Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार 11 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 11 सितंबर को शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, बजाज फिनसर्व समेत 12 बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इन कंपनियों ने बिजनेस से जुड़े अहम अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने भारतीय नौसेना के साथ सबमरीन प्रोजेक्ट P75(I) के लिए बातचीत शुरू की है।

Stocks to Watch: गुरुवार 11 सितंबर को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें ऑटो, फाइनेंस, बैंकिंग, फार्मा और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े अहम अपडेट सामने आए हैं। कई कंपनियों ने नई डील, निवेश और फंड जुटाने के फैसले किए हैं। इन खबरों के चलते इन 12 स्टॉक्स में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने एक साइबर घटना की जानकारी दी है, जिसमें कुछ डेटा प्रभावित हुआ है। साथ ही, कंपनी ने जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को पास-ऑन करने और VE कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 6 लाख रुपये तक कमी करने की घोषणा की है।


Five Star Business

फाइव स्टार बिजनेस ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। यह रकम कंपनी के विस्तार और ऑपरेशंस में काम आएगी।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ओवरनाइट MCLR दर को 10 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.95% से 7.85% कर दिया है। यह बदलाव 12 सितंबर 2025 से लागू होगा और इससे ग्राहकों के लिए कुछ लोन सस्ते हो सकते हैं।

Tega Industries

टेगा इंडस्ट्रीज ने Apollo Funds के साथ मिलकर 150 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यू पर ग्लोबल ग्राइंडिंग मीडिया सप्लायर मोलीकोप को खरीदने की योजना बनाई है। कंपनी 13 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में इक्विटी शेयर और अन्य तरीकों से फंड जुटाने पर भी विचार करेगी।

Mazagon Dock

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने भारतीय नौसेना के साथ सबमरीन प्रोजेक्ट P75(I) के लिए बातचीत शुरू की है। यह प्रोजेक्ट भारत की समुद्री ताकत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Torrent Pharma

टोरेंट फार्मा ने गुजरात में हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए टोरेंट उर्जा में 26% हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बनाई है।

Jupiter Wagons

जुपिटर वैगन्स की सब्सिडियरी को 9,000 LHB एक्सल्स के लिए 113 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये FIAT-IR बोगियों में इस्तेमाल किए जाएंगे।

RVNL

सरकारी रेलवे कंपनी RVNL वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 169 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोलीदाता के रूप में उभरी है। यह कंपनी की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूत स्थिति को दिखाता है।

Muthoot Finance

मुथूट फाइनेंस ने अपनी हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी मुथूट होमफिन में 2.67 करोड़ शेयरों के लिए 199.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कंपनी की हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में पकड़ मजबूत होगी।

Keystone Realtors

कीस्टोन रियल्टर्स के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए NCDs से 375 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। जुटाई गई रकम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होगी।

Sasken Technologies

सास्केन टेक्नोलॉजीज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गिरीश बीवीएस ने 12 सितंबर 2025 से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Nifty Outlook: 11 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Bajaj Finserv

बजाज फिनसर्व ने अगस्त महीने के इंश्योरेंस बिजनेस का अपडेट जारी किया। बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 1,484.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस का ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 2,063 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।