Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को शेयर बाजार में 10 दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। Infosys, Bharat Forge, Marico समेत कई कंपनियों ने नई डील्स, प्रोजेक्ट्स और अपडेट्स दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
Marico Ltd ने घोषणा की है कि वह HW Wellness Solutions में शेष 46.02% हिस्सेदारी खरीदेगी।
Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। Infosys, Bharat Forge, Marico, Lodha Developers और NBCC जैसी कंपनियों ने नई डील्स और प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। वहीं JSW Energy, Insolation Energy और Piramal Enterprises से जुड़े अपडेट भी आए हैं। साथ ही CCCL को नए ऑर्डर और IOB ने MCLR में कटौती की है।
Infosys
दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने सोमवार को बताया कि उसने अमेरिकी अपैरल मेकर HanesBrands Inc के साथ 10 साल की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के तहत Infosys अपने Live Enterprise Automation Platform (LEAP) और AI-फर्स्ट सूट Infosys Topaz का इस्तेमाल करेगी। इसका मकसद HanesBrands के आईटी सिस्टम्स को सरल बनाना और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाना है।
Bharat Forge
भारत फोर्ज ने ब्रिटेन की कंपनी Windracers के साथ भारत में UAV (Unmanned Aerial Vehicle) ऑपरेशंस के लिए एक MoU साइन किया है। यह पार्टनरशिप भारत–यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर आधारित है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.85% बढ़कर ₹1,210.10 पर बंद हुआ।
Marico
Marico Ltd ने घोषणा की है कि वह HW Wellness Solutions में शेष 46.02% हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील की वैल्यूएशन लगभग ₹138 करोड़ आंकी गई है। HW Wellness अपने ब्रांड True Elements के तहत हेल्दी ब्रेकफास्ट और स्नैकिंग प्रोडक्ट्स बनाती है। अधिग्रहण के बाद यह कंपनी Marico की पूरी तरह से सब्सिडियरी बन जाएगी। गुरुवार को Marico का शेयर 0.07% बढ़कर ₹734.20 पर बंद हुआ।
Lodha Developers
महाराष्ट्र सरकार ने Lodha Developers Ltd के साथ पालावा में एक ग्रीन इंटीग्रेटेड डाटा सेंटर पार्क बनाने के लिए MoU साइन किया है। यह प्रोजेक्ट राज्य के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। करीब ₹30,000 करोड़ के निवेश से बनने वाला इस प्रोजेक्ट का मकसद महाराष्ट्र को सस्टेनेबल और बड़े पैमाने के डेटा सेंटर हब बनाना है।
NBCC
सरकारी कंपनी NBCC ने बताया कि उसने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ₹3,700 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए Rajasthan State Industrial Development & Investment Corporation (RIICO) के साथ एक MoU साइन किया है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.49% की तेजी के साथ ₹108.15 पर बंद हुआ।
JSW Energy
JSW Energy ने जानकारी दी है कि उसने कुल 317 मेगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी सफलतापूर्वक कमीशन कर ली है। इसमें 240 मेगावॉट हाइड्रो, 34 मेगावॉट सोलर और 43 मेगावॉट विंड पावर शामिल हैं। इसके बाद कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी बढ़कर 13,097 मेगावॉट हो गई है। JSW Energy का शेयर गुरुवार को 0.73% बढ़कर ₹522.80 पर बंद हुआ।
Insolation Energy
Insolation Energy की सब्सिडियरी Insolation Green Energy को Zetwerk Manufacturing Businesses से ₹143.20 करोड़ का सोलर मॉड्यूल सप्लाई ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा। कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.02% गिरकर ₹195.90 पर बंद हुआ।
Piramal Enterprises
NCLT मुंबई बेंच ने Piramal Enterprises Ltd और Piramal Finance Ltd के बीच कॉम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Scheme of Merger) को मंजूरी दे दी है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.59% गिरकर ₹1,062 पर बंद हुआ।
Consolidated Construction
Consolidated Construction Consortium Ltd. (CCCL) की बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) डिविजन को 2 जुलाई 2025 से 11 सितंबर 2025 के बीच ₹180 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इन प्रोजेक्ट्स के तहत करीब 13.5 लाख वर्गफुट का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिन्हें वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करने की योजना है।
पब्लिक सेक्टर के Indian Overseas Bank (IOB) ने गुरुवार को कहा कि उसने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। यह बदलाव 15 सितंबर से लागू होगा और इसमें ओवरनाइट, एक साल, दो साल और तीन साल की टेन्योर शामिल हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।