Get App

Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, शिपिंग कॉरपोरेशन समेत 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। तिमाही नतीजों, नए समझौतों और नियामकीय अनुमतियों के चलते इन शेयरों में तेज मूवमेंट दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 2:45 PM
Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
सरकारी कंपनी SCI का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.8% बढ़कर ₹366.3 करोड़ रहा।

Stocks to Watch: सोमवार, 11 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज और मिड-कैप कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। तिमाही नतीजों, अहम समझौतों, नियामकीय अनुमतियों और बिजनेस अपडेट्स के चलते इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Tata Motors

टाटा ग्रुप की कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,924 करोड़ रहा। यह पिछले साल के ₹5,566 करोड़ से कम है, लेकिन अनुमानों से थोड़ा ऊपर रहा। रेवेन्यू बढ़कर ₹1.04 लाख करोड़ हुआ, जबकि EBITDA घटकर ₹9,724 करोड़ रह गया। Jaguar Land Rover (JLR) में कम वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते यह गिरावट आई।

Tata Consumers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें