Credit Cards

Stocks to Watch: गुरुवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार, 10 जुलाई को शेयर बाजार में 13 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल की उम्मीद है। इन कंपनियों में कुछ ने नई यूनिट शुरू की, कुछ को बड़े ऑर्डर मिले, और कई ने डिविडेंड या शेयर सेल की घोषणा की है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 9:27 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल ने एक नई कंपनी 'Airtel Money Limited' की शुरुआत की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार, 10 जुलाई को बड़ी घोषणाओं और डील्स के चलते 13 कंपनियों के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें कुछ कंपनियों ने नए कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं, तो कुछ डिविडेंड और बोनस शेयर बांटने जा रही हैं। वहीं, कुछ फर्म्स नई यूनिट्स शुरू कर चुकी हैं या बड़े निवेश की तैयारी में हैं। ऐसे में इन शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है और उन्हें कमाई के मौके मिल सकते हैं।

Ambuja Cements

अंबुजा सीमेंट की सब्सिडियरी ACC Limited ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में 15 लाख टन सालाना की ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट का संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने 9 जुलाई को इसकी जानकारी दी।


Indosolar

रिन्यूएबल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Waaree Energies Limited अपनी सब्सिडियरी Indosolar Limited में 10 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री (Offer for Sale) कर रही है। यह बिक्री 10 जुलाई को नॉन-रिटेल और 11 जुलाई को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगी। फ्लोर प्राइस ₹265 प्रति शेयर तय किया गया है।

RailTel Corporation 

सरकारी रेलवे कंपनी RailTel Corporation को छत्तीसगढ़ सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से ₹17.47 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट एक आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम विकसित करने से जुड़ा है। इसे 14 जनवरी 2031 तक पूरा किया जाना है।

Embassy Office Parks REIT

एम्बेसी ऑफिस पार्क्स REIT में APAC कंपनी XXIII लिमिटेड अपनी 1.9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए होगी और इसका कुल साइज करीब ₹681 करोड़ रुपये हो सकता है। फ्लोर प्राइस ₹382 प्रति यूनिट रखी गई है, जो मौजूदा बाजार भाव से लगभग 4% कम है।

Enviro Infra

BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल वाटर मैनेजमेंट कंपनी Enviro Infra के ज्वाइंट वेंचर को ₹395 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) की ओर से दिया गया है।

Emcure Pharmaceuticals

Emcure Pharmaceuticals ने बताया कि US FDA ने गुजरात के साणंद स्थित इसकी ऑन्कोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है। निरीक्षण 30 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच हुआ था और कंपनी को कोई Form 483 नहीं जारी किया गया।

Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने एक नई कंपनी 'Airtel Money Limited' की शुरुआत की है। यह एयरटेल की पूरी तरह से उसकी खुद की सब्सिडियरी कंपनी होगी। इसकी शुरुआत में ₹10 लाख की अधिकृत और ₹1 लाख की चुकता पूंजी रखी गई है। कंपनी ने बताया कि यह निवेश नियमों के मुताबिक और सामान्य कारोबारी शर्तों पर किया गया है।

Muthoot Capital

मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (Muthoot Capital Services Ltd) ने ₹125 करोड़ तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी करने की मंजूरी दी है। ये डिबेंचर सालाना 9.5% कूपन रेट के साथ आएंगे और ब्याज हर महीने दिया जाएगा।

OIL और GAIL

ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने 9 जुलाई को अपने मौजूदा गैस बिक्री समझौते को 15 साल के लिए बढ़ा दिया। 1 जुलाई 2025 से लागू नए अनुबंध के तहत, गेल रोजाना 9 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस खरीदेगी। यह गैस राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RRVUNL) को बिजली उत्पादन के लिए दी जाएगी।

Dai-ichi Karkaria

कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष के लिए ₹3.5 का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 तय की गई है, जबकि 65वीं AGM 20 अगस्त को होगी।

Focus Business Solution

फोकस बिजनेस सॉल्यूशंस ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट बदलकर अब 21 जुलाई 2025 कर दी है, जो पहले 17 जुलाई थी। कंपनी हर 50 शेयर पर 29 बोनस शेयर देगी।

Pecos Hotels and Pubs

कंपनी ने 9 जुलाई को आयोजित बोर्ड मीटिंग में ₹3.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मंजूर किया है। डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद होगा।

Apar Industries

अपर इंडस्ट्रीज ने डिविडेंड भुगतान के लिए 29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। ₹51 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की गई है।

The Yamuna Syndicate

कंपनी ने ₹500 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई तय की गई है। साथ ही, 71वीं AGM 4 अगस्त को आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें : तीन महीने में पैसे डबल! रणबीर कपूर की रामायण से है इस स्टॉक का कनेक्शन

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।