दूसरी तिमाही में कंपनी को 10 करोड़ के नुकसान के मुकाबले `25.6 करोड़ का फायदा हुआ है। मार्जिन 12.9% अनुमान के मुकाबले 15.3% पर आया है। आय भी अनुमान के मुताबिक निकली है। EBITDA 259 करोड़ रुपये अनुमान के मुकाबले `312 करोड़ रुपये पर रहा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।