Stocks to Watch: 17 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: गुरुवार, 17 जुलाई को SBI, JSW Energy, Maruti Suzuki, Hindustan Zinc, Ixigo जैसे 15 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। नए ऑर्डर्स, Q1 नतीजे, डिविडेंड अपडेट और सुप्रीम कोर्ट फैसलों की वजह से इन शेयरों में हलचल तेज हो सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
SBI क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है।
Stocks to Watch: गुरुवार, 16 जुलाई को शेयर बाजार में SBI, Maruti Suzuki, JSW Energy, Hindustan Zinc और Ixigo जैसे 15 स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। QIP से लेकर कोर्ट फैसले, डिविडेंड और तिमाही नतीजों तक कई अहम अपडेट्स के चलते इन स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स का फोकस रहेगा।
SBI
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। फ्लोर प्राइस ₹811.05 प्रति शेयर तय किया है। इस पर अधिकतम 5% की छूट दी जा सकती है। साल 2017 के बाद यह पहली बार है, जब SBI इक्विटी के जरिए पूंजी जुटा रहा है।
Ixigo (Le Travenues)
ट्रैवल बुकिंग कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28% बढ़ा है। वहीं, रेवेन्यू 74% से अधिक की छलांग के साथ आगे बढ़ा। EBIDTA में 53% का इजाफा हुआ है। हालांकि, मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।
Tech Mahindra
Q1 FY26 में टेक महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 2.23% गिरा है। कंपनी की कुल आय में भी हल्की गिरावट आई है। हालांकि, एबिट में 7.18% की बढ़त दर्ज की गई है और मार्जिन 10.5% से बढ़कर 11.1% पर पहुंच गया।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी ने Ertiga और Baleno मॉडल्स की कीमतों में इजाफा किया है। Ertiga की कीमतों में 1.4% और Baleno में 0.5% की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 6 एयरबैग नियमों के चलते की गई है।
Hindustan Zinc
वेदांता ग्रुप की कंपनी Hindustan Zinc Limited (HZL) ने को भारत सरकार के खान मंत्रालय से राजस्थान के एक अहम खनिज ब्लॉक के लिए Letter of Intent (LoI) मिला है। यह ब्लॉक झांडावाली-सतीपुरा अमलगमेटेड पोटाश और हैलाइट क्षेत्र में स्थित है।
PNC Infratech Ltd
PNC इंफ्राटेक लिमिटेड ने बुधवार को सरकारी कंपनी NHPC लिमिटेड द्वारा जारी एक सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली (L1) लगाने वालों में शामिल घोषित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 300 मेगावाट का इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट मिला है।
JSW Energy
JSW एनर्जी की सब्सिडियरी JSW हाइड्रो एनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ 18% मुफ्त बिजली आपूर्ति को लेकर चल रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। JSW हाइड्रो एनर्जी का कहना था कि CERC (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) की टैरिफ रेगुलेशन के तहत वह केवल 13% तक ही मुफ्त बिजली देने के लिए बाध्य है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इस दावे को खारिज करते हुए कंपनी को 18% मुफ्त बिजली राज्य को देने का आदेश बरकरार रखा।
L&T Technology Services (LTTS)
कंपनी का Q1 कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.6% बढ़कर ₹316 करोड़ पहुंचा है। हालांकि, सालाना आधार पर रेवेन्यू 3.9% घटा है। एबिट में गिरावट रही, जबकि मार्जिन में हल्का सुधार देखा गया।
GMR Airports
GMR एयरपोर्ट्स के हवाईअड्डों पर अप्रैल-जून तिमाही में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 3.3% बढ़कर 3.01 करोड़ रहा। जून महीने में यह आंकड़ा 0.9% बढ़कर 9.79 लाख रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कुछ अस्थायी कारणों की वजह से पैसेंजर ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम रहा।
LT Foods
LT फूड्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी बोर्ड मीटिंग 24 जुलाई को होने जा रही है। इसमें Q1FY26 के नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड पर विचार हो सकता है। डिविडेंड को मंजूरी मिलने पर रिकॉर्ड डेट 30 जुलाई तय की गई है।
Arvind Ltd
अरविंद लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹3.75 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई तय की है। AGM 8 अगस्त को होगी और डिविडेंड भुगतान 13 अगस्त या उसके बाद किया जाएगा।
SRF
SRF के बोर्ड की बैठक 23 जुलाई को होगी। इसमें कंपनी NCDs के जरिए ₹750 करोड़ जुटाने पर विचार करेगी।
Berger Paints India
बर्जर पेंट्स ने अपने शेयरधारकों को मई 2025 में ₹3.8 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। अब उसने आगामी डिविडेंड के लिए 5 अगस्त 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है।
Precision Wires India
वायर कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए होगा। साथ ही कंपनी की AGM 9 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
Pudumjee Paper Products
कंपनी ने अपने निवेशकों को जानकारी दी है कि बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है।
Emcure Pharma
फार्मा कंपनी ने Sanofi India के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह गठबंधन Sanofi की डायबिटीज से जुड़ी दवा के लिए किया गया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।