Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारतीय इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें ABB India और Praj Industries पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई है। वहीं, Siemens India और BHEL को 'अंडरवेट' रेटिंग सौंपी गई है। थर्मैक्स, कमिंस इंडिया और CG पावर जैसी कंपनियों को ओवरवेट रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि इनके शेयरों में निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।
किन कंपनियों पर बुलिश जेपी मॉर्गन
जेपी मॉर्गन ने थर्मैक्स का टारगेट प्राइस 3,869 रुपये रखा गया है। फिलहाल यह 3,368.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इससे लगभग 15% का संभावित रिटर्न बनता है। इसी तरह, कमिंस इंडिया में लगभग 16% और CG पावर में करीब 9% का रिटर्न देखा जा सकता है। वहीं, Praj Industries और ABB India को न्यूट्रल रेटिंग मिली है, जो यह संकेत देती है कि इन शेयरों में निवेश सीमित रिटर्न के साथ किया जा सकता है।
इन कंपनियों में आ सकती है गिरावट
Siemens India और BHEL को अंडरवेट रेटिंग मिली है, यानी इन शेयरों से निवेशक को नुकसान का खतरा अधिक हो सकता है। Siemens India के शेयरों की मौजूदा कीमत 3,151.90 रुपये है, जबकि इसका टारगेट 2,795 रुपये रखा गया है। इसका मतलब कि स्टॉक लगभग 11% गिर सकता है। BHEL में यह नुकसान और भी ज्यादा है। यह 220.10 रुपये का शेयर टारगेट 185 रुपये तक गिर सकता है, जो लगभग 16% की गिरावट दिखाता है।
टॉप पिक्स और टारगेट प्राइस
जेपी मॉर्गन के अनुसार, L&T, CG Power, Cummins India और Thermax इस समय इंडस्ट्रियल स्पेस में सबसे आकर्षक निवेश विकल्प हैं।
कैपेक्स ग्रोथ में स्थिरता
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के बाद आई 18-20% की तेज कैपेक्स ग्रोथ अब घटकर लगभग 10% पर स्थिर हो रही है। इस सुस्ती की वजह सरकारी खर्च में कटौती और प्राइवेट सेक्टर की सतर्कता है। प्राइवेट कंपनियां कमजोर मांग, टैरिफ और अन्य बाधाओं के कारण फिलहाल बड़े निवेश से बच रही हैं।
जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि भले ही कोविड-19 के बाद देखी गई 20%+ ग्रोथ निकट भविष्य में संभव न हो, लेकिन 10-11% की स्थिर और टिकाऊ कैपेक्स ग्रोथ हासिल की जा सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण बताए गए हैं- केंद्र सरकार का बढ़ा हुआ कैपेक्स, पावर सेक्टर में मजबूत निवेश, कॉर्पोरेट्स की बैलेंस शीट की मजबूती, हेल्दी कैश फ्लो और पॉजिटिव कैपेक्स इरादे।
किन कंपनियों में दिख रहा दम
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का मानना है कि इस माहौल में चुनिंदा कंपनियों में ही अर्निंग्स ग्रोथ के मौके हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।