Credit Cards

Stocks to Watch: 29 सितंबर को Ceigall India, BEML, Azad Engineering, Tata Motors समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। BEML ने भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के साथ एक त्रिपक्षीय MoU साइन किया है। Sky Gold and Diamonds बोर्ड ने सिद्धार्थ सिपानी को 27 सितंबर से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में छाए बिकवाली दबाव के बीच सोमवार, 29 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है।

शुक्रवार, 26 सितंबर को शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। 6 सत्रों में सेंसेक्स 2,587.50 अंक या 3.16 प्रतिशत और निफ्टी 768.9 अंक या 3 प्रतिशत कमजोर हो चुका है। अमेरिका की ओर से नवंबर से दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद शुक्रवार को फार्मा और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3 सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 पर आ गया।

बाजार में छाए बिकवाली दबाव के बीच सोमवार, 29 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। कुछ ने नए ऑर्डर मिलने, नए समझौतों और कुछ ने मैनेजमेंट में बदलाव की सूचना दी। इसके चलते 29 सितंबर को इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Ceigall India: कंपनी की सब्सिडियरी सीगल लुधियाना बठिंडा ग्रीनफील्ड हाइवे को NHAI से 981 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए अपॉइंटेड डेट मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में भारतमाला प्रोजेक्ट फेज-I (पैकेज 2) के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर पंजाब में 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड राजमार्ग खंड का विकास शामिल है।


सीगल इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि जेएसपी प्रोजेक्ट्स के साथ उसके जॉइंट वेंचर को ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 509.20 करोड़ रुपये के एक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

Azad Engineering: कंपनी ने जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के साथ 651 करोड़ रुपये का एक नया लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट एंड प्राइस एग्रीमेंट किया है। यह बिजली उत्पादन उद्योग में वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए एडवांस्ड गैस और थर्मल पावर टरबाइन इंजनों के लिए हाइली-इंजीनियर्ड और कॉम्प्लेक्स रोटेटिंग, और स्टेशनरी एयरफॉइल्स की सप्लाई के लिए है।

PG Electroplast: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी पीजी टेक्नोप्लास्ट के जरिए आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में 50 एकड़ जमीन खरीदी है। अगले 5 सालों में एक मैन्युफैक्चरिंग कैंपस विकसित करने में लगभग 1,000 करोड़ रुपये लगाने का प्लान है।

Amanta Healthcare: जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसे 36 लाख रुपये का घाटा हुआ था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत घटकर 65.3 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 68.1 करोड़ रुपये था।

Alkem Laboratories: फार्मा कंपनी ने अल्केम वेलनेस के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। यह 1 अक्टूबर से प्रभावी है।

Shriram Finance: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी श्रीराम ओवरसीज में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। इसके लिए उसने राइट्स इश्यू के जरिए 1,90,25,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।

Lemon Tree Hotels: शेयरहोल्डर्स ने नीलेंद्र सिंह को कंपनी का एमडी और कपिल शर्मा को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है। पतंजलि गोविंद केसवानी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त किया है।

Godrej Agrovet: कंपनी ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) के साथ मैन्युफैक्चरिंग और अपस्ट्रीम इनोवेशन फैसिलिटीज लगाने के लिए 960 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से एक MoU साइन किया है।

BEML: कंपनी ने भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के साथ एक त्रिपक्षीय MoU साइन किया है। इसके तहत भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम को सपोर्ट करेंगे और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा जारी EoI में भाग लेंगे।

Waaree Energies: कंपनी ने रेसमोसा एनर्जी (इंडिया) में 53 करोड़ रुपये में 76% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

Zaggle Prepaid Ocean Services: कंपनी ने IDFC फर्स्ट बैंक के साथ एक SaaS साझेदारी समझौता किया है। इसके तहत वह बैंक के कॉर्पोरेट ग्राहकों को SaaS सॉल्यूशंस देगी।

Tata Motors: पीबी बालाजी ने इस साल 17 नवंबर से कंपनी के ग्रुप सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी तारीख से वह से जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी, यूके के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे। टाटा मोटर्स में धीमान गुप्ता सीएफओ और शैलेश चंद्रा अतिरिक्त निदेशक, एमडी और सीईओ होंगे। इसके अलावा एक डेवलपमेंट यह है कि ब्रिटिश सरकार, जगुआर लैंड रोवर को 2 अरब डॉलर का कर्ज दिलाने के लिए गारंटर बनने को राजी हो गई है।

Oil India: कंपनी ने ऑफशोर अंडमान ब्लॉक में खोदे गए अपने दूसरे कुएं, विजयपुरम-2 (लोकेशन OAEA) में प्राकृतिक गैस की मौजूदगी की सूचना दी है।

Allied Blenders & Distillers: अनिल सोमानी ने 9 अक्टूबर से कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने जयंत भालचंद्र मनमडकर को 10 अक्टूबर से कंपनी का नया सीएफओ नियुक्त किया है।

Vascon Engineers: कंपनी ने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) के साथ एक एमओयू साइन किया है। कंपनी 5 साल के लिए अर्ली एंगेजमेंट मॉडल के तहत एक एग्जीक्यूशन पार्टनर के रूप में सहयोग करेगी।

Deepak Nitrite: कंपनी की सहायक कंपनी, दीपक केम टेक ने गुजरात के दाहेज में अपना हाइड्रोजनीकरण प्लांट चालू कर दिया है।

Power Grid Corporation of India: बोर्ड ने 705.5 करोड़ रुपये के 2 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। 209.68 करोड़ रुपये के पहले प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी सभी 5 क्षेत्रों में ग्रिड संचालन के लिए एक वीओआईपी संचार प्रणाली लागू करेगी। 495.83 करोड़ रुपये के दूसरे प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर की आपदा तैयारी को लागू करेगी। मेक इन इंडिया पहल के तहत ईआरएस के 20 सेट (300 टावर) की खरीद की जाएगी।

Sky Gold and Diamonds: बोर्ड ने सिद्धार्थ सिपानी को 27 सितंबर से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मंगेश रमेश चौहान के सीएफओ पद से इस्तीफा देने के बाद की गई है।

Interarch Building Solutions: कंपनी बहुमंजिला स्टील बिल्डिंग्स, डेटा सेंटर्स, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी संयंत्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश में अपने नए प्लांट में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Market Strategy for Today:निफ्टी का सेटअप अभी भी काफी निगेटिव, 24528-24487 का जोन है अहम

बल्क/ब्लॉक डील्स

मॉर्गन स्टेनली ने BEL, भारती एयरटेल, एटर्नल, Paytm, हीरो मोटोकॉर्प, वरुण बेवरेजेज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज और श्रीराम फाइनेंस में 201.3 करोड़ रुपये में गोल्डमैन सैक्स से हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं VIP Industries में प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज ने 6.22% हिस्सेदारी 343.2 करोड़ रुपये में बेच दी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।