Stocks to Watch: Airtel, Titan, Cipla और Lemon Tree Hotels समेत ये शेयर, निफ्टी की एक्सपायरी पर करेंगे धमाल!
Stocks to Watch: नवंबर सीरीज में निफ्टी 50 की पहली वीकली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाइटन कंपनी (Titan Company), सिप्ला (Cipla) और लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 39.78 प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़त के साथ 83,978.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.25 प्वाइंट्स यानी 0.16% के उछाल के साथ 25,763.35 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के साथ शुरुआत की संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 39.78 प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़त के साथ 83,978.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.25 प्वाइंट्स यानी 0.16% के उछाल के साथ 25,763.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और कुछ के कल आएंगे और और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), इंडियन होटल्स कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो), वन मोबिक्विक सिस्टम्स, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एलेम्बिक फार्मा, बर्जर पेंट्स इंडिया, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, शैलेट होटल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और सुजलॉन एनर्जी आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
कल इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, ब्रिटानिया, अरबिंदो फार्मा, एस्ट्रल, बीईएमएल, ब्लैक बक, ब्लू स्टार, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, सीएसबी बैंक, डेल्हीवरी, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर, पीरामल फार्मा, सिंजेन इंटरनेशनल और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया कल यानी 5 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी
Bharti Airtel Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारती एयरटेल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 89% बढ़कर ₹6,791.7 करोड़ और रेवेन्यू 25.7% उछलकर ₹52,145.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35.3% बढ़कर ₹29,561.4 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 400 बीपीएस बढ़कर 52.7% से 56.7% पर पहुंच गया। टेलीकॉम कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू 9.8% बढ़कर ₹256 पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी को इंडस टावर्स में 5% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई।
Titan Company Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.1% बढ़कर ₹1,120 करोड़ और रेवेन्यू 28.8% उछलकर ₹18,725 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 51.7% बढ़कर ₹1,875 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 400 बीपीएस बढ़कर 8.5% से 10.01% पर पहुंच गया।
Kirloskar Brothers Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ब्रदर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25.8% गिरकर ₹71 करोड़ और रेवेन्यू 0.8% गिरकर ₹1,027.7 करोड़ पर आ गया।
Power Grid Corporation of India Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावर ग्रिड का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6% गिरकर ₹3,566 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 1.8% उछलकर ₹11,476 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेय पर ₹4.5 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Timken India Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टिमकेन का प्रॉफिट 0.5% गिरकर ₹89.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.7% उछलकर ₹773 करोड़ पर पहुंच गया।
3M India Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3एम इंडिया का प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹191.3 करोड़ और रेवेन्यू 14% उछलकर ₹1,266.5 करोड़ पर पहुंच गया।
Gland Pharma Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लैंड फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12.3% बढ़कर ₹183.7 करोड़ और रेवेन्यू 5.8% उछलकर ₹1,486.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Hitachi Energy India Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिताची एनर्जी इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर ₹52.3 करोड़ से ₹264.4 करोड़ और रेवेन्यू 18% उछलकर ₹1,832.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Niva Bupa Health Insurance Company Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ₹13 करोड़ के मुनाफे से ₹35.3 करोड़ के घाटे में आ गई। इस दौरान नेट प्रीमियम रिटेन 4.1% बढ़कर ₹1,450 करोड़ पर पहुंच गया। अंडरराइटिंग लॉस उछलकर ₹88 करोड़ से र्178 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी ₹58.5 करोड़ के मुनाफे से ₹62 करोड़ के घाटे में पहुंच गई।
City Union Bank Q2 (YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर सिटी यूनियन बैंक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.2% बढ़कर ₹328.6 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 14.4% उछलकर ₹666.5 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 18.6% गिरकर ₹57 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 2.99% से 2.42% और नेट एनपीए 1.2% से 0.9% पर आ गया।
TBO Tek Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीबीओ टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 12.4% बढ़कर ₹67.5 करोड़ और रेवेन्यू 25.9% उछलकर ₹567.5 करोड़ पर पहुंच गया।
JK Paper Q2 (Consolidated YoY)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेके पेपर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 41.8% गिरकर ₹74.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3.9% उछलकर ₹1,748.5 करोड़ पर पहुंच गया।
मंथली ऑटो सेल्स
Hero MotoCorp (October YoY)
अक्टूबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स 6.4% गिरकर 6.35 लाख यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 8% फिसलकर 6.04 लाख यूनिट्स पर आ गई लेकिन निर्यात 42.8% बढ़कर 30,979 यूनिट्स पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Cipla
सिप्ला ने ₹110.65 करोड़ में इंजपेरा हेल्थसाइंसेज में 100% हिस्सेदारी के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने उत्तराखंड में अपनी नौवीं होटल प्रॉपर्टी- लेमन ट्री होटल, मॉल ऑफ देहरादून, देहरादून-लॉन्च की है। इसमें 98 कमरे हैं। इस होटल का काम इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स देख रही है।
Info Edge India
इन्फो एज इंडिया अपनी सहायक कंपनी रेडस्टार्ट लैब्स (इंडिया) में ₹100 करोड़ का निवेश करेगी। रेडस्टार्ट लैब्स एक इंटरनेट कंपनी है जो टेक कंपनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश करती है।
Zee Media Corporation
जी मीडिया कॉरपोरेशन के बोर्ड ने 4 नवंबर से सीईओ के रूप में रक्तिमनु दास (Raktimanu Das) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Zydus Lifesciences
ज़ाइडस लाइफसाइंसेज के बोर्ड की 6 नवंबर को बैठक है जिसमें क्वालिफाइंड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹5,000 करोड़ तक का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।
बल्क डील्स
Bharat Wire Ropes
एनबीएफसी ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने ₹37.8 करोड़ में भारत वायर रोप्स में ₹210 के भाव पर 2.6% हिस्सेदारी (18 लाख शेयर) और खरीदी है। सितंबर 2025 तक कंपनी में इसकी होल्डिंग 15.89% थी। ये शेयर अल्पना संजय डांगी ने बेचे हैं जिनकी सितंबर 2025 तक कंपनी में 7.61% शेयरहोल्डिंग थी।
Black Box
इंडिया ऑपर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड-पाइनवुड स्ट्रैटेजी ने ब्लैकबॉक्स के 10.04 लाख शेयर ₹550 प्रति शेयर की दर से ₹55.2 करोड़ में और 9.95 लाख शेयर ₹550.03 प्रति शेयर की दर से ₹54.75 करोड़ में बेच दिए।
Dredging Corporation of India
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन के 1.52 लाख शेयर (0.54% हिस्सेदारी) ₹851.7 प्रति शेयर की दर से ₹13 करोड़ में खरीदे हैं।
Fineotex Chemical
निप्पॉन म्यूचुअल फंड ने फिनोटेक्स केमिकल के 29.58 लाख शेयर ₹33.2 प्रति शेयर के भाव पर ₹9.82 करोड़ में बेच दिए।
Exhicon Events Media Solutions
अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड इंडिया इक्विटी फंड ने एक्सहिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस के 2.49 लाख शेयर (1.89% हिस्सेदारी) ₹447.15 प्रति शेयर के भाव पर ₹11.15 करोड़ में बेच दी। सितंबर 2025 तक कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 3.53% थी।
लिस्टिंग
गेम चेंजर्स टेक्सफैब के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज कोल इंडिया, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आज क्यूब हाईवेज ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो पार्श्व एंटरप्राइजेज के स्पिन ऑफ की एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।