Nifty Outlook: 11 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी बुधवार को लगातार छठे दिन मजबूत बंद हुआ। निवेशकों को अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और FII निवेश से भरोसा मिला। एक्सपर्ट से जानिए कि गुरुवार, 11 सितंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, साथ ही सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या रहेगा।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी का सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर होना बुलिश ट्रेंड दिखाता है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार में तेजी का कारण भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता और ग्लोबल मार्केट से मिला सकारात्मक संकेत था। निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रति सकारात्मक पहल से भी भरोसा मिला। निफ्टी 123 अंकों के अपसाइड गैप के साथ खुला। दिन के अंत में यह 104 अंकों यानी 0.42% की बढ़त के साथ 24,973 पर बंद हुआ।

अब गुरुवार 11 सितंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स


निफ्टी में BEL, विप्रो और HCL टेक्नोलॉजीज ने तेजी की अगुआई की। वहीं, M&M, बजाज ऑटो और मारुति जैसी ऑटो कंपनियों का प्रदर्शन कमजोर रहा।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी ऑटो, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी IT, PSU बैंक और रियल्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.93% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.73% बढ़ा।

FIIs ने बढ़ाई बाजार की उम्मीदें

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 11 दिन की बिकवाली के बाद शुद्ध खरीदारी शुरू की। मंगलवार को ₹2,000 करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ, जिसने निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया। अमेरिकी शेयर बाजार में भी तेजी जारी रही, जो संभावित रेट कट की उम्मीद में आई थी।

अगर अन्य पॉजिटिव फैक्टर की बात करें, तो ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ा दिया है। फिच का अनुमान है कि FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.9% की दर से बढ़ेगी। पहले यह अनुमान 6.5% था।

निफ्टी पर एक्सपर्ट का अनुमान

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि भारतीय बाजार धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता रहेगा। इसे वैश्विक सकारात्मक संकेतों, GST से बढ़ी हुई खपत और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति का समर्थन मिलेगा।

HDFC सिक्योरिटीज के नगराज शेट्टी के अनुसार, निफ्टी का रुझान अभी भी सकारात्मक है। हालांकि, 25,000 के स्तर को पार नहीं कर पाने के कारण, बाजार थोड़े समय के लिए स्थिर रह सकता है, इसके बाद ही यह नए ऊंचाई की ओर बढ़ेगा।

एंजल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि अगर निफ्टी 25,153 और 25,669 के स्तर तक लगातार बढ़ता है, तो शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। इससे तेजी और मजबूत होगी। 25,000 के स्तर को पार करने पर शॉर्ट टर्म में 25,153 का टेस्ट मुमकिन है। इसके ऊपर अगला रेजिस्टेंस 25,200-25,250 के आसपास रहेगा।

25,500 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी

सेंटरम ब्रोकिंग के निलेश जैन के मुताबिक, निफ्टी अपने 50-दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर है और सभी प्रमुख शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। उनका अनुमान है कि निफ्टी धीरे-धीरे 25,200-25,500 के क्षेत्र तक बढ़ सकता है। इसका तत्काल सपोर्ट 24,800 के पास है।

HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह भी यही मानते हैं कि निफ्टी का सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर होना बुलिश ट्रेंड दिखाता है। रेजिस्टेंस 25,153 के पास है, जबकि सपोर्ट 24,800 के आसपास है।

LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे के अनुसार, अगर निफ्टी 24,820-24,750 के स्तर से ऊपर बना रहता है, तो यह 25,160 और उससे ऊपर बढ़ सकता है। लेकिन अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो शॉर्ट टर्म में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

Stocks to Buy: ये 5 कंपनियां दे सकती हैं 15% तक रिटर्न, 2 में गिरावट का अनुमान; जेपी मॉर्गन की इंडस्ट्रियल सेक्टर पर रिपोर्ट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 10, 2025 8:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।