Stocks to Buy: सिटी ने 2026 के लिए चुने ये 5 स्पेशल शेयर, मिल सकता है 40% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने साल 2026 के लिए पांच ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जिसे उसे अपना “कॉन्ट्रेरियन पिक्स” बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स, वोल्टास, ल्यूपिन, और HPCL शामिल हैं

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Stocks to Buy: सिटी ने वोल्टास के शेयर के लिए 1,775 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है

Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने साल 2026 के लिए पांच ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जिसे उसे अपना “कॉन्ट्रेरियन पिक्स” बताया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 40% तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, ल्यूपिन लिमिटेड, और HPCL शामिल हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि साल 2026 में उसे बैकिंग, टेलीकॉम, ऑटो, हेल्थकेयर और डिफेंस शेयरों में मजबूती की उम्मीद है और इसने इस सेक्टर के लिए ओवरवेट नजरिया रखा है। वहीं दूसरी ओर IT सर्विसेज, कंज्यूमर स्टेपल्स और मेटल्स सेक्टर पर ब्रोकरेज का नजरिया अंडरवेट है।

आइए सिटी के पांचों कॉन्ट्रेरियन स्टॉक पिक्स पर एक नजर डालते हैं-


1. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance)

सिटी का कहना है कि साल 2025 के शुरुआती नौ महीनों में कंपनी के स्टॉक में कमजोरी देखने को मिली थी, जिसकी वजह ग्रोथ स्लोडाउन और मार्जिन से जुड़ी चिंताएं थीं। हालांकि, अक्टूबर से कंपनी की ग्रोथ में सुधार दिखने लगा है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भी विविधता लाई गई है।

सिटी का कहना है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कोई बड़ा मार्जिन शॉक दिखने की संभावना नहीं है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 870 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा लेवल से 40% तक की बढ़त का इशारा करता है।

2. जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks)

सिटी का कहना है कि कंज्यूमर स्पेंडिंग में सुस्ती और QSR बिजनेस में हाई ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते कंपनी की निकट भविष्य की अर्निंग्स में उतार-चढ़ाव रह सकता है। लेकिन ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मीडियम अवधि में डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा भी इसी कंपनी को मिल सकता है।

सिटी ने कहा कि जुबिलेंट फूडवर्क्स ने इंडस्ट्री में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए डिलीवरी फीस में छूट से लेकर 20 मिनट की डिलीवरी तक कई कदम उठाए हैं। सिटी के नोट में कहा गया है, "मीडियम-टर्म में पोपेयज (Popeyes) के स्टोर बढ़ाने की रफ्तार बढ़ने से अधिक ग्रोथ में मदद मिल सकती है और आगे री-रेटिंग हो सकती है।" जुबिलेंट फूडवर्क्स के लिए सिटी का टारगेट प्राइस 800 रुपये है और ये मौजूदा लेवल से 37% तक की बढ़त की संभावना दिखाता है।

3. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL)

HPCL की अच्छी कमाई, सरकार का लगातार सपोर्ट और अच्छा डिविडेंड यील्ड, सिटी को इस ऑयल मार्केटिंग कंपनी पर पॉजिटिव सोच रखने में मदद कर रहे हैं। ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का भारत की OMC कंपनियों पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा।

सिटी के नोट में कहा गया है, "हालांकि, हम सरकार के लिए फिस्कल स्लिपेज रिस्क को लेकर सावधान हैं, जो फाइनेंशियल ईयर 2026 में ₹35,000 करोड़ से बढ़कर ₹60,000 करोड़ तक हो सकता है, जिससे सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर विचार करने की संभावना बढ़ जाती है।" ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 595 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 33 फीसदी तेजी का अनुमान है।

4. ल्यूपिन (Lupin)

अमेरिका के जेनरिक मार्केट में ल्यूपिन की मजबूत पकड़ है। कंपनी कॉम्प्लेक्स जेनेरिक और बायोसिमिलर पाइपलाइन पर अच्छा काम कर रही है। ब्रोकरेज उम्मीद है कि मिराबेग्रोन जैसे मौजूदा बड़े प्रोडक्ट फाइनेंशियल ईयर 2027 में भी चलते रहेंगे, और मार्जिन को भी सपोर्ट देंगे। भारत में कंपनी GLP-1 सेगमेंट के अवसरों को कैप्चर करने की मजबूत स्थिति में है।

सिटी ने लिखा, "भारत में, कंपनी जेनेटिक GLP-1 मौके को पाने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रही है, क्योंकि कार्डियोवैस्कुलर सेगमेंट में उसकी मौजूदगी मजबूत है।" ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 2,280 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 10% की बढ़त का अनुमान है।

5. वोल्टास (Voltas)

सिटी का कहना है कि कंपनी ने साल के पहले छह महीनों में UCP सेगमेंट में कम रेवेन्यू ग्रोथ की रिपोर्ट दी है। इसकी वजह कमजोर सीजन, ज्यादा इन्वेंट्री और GST दरों में बदलाव है, जिसके ग्राहकों को देरी से खरीदारी के लिए प्रेरित किया।

सिटी के अनुसार, लगातार दो तिमाहियों में मार्केट शेयर में सुधार और मार्जिन में सुधार वोल्टास की री-रेटिंग के लिए जरूरी होंगे। ब्रोकरेज ने वोल्टास के लिए 1,775 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें 33% की बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Ola Electric Shares: नए लो-लेवल से उछला ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए क्या कह रहा चार्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।