Credit Cards

Brokerage Radar: इन 13 शेयरों में तगड़ी कमाई का मौका? तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने जारी की रिपोर्ट, नोट करें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 13 कंपनियों के शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन करते हुए इन्हें लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें ICICI बैंक, लॉरेस लैब्स, एनटीपीसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, श्रीराम फाइनेंस, इंडस टावर्स और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। ये सभी स्टॉक आज कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
Brokerage Radar: जेफरीज ने ICICI Bank के शेयर को 1,600 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज करीब 13 कंपनियों के शेयर हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का आकलन करते हुए इन्हें लेकर रिपोर्ट जारी की है। इनमें ICICI बैंक, लॉरेस लैब्स, एनटीपीसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, श्रीराम फाइनेंस, इंडस टावर्स और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। ये सभी स्टॉक आज कारोबार के दौरान फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और इनके लिए क्या टारगेट प्राइस जारी किए हैं।

1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

कोटक इंडटीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। बैंक ने 15% सालाना अर्निंग्स ग्रोथ के साथ मजबूत प्रदर्शन किया। वहीं CLSA ने इसे 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। मजबूत एसेट क्वालिटी और स्थिर मार्जिन पर जोर दिया गया है।

Jefferies और JPMorgan ने भी इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और दोनों ने इसके लिए क्रमशः 1,600 रुपये और 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं Bernstein ने इस स्टॉक को 1,440 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और बैंक के शानदार एसेट क्वालिटी की तारीफ की है।


2. एनटीपीसी (NTPC)

बर्नस्टीन ने इस शेयर को 440 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। हालांकि परियोजनाओं में देरी और बिजली मांग में नरमी प्रमुख चिंताएं बनी हुई हैं।

वहीं जेफरीज ने इस शेयर 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकेरज ने अगल तिमाही में 2.7 GW थर्मल और 2.4 GW रिन्यूएबल एनर्जी के कमीशन की उम्मीद जताई। जबकि CLSA ने 459 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके कारोबारी दक्षता की सराहना की।

3. लॉरेस लैब्स (Laurus Labs)

गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को 475 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 18% की सेल्स ग्रोथ और 57% की EBITDA ग्रोथ दिखाई, लेकिन FY25 के लिए कोई ठोस टॉपलाइन गाइडेंस नहीं दिया।

दूसरी ओर, मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 720 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने बेहतर अर्निंग्स प्रदर्शन किया है और आगे Q4 में वित्तीय प्रदर्शन में और सुधार की संभावना है। EBITDA मार्जिन FY25 में 20% तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

4. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Q3 में क्रेडिट लागत को नियंत्रण में रखा और लोन पोर्टफोलियो का अच्छा विस्तार दिखाया।

हालांकि, UBS ने इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को घटाकर 700 रुपये कर दिया है, लेकिन इस पर खरीदने की सिफारिश बरकार रखी है। उसका कहना है कि दिसंबर तिमाही के दौरान क्रेडिट लागत स्थिर बनी रही, लेकिन लिक्विडिटी की अधिकता के कारण मार्जिन घट गया।

वहीं मॉर्गन स्टैनली श्रीराम फाइनेंस के शेयर को 840 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 प्रदर्शन अनुमानों से थोड़ा कम रहा, लेकिन एसेट क्वालिटी और MSME, पैसेंजर व्हीकल तथा टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ ने उम्मीदें बढ़ाई हैं।

5. JSW Steel

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 1,150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कंपनी ने मामूली EBITDA ग्रोथ दिखाया, और सहायक कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। कंसॉलिडेटेड स्तर पर EBITDA में सुधार देखा गया, और शुद्ध कर्ज पिछली तिमाही के मुकाबले कम हुआ।

वहीं, Citi ने इस शेयर को 715 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है। उलका कहना है कि Q3 में स्टैंडअलोन EBITDA कम रहा क्योंकि ब्लेंडेड रियलाइजेशन में गिरावट आई। भारतीय सहायक कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन विदेशी सहायक कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा। Citi को प्राइसिंग आउटलुक पर मैनेजमेंट का कमिटमेंट नहीं दिखता, लेकिन वॉल्यूम बढ़ाने और लागत घटाने पर फोकस जारी है।

6. IEX (Indian Energy Exchange)

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने इस शेयर को 130 रुपये के टांरगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने वॉल्यूम ग्रोथ दिखाया, लेकिन जनवरी में हाई बेस की वजह से ग्रोथ धीमी पड़ी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वॉल्यूम में सुधार जारी रहेगा, और इस कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में कूपलिंग से जुड़े अपडेट मिल सकते हैं। हालांकि, फिलहाल वह कंपनी के लॉन्ग-टर्म प्रदर्शन को लेकर सतर्क हैं।

7. टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma)

CLSA ने इस शेयर को होल्ड की रेटिंग देते हुए इसके लिए 3,450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 रेवेन्यू अनुमान से कम रहा, हालांकि मुनाफा और मार्जिन स्थिर रहे। भारत में कारोबार ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ब्राजील और अमेरिका में गिरावट का असर पड़ा। कंपनी को FY25 में डबल डिजिट रेवेन्यू वृद्धि और मार्जिन विस्तार की उम्मीद है।

दूसरी ओर, Goldman Sachs ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,925 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। उसका कहना है कि कंपनी बिक्री और EBITDA के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है। भारत और ब्राजील में अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा, जबकि जर्मनी और अमेरिका में भी रिकवरी हो रही है।

8. इंडस टावर्स (Indus Towers)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को 575 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान मुख्य रेवेन्यू में अच्छा उछाल देखने को मिला। FY25 के लिए EBITDA और मुनाफे में क्रमशः 16% और 26% की ग्रोथ का अनुमान है। एनालिस्ट्स का मानना है कि FY27 तक कंपनी का कोर रेवेन्यू और EBITDA 10% CAGR की दर से बढ़ सकता है।

9. सींजिन (Syngene)

CLSA ने इस शेयर को 730 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए इसे अंडरपरफॉर्म की कैटेगरी में रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान रेवेन्यू सुधार दिखाया, लेकिन US बायोटेक फंडिंग में देरी के कारण FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को घटाकर सिंगल-डिजिट कर दिया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले 9-12 महीनों में शेयर के लिए कोई बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर नहीं दिख रहा है।

10. यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (United Spirits Limited)

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इस शेयर को 1,250 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म की कैटेगरी में रखा है। उसका कहना है कि कंपनी के मिड-सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन टॉप-एंड में कमजोरी दिख रही है। आंध्र प्रदेश में मार्केट खुलने से FY25 में प्रीमियम ग्रोथ 10% से अधिक हो सकती है।

11. विशाल मेगामार्ट (Vishal Megamart)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 161 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। कंपनी की ग्रोथ रणनीति को मजबूत बताते हुए ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि FY24-29 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 20% और मुनाफा 27% CAGR की दर से बढ़ेगा। हालांकि, ग्राहकों की प्राथमिकताओं में बदलाव और सीनियर मैनजमेंट में बदलाव जैसे जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है।

12. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemological Institute)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 617 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि लैब-ग्रोथ डायमंड इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कंपनी को फायदा हो सकता है। हालांकि, यह अभी भी एक उभरता हुआ सेक्टर है और लॉन्ग-टर्म सफलता को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुई हैं।

13. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finace Bank)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 685 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। लेकिन अनसिक्योर्ड सेगमेंट में चुनौतियों का उल्लेख किया। वहीं जेपी मॉर्गन ने इसे 625 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ न्यूट्रल रेटिंग दी। ब्रोकरेज ने एसेट क्वालिटी पर सतर्क नजरिया बनाए रखने की सलाह दी। जबकि Nomura ने इसे कमजोर श्रेणी में डालते हुए टारगेट प्राइस 500 रुपये तक घटा दिया और FY25 के लोन ग्रोथ अनुमानों में कटौती की है।

यह भी पढ़ें- CapitalNumbers Infotech IPO Listing: 4% प्रीमियम पर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, आईपीओ निवेशक आए घाटे में

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।