शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक कोयला मंत्रालय ने कहा कि कंपनी कोयले से लेकर रासायनिक उत्पादों के लिए 3 प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता करेगी।
बैंक ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिब डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
Harsha Engineers International
कंपनी आज यानी कि 26 सितंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेगी। ऑफर प्राइस 330 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
प्रोमोटर मयंक सिंघल (Mayank Singhal) ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी में 0.6% हिस्सेदारी या 10 लाख शेयर बेच दिए हैं। ये शेयर 3,150 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर बेचे गए।
निदेशक मंडल ने वरुण बेरी को कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है। रजनीत कोहली को तत्काल प्रभाव से कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। रजनीत कोहली वरुण बेरी को रिपोर्ट करेंगे।
RailTel Corporation of India
भारत सरकार ने 23 सितंबर से संजय कुमार को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
Embassy Office Parks REIT
ब्लैकस्टोन इंक, भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी (Embassy Office Parks REIT) में 40 करोड़ तक की हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिये से बेचेगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकस्टोन को द्वारा बेची जाने वाली हिस्सेदारी का कम से कम आधा हिस्सा अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड द्वारा खरीदे जाने की संभावना है।
Spandana Sphoorty Financial
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने अपने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर इश्यू के जरिये 40.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बोर्ड के सदस्यों ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर प्रत्येक 10,03,924 रुपये के अंकित मूल्य के 402 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)