Stocks to Buy: 3 स्टॉक्स करा सकते हैं मुनाफा, HDFC Bank के अलावा ये नाम शामिल

स्टॉक मार्केट्स में हालिया गिरावट के बाद कई शेयरों की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। 7 अक्टूबर को अच्छी क्वालिटी वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। निवेशक बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 7:08 AM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसके स्टॉक्स में पिछले पांच सत्रों में गिरावट देखने को मिली है।

स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई सत्रों से गिरावट जारी है। इससे कई स्टॉक्स की कीमतें अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ गई हैं। अच्छे फंडामेंटल्स वाली ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर आगे अच्छा मुनाफा हो सकता है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहा हैं, जिनमें 7 अक्टूबर को निवेश का मौका बन सकता है।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसके स्टॉक्स में पिछले पांच सत्रों में गिरावट देखने को मिली है। इससे 11 सितंबर को इस स्टॉक में आई पूरी तेजी खत्म हो गई है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक उन बैंकों में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इसके अलावा काफी समय से एचडीएफसी बैंक का स्टॉक सीमित दायरे में बना रहा है। 4 अक्टूबर को यह 1.23 फीसदी गिरकर 1,661 रुपये पर बंद हुआ।

IndusInd Bank


इंडसइंड बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इसका वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका नेट एडवान्स साल दर साल आधार पर 13 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है। इसकी डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15 फीसदी रही है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है। 4 अक्टूबर को मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडसइंड का स्टॉक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

Godrej Properties

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की बुकिंग वैल्यू 89 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने एनसीआर में नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम गोदरेज वृक्ष है। इससे कंपनी की सेल्स को सपोर्ट मिला है। इस रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करने पर अट्रैक्टिव रिटर्न मिल सकता है। यह शेयर 4 अक्टूबर को 5.80 फीसदी गिरकर 2,893 रुपये पर बंद हुआ।

Adani Wilmer

अदाणी विल्मर की वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। इसके फूड और एफएमसीजी की रेवेन्यू ग्रोथ 36 फीसदी रही है। साऊथ जोन में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 5.5 फीसदी पहुंच गई है। दलहन, बेसन, सोया नगेट्स, शुगर, पोहा जैसे सेगमेंट में ग्रोथ साल दर साल आधार पर डबल डिजिट में रही है। एडिबल ऑयल वॉल्यूम 15 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 0.75 फीसदी गिरकर 337 रुपये पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: GRSE Share: 1 साल में 103% रिटर्न, लेकिन अब 69% टूट सकता है भाव, ब्रोकरेज ने क्यों दी बेचने की सलाह?

RBL Bank

आरबीएल बैंक के डिपॉजिट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 20 फीसदी रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ह 7 फीसदी रही है। लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 129 फीसदी है, जो जून में 137 फीसदी था। पिछले साल यह 142 फीसदी था। आरबीएल बैंक का स्टॉक 4 अक्टूबर को 0.93 फीसदी गिरकर 197.38 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।