Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार, 26 जून को शेयर बाजार में 11 कंपनियों पर खास नजर रहेगी। डील्स, बड़े ऑर्डर, सरकारी कार्रवाई, टैक्स नोटिस और पूंजी जुटाने जैसे अपडेट्स के चलते इन शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन आइडिया करीब ₹2.5 लाख करोड़ (लगभग $2.9 बिलियन) का लोन जुटाने वाली है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार, 26 जून को शेयर बाजार में 11 कंपनियों पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर बनी रहेगी। इन कंपनियों में डील्स, नए ऑर्डर, पावर एग्रीमेंट, पूंजी जुटाने और सरकारी कार्रवाई जैसे बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। इसके चलते इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं इन कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें जो बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।

JSW Energy

JSW Energy की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Energizent Power ने NHPC लिमिटेड के साथ 300 मेगावॉट के सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट के लिए 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है। यह प्रोजेक्ट इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ा होगा और इसे राजस्थान और आंध्र प्रदेश में विकसित किया जाएगा।


Adani Total Gas

Adani Total Gas (ATGL) ने Jio-bp के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस करार के तहत अदाणीके पेट्रोल पंप Jio-bp का पेट्रोल और डीजल बेचेंगे, जबकि कुछ Jio-bp स्टेशन पर Adani Total की CNG यूनिट्स लगाई जाएंगी। इसका मकसद अधिकृत क्षेत्रों में बेहतर ईंधन गुणवत्ता और पहुंच सुनिश्चित करना है।

CEAT

टायर निर्माता CEAT ने घोषणा की है कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली श्रीलंकाई सब्सिडियरी CEAT OHT Lanka (Private) Limited में ₹400 करोड़ तक की पूंजी निवेश (कैपिटल इनफ्यूजन) करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि वह ₹500 करोड़ तक की रकम अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के माध्यम से प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जुटाने की योजना बना रही है।

BSE

SEBI ने डिस्क्लोजर और कंप्लायंस सिस्टम में खामियों को लेकर BSE पर ₹25 लाख का जुर्माना लगाया है। ₹15 लाख की पेनल्टी इसलिए लगी क्योंकि BSE सभी निवेशकों को कॉरपोरेट घोषणाएं समान रूप से उपलब्ध नहीं करा सका। SEBI का कहना है कि इससे बाजार की पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित हुई। ₹10 लाख की पेनल्टी BSE के अन्य कंप्लायंस नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाई गई है।

RCF

सरकारी क्षेत्र की कंपनी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) को करीब ₹204.14 करोड़ का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है। उर्वरक विभाग (Department of Fertilizers) ने वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान ट्रॉम्बे स्थित यूरिया प्लांट में इस्तेमाल की गई EPMC गैस और स्पॉट गैस की लागत को मान्यता देने से इनकार कर दिया। इससे कंपनी की बैलेंस शीट पर असर पड़ेगा।

KNR Construction

KNR कंस्ट्रक्शन को झारखंड में बनहरदी कोल माइनिंग ब्लॉक के विकास और संचालन के लिए ₹4,801 करोड़ का ठेका मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट Patratu Vidyut Utpadan Nigam Ltd (NTPC और JBVNL की संयुक्त उद्यम) द्वारा KNRCL-HCPL ज्वाइंट वेंचर को दिया गया है। यह प्रोजेक्ट KNR की कोल माइनिंग सेक्टर में पहली बड़ी एंट्री को बताता है।

Reliance Infrastructure

रिलायंस इन्फ्रा की सहायक इकाई Reliance Defence को जर्मनी की हथियार निर्माता कंपनी Rheinmetall Waffe Munition GmbH से ₹600 करोड़ का निर्यात ऑर्डर मिला है। कंपनी के मुताबिक, यह हाई-टेक गोला-बारूद सेगमेंट में अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर्स में से एक है।

CDSL

CDSL ने IIM मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च के माध्यम से वित्तीय बाजार के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझना और सिक्योरिटी इकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देना है।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया करीब ₹2.5 लाख करोड़ (लगभग $2.9 बिलियन) का लोन जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 10 साल का कर्ज हो सकता है, जिसमें घरेलू और विदेशी फंडिंग का मिश्रण होगा। यह कदम नेटवर्क विस्तार और प्रतिस्पर्धी कंपनियों से ग्राहकों को वापस लाने की रणनीति के तहत उठाया जा रहा है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य भूमिका निभा सकता है।

Tata Steel

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड टैक्स विभाग से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर ₹890.52 करोड़ का डिमांड-कम-शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह नोटिस सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज, जमशेदपुर के कमिश्नर कार्यालय की ओर से जारी किया गया है।

Union Bank

पब्लिक सेक्टर का यूनियन बैंक ₹6,000 करोड़ तक की फंडिंग इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाएगा। यह फैसला बैंक की 25 जून 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया। यूनियन बैंक का शेयर 2% गिरावट के साथ ₹144 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Technical View: निफ्टी 9 महीने के हाई के करीब हुआ बंद, जानें 26 जून को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।