NSE ने इंटरेस्ट रेट डेरेवेटिव्स के ट्रेडिंग का वक्त बढ़ा दिया है। अब 3:30 बजे की बजाय अब शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी। ये नया नियम कल से लागू होगा। वहीं M&M अपनी सब्सिडियरी MAHINDRA ELECTRIC AUTOMOBILE में करीब 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी एसेट ट्रांसफर के लिए भी करार करेगी। ऐसे में आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग सेक्टर्स के चुनिंदा स्टॉक्स अपनी लिस्ट में शामिल किया है। इन स्टॉक्स में दांव लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। आज ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी MARUTI, TORRENT POWER और PRESTIGE ESTATE जैसे स्टॉक्स पर फोकस किया है। जानते हैं इस पर ब्रोकरेजेज की रेटिंग और टारगेट प्राइस-
यूबीएस ने मारूति पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 12,600 रुपये प्रति शेयर तय किय है। उनका कहना है कि RDE (Real Driving Emissions) के बाद डीजल वर्जन से ग्राहक शिफ्ट होंगे। पेट्रोल वर्जन की प्राइसिंग से सरप्राइज हुआ है। डीजल के मुकाबले हाइब्रिड की स्थिति मजबूत है। SUV को लेकर कंपनी की रणनीति अच्छी रही है।
सीएलएसए ने बैंकों पर राय देते हुए कहा है कि अगले कुछ तिमाहियों में NIMs सामान्य रहेगा। 6-12 महीनों में बैंक शेयरों में आउटपरफार्मेंस संभव है। बैंक सेक्टर में रिस्क रिवार्ड इंप्रूव हुआ है।
मॉर्गन स्टैनली ने टोरेंट पावर पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 510 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JEFFERIES ON PRESTIGE ESTATE
जेफरीज ने प्रेस्टीज एस्टेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट का लक्ष्य FY26 तक कुल सेल को डबल करने का है। इसके साथ ही मैनेजमेंट लीज इंकम को 5 सालों में 7 गुना करना चाहता है।
जेफरीज ने वोल्टाज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि साल 2023 के लिए हाल ही में IMD ने फर्स्ट हीट वेव अलर्ट जारी किया है। डीलर्स इस बात को हाईलाइट कर रहे हैं कि कमोडिटी की घटी हुई कीमतें प्राइसिंग पर लागू नहीं हुई हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )