Stocks to Buy: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के शेयर शुक्रवार को 3% से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए। इस पूरे कारोबारी हफ्ते कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की तेजी आई। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब शेयर हरे निशान में बंद हुआ। NSE पर एथर एनर्जी के शेयर 580 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
एथर एनर्जी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय आई है, जब ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने एक बार फिर इस शेयर पर अपनी 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दोहराई है। HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को अपनी टॉप पिक बताया है और इसके लिए 748 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 29 प्रतिशत तेजी की संभावना जताता है।
HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि एथर एनर्जी के स्टोर्स की संख्या अगले साल तक 351 से बढ़कर 700 हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 27 के अंत तक और अधिक किफायती मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिससे इसकी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूती मिल सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि लो-कॉस्ट लिथियम-आयन बैटरी और EL प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन को बेहतर करेगा। इसके अलावा सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज के बेहतर मोनेटाइजेशन से कंपनी के FY28 तक EBITDA के स्तर पर पॉजिटिव होने की उम्मीद है।
कंपनी का लाइट रेयर अर्थ मैग्नेट्स की ओर ट्रांजिशन बाकी राइवल कंपनियों के मुकाबले प्रोडक्शन पर असर डाले बिना हो रहा है।
शेयर का प्रदर्शन और नतीजे
एथर एनर्जी के शेयर इस साल 6 मई को लिस्टिंग के बाद से अब तक 93% चढ़ चुके है। हालिया जून तिमाही में कंपनी ने 178 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 3% कम है। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 79% बढ़कर 645 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि कंपनी का खर्च भी जून तिमाही में 54% बढ़कर 851 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान करीब 46,000 यूनिट्स की बिक्री की, जो सालाना आधार पर 97% की छलांग है। इसका EBITDA मार्जिन भी -33% से बेहतर होकर 16% पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।