यस बैंक के मैनेजमेंट कंट्रोल पर SMBC की नजर, पूंजी निवेश के बाद RBI से मांगेगा प्रमोटर का दर्जा

जापानी बैंकिंग दिग्गज SMBC यस बैंक में लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है। निवेश के बाद वह RBI से प्रमोटर का दर्जा मांगेगा। जानिए क्या है SMBC का पूरा प्लान।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 6:28 PM
Story continues below Advertisement
RBI अगर SMBC को प्रमोटर का दर्जा दे देता है तो ओपन ऑफर की स्थिति बन सकती है।

जापानी बैंकिंग दिग्गज सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ने यस बैंक पर मैनेजमेंट कंट्रोल हासिल करने की अगली प्रक्रिया को तेज कर दिया है। कंपनी यस बैंक में अतिरिक्त 4–5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी में है।

हिस्सेदारी 25% तक बढ़ाने की योजना

प्राइमरी पूंजी निवेश के बाद SMBC की हिस्सेदारी 20% से बढ़कर 24.99% तक पहुंच सकती है। यह सीमा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पिछले महीने मिली मंजूरी के तहत अधिकतम हिस्सेदारी है। यस बैंक इस साल के अंत तक इक्विटी कैपिटल जुटाने की योजना बना रहा है। इसमें SMBC लीड निवेशक होगा।


यह फंड प्रेफरेंशियल इश्यू या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जा सकता है। इसका फैसला निवेशकों से मिले फीडबैक के आधार पर होगा। सूत्रों के अनुसार, बैंक कुछ म्यूचुअल फंड्स से बातचीत कर रहा है।

RBI से प्रमोटर स्टेटस मांगेगा SMBC

सूत्रों का कहना है कि जैसे ही SMBC यस बैंक में नई पूंजी डालेगा, वह RBI से प्रमोटर का दर्जा हासिल करने के लिए अनुमति मांगेगा। फिलहाल SMBC को सबसे बड़े हिस्सेदार के रूप में पब्लिक शेयरहोल्डर माना जा रहा है, जिसके पास दो बोर्ड सीटें हैं।

इस मामले वाकिफ एक सूत्र ने कहा, 'यस बैंक में इक्विटी निवेश का मकसद यह दिखाना है कि SMBC की प्रतिबद्धता गंभीर है और वह लंबे समय तक यहां बने रहने वाला है। यह RBI को मैसेज देगा कि SMBC वास्तव में यस बैंक के भविष्य में निवेश किया है।'

रेगुलेटर की शर्तें और आगे का रास्ता

माना जा रहा है कि यस बैंक में ताजा पूंजी निवेश RBI की शर्तों में से एक है, जिसे SMBC अपनी जिम्मेदारी के तहत पूरा कर रहा है। RBI अगर  SMBC को प्रमोटर का दर्जा दे देता है तो ओपन ऑफर की स्थिति बन सकती है। हालांकि, इसके FY27 की शुरुआत से पहले लागू होने की संभावना नहीं है।

यस बैंक की पूंजी जुटाने की योजना

जून 2025 में यस बैंक के बोर्ड ने 16,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी थी। इसमें से 7,500 करोड़ रुपये इक्विटी (जिससे 10% हिस्सेदारी डायल्यूशन होगा) और बाकी डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाए जाने हैं।

इस डील को स्ट्रक्चर करने और SMBC को यस बैंक में हिस्सेदारी दिलाने में सिटीग्रुप अहम भूमिका निभा रहा है। सिटीग्रुप अब इक्विटी जुटाव की तैयारियां भी कर रहा है। एक बैंकर के अनुसार, 'लक्ष्य दिसंबर तक पूंजी जुटाने का है, लेकिन मौजूदा प्रगति देखकर लगता है कि यह उससे पहले भी हो सकता है।'

बोर्ड में नए डायरेक्टर्स

10 सितंबर को यस बैंक ने घोषणा की कि RBI ने SMBC और SBI के नामित डायरेक्टर्स को बोर्ड में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। SMBC को दो और SBI को एक डायरेक्टर नामित करने का अधिकार मिला है। यह उस शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट का हिस्सा है, जो मई में SMBC की हिस्सेदारी खरीदते समय किया गया था।

यह भी पढ़ें :  NSE को IPO से पहले मिला नया चेयरमैन, इंजेती श्रीनिवास को सौंपी जिम्मेदारी; दो साल से खाली था पद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।