मनीकंट्रोल प्रो (Moneycontrol Pro) की रिसर्च टीम ने दिसंबर 2022 में इनवेस्टमेंट के लिए 9 थीम बताई थी। टीम ने 2023 में इन थीम से जुड़े स्टॉक्स का पोर्टफोलियो बनाया था। ठीक एक साल बाद मनीकंट्रोल ने इन स्टॉक्स के प्रदर्शन की जांच की है। उसने पाया है कि इस पोर्टफोलियो ने एक साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान Nifty का रिटर्न 16 फीसदी रहा है। Nifty 500 ने इस दौरान 22 फीसदी रिटर्न दिया है। रिटर्न के कैलकुलेशन के लिए 23 दिसंबर, 2022 से 11 दिसंबर, 2023 के समय को ध्यान में रखा गया है। इस पोर्टफोलियो में चार मल्टीबैगर्स भी हैं। इनमें IRCON, Gabriel, Safari और RateGain शामिल हैं। होटल चेन Lemon Tree का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
पोर्टफोलियो में कई सेक्टर की कंपनियां
IRCON रेलवे से जुड़ा PSU है। इस इंजीनियरिंग कंपनी के पास काफी ज्यादा आर्डर हैं। Gabriel को ऑटोमोटिव सेक्टर में तेजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ रहे इस्तेमाल का फायदा मिला है। सफारी और रेटगेन की चमक ट्रैवल सेक्टर की तस्वीर बदलने की वजह से बढ़ी है। Lemon Tree के शेयरों की चमक बढ़ते रूम रेट और ऑक्युपेंसी की वजह से बढ़ी है। होटल इंडस्ट्री अभी डिमांड-सप्लाई मिसमैच का सामना कर रही है। पोर्टफोलियो की दूसरी कंपनियों को बढ़ते पूंजीगत खर्च का फायदा मिला है। इनमें डिफेंस सेक्टर की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE), वाटर ट्रीटमेंट से जुड़ी VA Tech Wabag और प्रमुख एनर्जी और इनवायरमेंट सॉल्यूशन कंपनी Thermax शामिल हैं।
फाइनेंशियल स्टॉक्स ने किया निराश
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Maruti और ज्वेलरी कंपनी Titan का प्रदर्दशन भी अच्छा रहा है। ज्वेलरी मार्केट धीरे-धीरे आर्गेनाइज्ड और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की तरफ शिफ्ट हो रहा है। वैल्यू-एडेड मिल्क प्रोडक्ट्स मार्केट में Heritage Food की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने का असर इसके शेयरों पर पड़ा है। Syngene अब पूरी तरह से CRAMS (Contract Research and Manufacturing) प्लेयर बन गई है। इसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है। अच्छे कॉर्पोरेट रिजल्ट्स के बावजूद फाइनेंशियल स्टॉक्स निवेशकों को खुश करने में नाकाम रहे। हालांकि, अब भी उनमें अच्छी वैल्यू दिख रही है। मनीकंट्रोल की रिसर्च टीम को चार बैंक शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इनमें Axis Bank, Federal Bank, SBI और DCB शामिल हैं।
इन कंपनियों के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग
कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन, उनके फंडामेंटल्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। Campus Activewear के स्टॉक्स पर बढ़ती महंगाई के बीच कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट का असर पड़ा। Saregama के नतीजे कमजोर रहे। JK Paper के स्टॉक्स इंडस्ट्री के साइक्लिकल नेचर की वजह से पिछड़ गए। मनीकंट्रोल प्रो की रिसर्च टीम ने 2023 के पोर्टफोलियो में इन स्टॉक्स को शामिल किया था। जिन इनवेस्टर्स ने इन स्टॉक्स में इनवेस्ट किया है, वे इन्हें अपने पोर्टफोलियो में बनाए रख सकते हैं।
18 दिसंबर को आएगा 2024 का पोर्टफोलियो
मनीकंट्रोल प्रो की रिसर्च टीम ने 2024 के पोर्टफोलियो के लिए स्टॉक्स को सेलेक्ट कर लिया है। अगले साल मार्केट में उतार-चढ़ाव के अनुमान के बावजूद ये स्टॉक्स निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं। कई दिन और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद 17 आइडिया की पहचान की गई है। पोर्टफोलियो 204 18 दिसंबर को पब्लिश होगा। यह मनीकंट्रोल प्रो के सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा। अगर आपने अब तक मनीकंट्रोल प्रो सब्सक्राइब नहीं किया है तो यह इसके लिए सही वक्त है।