Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: मारुति, टोरेंट पावर, प्रेस्टीज एस्टेट, वोल्टाज पर आज ब्रोकरेज ने लगाया दांव

MARUTI पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 12,600 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि Real Driving Emissions के बाद डीजल वर्जन से ग्राहक शिफ्ट होने लगेंगे। डीजल के मुकाबले हाइब्रिड की स्थिति मजबूत है। मारुति की SUV को लेकर रणनीति अच्छी रही है

अपडेटेड Feb 22, 2023 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
VOLTAS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    NSE ने इंटरेस्ट रेट डेरेवेटिव्स के ट्रेडिंग का वक्त बढ़ा दिया है। अब 3:30 बजे की बजाय अब शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी। ये नया नियम कल से लागू होगा। वहीं M&M अपनी सब्सिडियरी MAHINDRA ELECTRIC AUTOMOBILE में करीब 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी एसेट ट्रांसफर के लिए भी करार करेगी। ऐसे में आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग सेक्टर्स के चुनिंदा स्टॉक्स अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन स्टॉक्स में दांव लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। आज ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी MARUTI, TORRENT POWER और PRESTIGE ESTATE जैसे स्टॉक्स पर फोकस किया है। जानते हैं इस पर ब्रोकरेजेज की रेटिंग और टारगेट प्राइस-

    UBS ON MARUTI

    यूबीएस ने मारूति पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 12,600 रुपये प्रति शेयर तय किय है। उनका कहना है कि RDE (Real Driving Emissions) के बाद डीजल वर्जन से ग्राहक शिफ्ट होंगे। पेट्रोल वर्जन की प्राइसिंग से सरप्राइज हुआ है। डीजल के मुकाबले हाइब्रिड की स्थिति मजबूत है। SUV को लेकर कंपनी की रणनीति अच्छी रही है।

    CLSA ON BANKS


    सीएलएसए ने बैंकों पर राय देते हुए कहा है कि अगले कुछ तिमाहियों में NIMs सामान्य रहेगा। 6-12 महीनों में बैंक शेयरों में आउटपरफार्मेंस संभव है। बैंक सेक्टर में रिस्क रिवार्ड इंप्रूव हुआ है।

    MS ON TORRENT POWER

    मॉर्गन स्टैनली ने टोरेंट पावर पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 510 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    JEFFERIES ON PRESTIGE ESTATE

    जेफरीज ने प्रेस्टीज एस्टेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट का लक्ष्य FY26 तक कुल सेल को डबल करने का है। इसके साथ ही मैनेजमेंट लीज इंकम को 5 सालों में 7 गुना करना चाहता है।

    JEFFERIES ON VOLTAS

    जेफरीज ने वोल्टाज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि साल 2023 के लिए हाल ही में IMD ने फर्स्ट हीट वेव अलर्ट जारी किया है। डीलर्स इस बात को हाईलाइट कर रहे हैं कि कमोडिटी की घटी हुई कीमतें प्राइसिंग पर लागू नहीं हुई हैं।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।