Stocks to Watch: ICICI Pru AMC समेत चार लिस्टिंग्स; Swiggy, HCL और Ola Electric समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज चार स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ स्विगी (Swiggy), एचसीएलटेक (HCLTech), अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 77.84 प्वाइंट्स यानी 0.09% की फिसलन के साथ 84,481.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.00 प्वाइंट्स यानी 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 25,815.55 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों में रौनक के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 77.84 प्वाइंट्स यानी 0.09% की फिसलन के साथ 84,481.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.00 प्वाइंट्स यानी 0.01% की मामूली गिरावट के साथ 25,815.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
HCL Technologies
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एचपी से $16 करोड़ में टेल्को सॉल्यूशंस बिजनेस खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है जिससे टेलीकॉम इंडस्ट्री में इसकी मार्केट-लीडिंग स्थिति और मजबूत हो गई है।
Amber Enterprises India
अंबर एंटरप्राइजेज पंजाब में एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) प्रोडक्ट्स से जुड़े आरएंडडी के विस्तार के लिए ₹500 करोड़ के निवेश की योजना बना रही है।
Swiggy, Waaree Energies, Bajaj Holdings, Premier Energies
बजाज होल्डिंग्स, प्रीमियर एनर्जीज, स्विगी और वारी एनर्जीज की 31 दिसंबर से एनएसई एफएंडओ सेगमेंट में भी ट्रेडिंग शुरू होगी।
Reliance Industries
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने Udhaiyams Agro Foods में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल की है।
Bharti Airtel
भारती एयरटेल के बोर्ड ने वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल वित्तल को एग्जीक्यूटिव वाइल चेयरमैन, सीईओ-डेजिनेट शाश्वत शर्मा को एमडी और सीईओ (एयरटेल इंडिया) बनाने की मंजूरी दी है। इनकी नई जिम्मेदारियों का पांच साल का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा। इसके अलावा बोर्ड ने सीएफओ सौमेन रे को 1 जनवरी से ग्रुप सीएफओ और अखिल गर्ग को सीएफओ (एयरटेल इंडिया) बनाने की भी मंजूरी दी है। साथ ही बोर्ड ने राइट्स बेसिस पर प्रति शेयर ₹401.25 के भाव पर ₹5 की फेस वैल्यू (प्रति शेयर की पेड-अप वैल्यू ₹1.25) वाले 39.22 करोड़ आउटस्टैंडिंग पार्टली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस फर्स्ट कॉल मनी के पेमेंट के लिए बोर्ड ने एलिजिबिलिटी की रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी फिक्स की है।
GPT Infraprojects
जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के ज्वाइंट वेंचर को बृहन्मुंबई नगर निगम से ईस्टर्न सबअर्ब्स में एलबीएस मार्ग पर कल्पना टॉकीज, कुर्ला (एल वार्ड) से पंखे शाह दरगाह, घाटकोपर पश्चिम (एन वार्ड) तक एक फ्लाईओवर बनाने के लिए ₹1,804.48 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 26% (₹469.16 करोड़) है।
Bharat Petroleum Corporation
भारत पेट्रोलियम के बोर्ड ने महाराष्ट्र के वेस्टर्न कोलफील्ड्स में कोल गैसिफिकेशन प्रोजेक्ट सेटअप करने के लिए कोल इंडिया के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसमें भारत पेट्रोलियम की हिस्सेदारी 49% होगी, जबकि कोल इंडिया की हिस्सेदारी 51% होगी।
Niraj Cement Structurals
नीरज सीमेंट स्ट्रक्चरल्स को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) से गोवा में एनएच-748 के पोंडा से भोमा सेक्शन को चार लेन का बनाने के लिए ईपीसी मोड पर ₹322.27 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
Lupin
