Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में Tata Motors समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के रुझान का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो इंट्रा-डे में मझगांव डॉक (Mazagon Dock), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 323.83 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 81,425.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 104.50 प्वाइंट्स यानी 0.42% उछलकर 24,973.1 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो तेज उठा-पटक के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 323.83 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 81,425.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 104.50 प्वाइंट्स यानी 0.42% उछलकर 24,973.1 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

जेम ऐरोमेटिक्स और सुग्स लॉयड आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Mazagon Dock Shipbuilders

मझगांव डॉक ने सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) के लिए भारतीय नेवी से बातचीत शुरू कर दी है।

Adani Ports and Special Economic Zone

अदाणी पोर्ट्स की सहायक कंपनी मंधाता बिल्ड एस्टेट ने लॉजिस्टिक्स बिजनेस के डेवलपमेंट के लिए विंडसन प्रोजेक्ट्स से डिपेंडेंसिया लॉजिस्टिक्स में ₹37.77 करोड़ में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज ने जॉनसन एंड जॉनसन के साथ एक निर्णायक सौदे के पूरा होने का ऐलान किया है, जिसके तहत यह एशिया-प्रशांत (APAC) और यूरोप, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका (EMEA) क्षेत्रों के 18 बाजारों में स्टुजेरॉन (Stugeron) ब्रांड को हासिल कर लिया। इसका प्रमुख बाजार भारत और वियतनाम है। यह अधिग्रहण करीब $5.05 करोड़ में हुआ। स्टुजेरॉन में सिनारिजिन (Cinnarizine) होता है, जो एक एंटीहिस्टामाइन है जिसका इस्तेमास वेस्टिबुलर की गड़बड़ी और चक्कर के इलाज में होता है।

63 Moons Technologies

63 मून्स टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी 63एसएटीएस साइबरटेक ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹180 करोड़ जुटाए हैं। इसके अलावा 63 मून्स के पास ₹1 लाख प्रति शेयर के 6,000 पार्टली-पेड जीरो कूपन अनसिक्योर्ड ऑप्शनली फुल्ली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (ZOFCD) हैं, जिनकी कुल राशि ₹60 करोड़ है। फुल पेमेंट और शेयरों में बदलने के बाद 63 मून्स के पास सहायक कंपनी के 65.99 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे।

Torrent Pharmaceuticals

टोरेंट फार्मा ने गुजरात में एक कैप्टिव हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट सेटअप करने के लिए टोरेंट ऊर्जा 27 में 26% इक्विटी के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

Jupiter Wagons

जुपिटर वैगन्स की सहायक कंपनी जुपिटर टाट्रावागोंका रेलव्हील फैक्ट्री को FIAT-IR बोगियों की 9,000 LHB एक्सल की सप्लाई के लिए रेल मंत्रालय से ₹113 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)

वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ₹169.5 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए रेल विकास निगम सबसे कम बोलीदाता (एल1) के रूप में उभरी है।

Biocon

बायोकॉन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बायोकॉन जेनरिक के जरिए क्रैनबरी, न्यू जर्सी में अपनी पहली अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू की है।

GMR Airports

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्यूटी-फ्री रिटेल ऑपरेशंस शुरू कर दिया है।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के साथ 7.95% से 7.85% और तीन महीने की MCLR को 15 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के साथ 8.35% से 8.20% कर दिया है। यह कटौती 12 सितंबर से प्रभावी होगी।

Tega Industries

टेगा इंडस्ट्रीज ने अपोलो फंड्स के साथ मिलकर अमेरिकन इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (एआईपी) की एक सहयोगी कंपनी से माइनिंग इंडस्ट्री की एक वैश्विक सप्लायर मोलीकॉप को खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे में मोलीकॉप की वैल्यू करीब $150 करोड़ आंकी गई है। इसके अलावा बोर्ड की 13 सितंबर को बैठक होने वाली है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Five-Star Business Finance

फाइव-स्टार बिज़नेस फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स ने एक या एक से अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹4,000 करोड़ तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करने को मंजूरी दे दी है।

Muthoot Finance

मुथूट फाइनेंस ने अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने और कैपिटल एडेकेसी रेश्यो को सुधारने के लिए अपनी सहायक कंपनी मुथूट होमफिन (इंडिया) में 2.67 करोड़ शेयरों के लिए ₹199.99 करोड़ का निवेश किया है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने एक साइबर हमले के चलते कुछ डेटा पर असर पड़ने की आशंका जताई है।

