स्टॉक मार्केट्स में पिछले कई सत्रों से गिरावट जारी है। इससे कई स्टॉक्स की कीमतें अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ गई हैं। अच्छे फंडामेंटल्स वाली ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर आगे अच्छा मुनाफा हो सकता है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहा हैं, जिनमें 7 अक्टूबर को निवेश का मौका बन सकता है।
एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसके स्टॉक्स में पिछले पांच सत्रों में गिरावट देखने को मिली है। इससे 11 सितंबर को इस स्टॉक में आई पूरी तेजी खत्म हो गई है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक उन बैंकों में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इसके अलावा काफी समय से एचडीएफसी बैंक का स्टॉक सीमित दायरे में बना रहा है। 4 अक्टूबर को यह 1.23 फीसदी गिरकर 1,661 रुपये पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। इसका वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका नेट एडवान्स साल दर साल आधार पर 13 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार पर 3 फीसदी बढ़ा है। इसकी डिपॉजिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15 फीसदी रही है। इस स्टॉक में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है। 4 अक्टूबर को मार्केट में गिरावट के बावजूद इंडसइंड का स्टॉक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की बुकिंग वैल्यू 89 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने एनसीआर में नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम गोदरेज वृक्ष है। इससे कंपनी की सेल्स को सपोर्ट मिला है। इस रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक्स में निवेश करने पर अट्रैक्टिव रिटर्न मिल सकता है। यह शेयर 4 अक्टूबर को 5.80 फीसदी गिरकर 2,893 रुपये पर बंद हुआ।
अदाणी विल्मर की वॉल्यूम ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। इसके फूड और एफएमसीजी की रेवेन्यू ग्रोथ 36 फीसदी रही है। साऊथ जोन में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 5.5 फीसदी पहुंच गई है। दलहन, बेसन, सोया नगेट्स, शुगर, पोहा जैसे सेगमेंट में ग्रोथ साल दर साल आधार पर डबल डिजिट में रही है। एडिबल ऑयल वॉल्यूम 15 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक 4 अक्टूबर को 0.75 फीसदी गिरकर 337 रुपये पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: GRSE Share: 1 साल में 103% रिटर्न, लेकिन अब 69% टूट सकता है भाव, ब्रोकरेज ने क्यों दी बेचने की सलाह?
आरबीएल बैंक के डिपॉजिट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 20 फीसदी रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर ह 7 फीसदी रही है। लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 129 फीसदी है, जो जून में 137 फीसदी था। पिछले साल यह 142 फीसदी था। आरबीएल बैंक का स्टॉक 4 अक्टूबर को 0.93 फीसदी गिरकर 197.38 रुपये पर बंद हुआ।