Stocks to Watch: निवेशकों के रडार पर रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (19 जून 2025) को 9 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनमें अधिग्रहण, नए प्रोडक्ट लॉन्च, साझेदारियां और कॉर्पोरेट फाइनेंस से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हुई हैं।

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन आइडिया और AST SpaceMobile Inc. ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (19 जून 2025) को 9 स्टॉक्स पर इन्वेस्टर्स और टेडर्स की नजर रहेगी। इनमें अधिग्रहण, प्रोडक्ट लॉन्च, नए ऑर्डर और रणनीतिक साझेदारी जैसे अहम कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की गई है। इनमें Hero MotoCorp से लेकर Jio Financial Services और Vodafone Idea जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Hero MotoCorp

घरेलू टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Vx2 को एक नए 'बैटरी-एज-ए-सर्विस' (BaaS) मॉडल के साथ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह मॉडल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अधिक किफायती और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। कंपनी की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में 3,600 से ज्यादा फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और 500 से अधिक सर्विस पॉइंट हैं।


Jio Financial Services

कंपनी ने ₹104.54 करोड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) के 7,90,80,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह डील 4 जून 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिलने के बाद पूरी हुई। इस लेनदेन के बाद, जियो पेमेंट्स बैंक अब पूरी तरह से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी बन चुकी है। इससे पहले यह बैंक जियो फाइनेंशियल और एसबीआई के बीच एक जॉइंट वेंचर था।

Abbott India

एबॉट इंडिया और MSD फार्मास्यूटिकल्स (अमेरिका की Merck & Co Inc) ने भारत में MSD की ओरल एंटी-डायबिटीज दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक डिस्ट्रीब्यूशन साझेदारी की है। इस करार के तहत, एबॉट MSD की सिटाग्लिप्टिन आधारित दवाएं- Januvia, Janumet और Janumet XR भारत में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए प्रमोट करेगा।

Zydus Lifesciences

फार्मास्यूटिकल कंपनी Zydus ने बताया कि उसकी अहमदाबाद स्थित ऑन्कोलॉजी इंजेक्टेबल यूनिट में US FDA की हालिया जांच दो ऑब्जर्वेशन के साथ पूरी हुई है, लेकिन इनमें कोई भी डेटा इंटीग्रिटी से जुड़ा नहीं है। यह Good Manufacturing Practices (GMP) का फॉलोअप ऑडिट था, जो 9 से 18 जून 2025 के बीच SEZ-1, मटोडा (अहमदाबाद) में किया गया।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया और AST SpaceMobile Inc. ने एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भारत में डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी लाना है। यह साझेदारी डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सार्वभौमिक मोबाइल एक्सेस को सपोर्ट करने की दिशा में है। AST SpaceMobile दुनिया का पहला ऐसा सैटेलाइट नेटवर्क बना रहा है, जो सीधे मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकेगा।

ESAF Small Finance Bank

त्रिशूर स्थित इस छोटे वित्तीय बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने ₹735.18 करोड़ के नॉन-परफॉर्मिंग और तकनीकी रूप से राइट-ऑफ किए गए लोन पोर्टफोलियो को एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने को मंजूरी दे दी है। इस पोर्टफोलियो में ₹362.43 करोड़ के NPA और ₹372.75 करोड़ की राइट-ऑफ की गई रकम शामिल है। बैंक ने बताया कि वह इस पूरे पोर्टफोलियो पर 90.15% का प्रोविजन पहले ही बना चुका है।

Aavas Financiers

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aavas ने बताया कि उसकी बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने ₹200 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी 20,000 सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड और रिडीमेबल NCDs जारी करेगी, जिनका फेस वैल्यू ₹1,00,000 होगा और अवधि 60 महीने की होगी। इन्हें बीएसई के होलसेल डेब्ट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट किया जाएगा।

Dabur India

डाबर इंडिया ने न्यूट्रास्युटिकल्स सेगमेंट में एंट्री करते हुए ‘Siens by Dabur’ नाम से एक नया डायरेक्ट-टू-कस्टमर वेलनेस ब्रांड लॉन्च किया है। यह कंपनी की स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव है, क्योंकि अब डाबर प्रिसिजन वेलनेस की दिशा में बढ़ रहा है। इस ब्रांड के तहत तीन प्रमुख कैटेगरी में साइंटिफिक रिसर्च पर आधारित सप्लीमेंट्स पेश किए जाएंगे- ब्यूटी और स्किन हेल्थ, डेली वेलनेस, और गट हेल्थ।

Puravankara Limited

Puravankara Limited ने घोषणा की है कि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी- स्टारवर्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को ₹272.02 करोड़ का सिविल और फिनिशिंग वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु के वार्थुर इलाके में स्थित एक रेसिडेंशियल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट “TRU AQUAPOLIS” के निर्माण से जुड़ा है। इसे TRU ड्वेलिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने दिया है।

यह भी पढ़ें : क्या करें संकट में घिरी Vodafone Idea के निवेशक, फंसे पैसे निकाल लें या थोड़ा और होल्ड करें शेयर? क्या है एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।