Highway Infrastructure

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को NHAI से उत्तर प्रदेश में मुजैना हेतिम शुल्क प्लाजा चलाने के लिए ₹69.8 करोड़ में लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। कंपनी अपनी काम 18 अक्टूबर से शुरू करेगी। इसके अलावा राजस्थान में 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर एक टोल प्लाजा के लिए भी कंपनी ने ₹18.97 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है जो 11 सितंबर से शुरू होने वाला है।

RateGain Travel Technologies

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने अमरप्रीत सिंह को 22 सितंबर से चीफ कस्टमर ऑफिसर और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल नियुक्त किया है।

Bajaj Holdings & Investment

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के बोर्ड की 16 सितंबर को होने वाली बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा।

Keystone Realtors

कीस्टोन रियल्टर्स के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के जरिए ₹375 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी है।

Sasken Technologies

सास्केन टेक्नोलॉजीज के सीटीओ (चीप टेक्नोलॉजी ऑफिसर) गिरीश बीवीएस ने व्यक्तिगत कारणों से 12 सितंबर से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।

Vesuvius India

वेसुवियस इंडिया के सीएफओ रोहित बहेती ने 21 सितंबर से इस्तीफा दे दिया है और अब वह वेसुवियस ग्रुप में एक वैश्विक भूमिका निभाएंगे।

SIS

एसआईएस ने ₹4.49 करोड़ रुपये में इंस्टाल्को वाईफाई टेक्नोलॉजी के 7,830 इक्विटी शेयरों खरीद लिए हैं।

Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation

दीपक फर्टिलाइजर्स सोलर पावर कैप्टिव कंज्मप्शन के लिए मुरली सोलर एनर्जी में 26% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए ₹4.78 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा यह विंड पावर कैप्टिव कंज्मप्शन के लिए सनश्योर सोलरपार्क फिफ्टी वन में ₹8.4 करोड़ निवेश करेगी।

बल्क और ब्लॉक डील्स

Kotak Mahindra Bank

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने कोटक महिंद्रा बैंक के 3.22 करोड़ शेयर (1.62% हिस्सेदारी) ₹1,940.8 के भाव से ₹6,256.1 करोड़ में बेचे हैं। ये शेयर गोल्डमैन सैक्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टी रो प्राइस, एलियांज ग्लोबल, अमुंडी फंड्स, अशोका व्हाइटओक, ब्लैकरॉक, सिटीग्रुप, फिडेलिटी, मॉर्गन स्टेनली, नोमुरा, नॉर्जेस बैंक, प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट, सोसायटी जनरल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, एक्सिस एमएफ, बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस, बंधन एमएफ, डीएसपी एमएफ, एचडीएफसी एएमसी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, मिरे एसेट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और टाटा एमएफ जैसे वैश्विक और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदे हैं।

Healthcare Global Enterprises

सीवीसी के निवेश वाली एसेसो कंपनी ने हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के 79,41,913 इक्विटी शेयर (5.69% हिस्सेदारी) ₹551.96 करोड़ में बेचे हैं। इसमें से कुछ शेयर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट, मॉर्गन स्टेनली, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और एक्सिस म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं। जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक एसेसो की कंपनी में 8.76% हिस्सेदारी (1.22 करोड़ शेयर) थी।

Paisalo Digital

प्रमोटर एंटिटी इक्विलिब्रेटेड वेंचर सीफ्लो ने पैसालो डिजिटल के 46,04,670 शेयर (0.5% से अधिक हिस्सेदारी) ₹37.48 के भाव पर ₹17.25 करोड़ में खरीदा है।

Bajel Projects

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बाजेल प्रोजेक्ट्स के 18,93,098 शेयर (1.63% हिस्सेदारी) ₹36.9 करोड़ में बेचे हैं।

एक्स-डेट

आज सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, गोलकुंडा डायमंड्स एंड ज्वैलरी, गुलशन पॉलीओल्स, इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स, इरकॉन इंटरनेशनल, लक्ष्मी इंजीनियरिंग, निरलॉन, पांडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स, सोमानी सिरेमिक्स, सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस, सुब्रोस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट, टीवी टुडे नेटवर्क और वैलिएंट कम्युनिकेशंस के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एलकेपी फाइनेंस के राइट्स और पतंजलि फूड्स के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Sep 11, 2025 8:52 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।