लुपिन ने अपनी सहायक कंपनियों मल्टीकेयर फार्मास्युटिकल्स (फिलीपींस) और मेडक्विमिका (ब्राजील) के जरिए इटली की दवा कंपनी नियोफार्मेड जेंटिली एसपीए के साथ फिलीपींस और ब्राजील में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ब्रांड प्लासिल (मेटोक्लोप्रमाइड) की बिक्री को लेकर एक्स्क्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है।
InterGlobe Aviation (IndiGo)
फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर इंडिगो के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर सीसीआई ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
TD Power Systems
टीडी पावर सिस्टम्स की यूनिट-3 फैक्ट्री से कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
Mishra Dhatu Nigam
मिश्रा धातु निगम को ₹121.75 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही मिधानी की ओपन ऑर्डर बुक अब करीब ₹2,520 करोड़ की हो गई है।
Bharti Hexacom
अखिल गर्ग के इस्तीफे के बाद भारती हेक्साकॉम के बोर्ड ने 1 जनवरी, 2026 से कार्तिकेयन वेलू को मुख्य वित्तीय अधिकारी बनाने को मंजूरी दे दी है।
Refex Industries
रेफेक्स इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वेनविंड रेफेक्स पावर ने एक इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर के साथ 148 मेगावाट की विंड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए विंड टर्बाइन जनरेटर की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट किया है।
Biocon
बायोकॉन को अमेरिका के न्यू जर्सी में स्थित बायोकॉन जेनेरिक्स फैसिलिटी के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से वालंटरी एक्शन इंडिकेटेड (VAI) के साथ एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिली है। यह 6-10 अक्टूबर के दौरान सीजीएमपी जांच पर आधारित है।
Arisinfra Solutions
एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस ने एस्फाल्ट और रोड इंफ्रा मैटेरेयिल्स में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए जेएस इंफ्रा सॉल्यूशंस के साथ एक एमओयू किया है।
बल्क डील्स
Ola Electric Mobility
फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 2.83 करोड़ इक्विटी शेयर (0.64% हिस्सेदारी) प्रति शेयर 31.9 के भाव पर ₹90.3 करोड़ में बेच दी है। भाविश ने लगातार तीन कारोबारी दिनों में कंपनी में लगभग 2.2% हिस्सेदारी ₹324 करोड़ में बेची है।
Shree Digvijay Cement Company
भारचीय प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के एआईफ (अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड) की ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी ने बीएसई पर श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी के 6.67 करोड़ इक्विटी शेयर (45.12% प्रमोटर होल्डिंग) ₹578.5 करोड़ में बेच दी। वहीं पिरामल एंटरप्राइजेज और बेन कैपिटल क्रेडिट के 50:50 ज्वाइंट वेंचर के स्वामित्व वाले इंडिया रिसर्जेंस फंड-स्कीम 1, इंडिया रिसर्जेंस फंड 2-स्कीम 4 और इंडिया रिसर्जेंस फंड 2-स्कीम 2 ने इन शेयरों को ₹86.7 के भाव पर खरीद लिया। सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी की इकलौती प्रमोटर ट्रू नॉर्थ के पास कंपनी की 54.66% हिस्सेदारी थी।
SG Finserve
प्रमोटर एस गुप्ता होल्डिंग ने 0.84% हिस्सेदारी खरीदने के अगले दिन फिर इसकी 0.53% हिस्सेदारी (3 लाख शेयर) ₹12.16 करोड़ में प्रति शेयर ₹405.46 के भाव पर खरीदी है।
लिस्टिंग
आज आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं अश्विनी कंटेनर मूवर्स, एग्जिम रूट्स और स्टैनबिक एग्रो की भी एसएमई सेगमेंट में एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज डॉ लाल पैथलैब्स और यूनीफिन्ज कैपिटल इंडिया के बोनस, स्पेस इनक्यूबाट्रिक्स टेक के स्प्लिट और एआरएसएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन के साथ-साथ कैन फिन होम्स के डिविडेंड की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आज सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं बंधन बैंक एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।