Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। आज इंट्रा-डे में तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries), लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 539.83 प्वाइंट्स यानी 0.66% के उछाल के साथ 82,726.64 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.00 प्वाइंट्स यानी 0.63% की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 539.83 प्वाइंट्स यानी 0.66% के उछाल के साथ 82,726.64 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.00 प्वाइंट्स यानी 0.63% की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक, एसीसी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, साइएंट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियन बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एम्फैसिस, आरईसी, तानला प्लेटफॉर्म्स, ट्राइडेंट, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
जून तिमाही में सालाना आधार पर ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.1% बढ़कर ₹641.9 करोड़ और रेवेन्यू 6.4% उछलकर ₹1,852.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Infosys Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर इंफोसिस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.7% बढ़कर ₹6,921 करोड़, रेवेन्यू 7.5% उछलकर ₹42,279 करोड़ और ईबीआईटी 6.2% बढ़कर ₹8,803 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि मार्जिन 21.1% से गिरकर 20.8% पर आ गया। डॉलर रेवेन्यू 4.8% बढ़कर $494.1 करोड़, कॉन्स्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% रही। कंपनी ने कॉन्स्टैंट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 0-3% से बढ़ाकर 1-3% कर दिया है।
Dr Reddy’s Laboratories Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डॉ रेड्डीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1.9% बढ़कर ₹1,417.8 करोड़ और रेवेन्यू 11.4% उछलकर ₹8,545.2 करोड़ पर पहुंच गया। उत्तरी अमेरिका में सेल्स 11% गिरकर ₹3,412.3 करोड़ पर आ गया।
Tata Consumer Products Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15% बढ़कर ₹334.2 करोड़ और रेवेन्यू 9.8% उछलकर ₹4,778.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Filatex India Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर फिलाटक्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹40.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 0.5% फिसलकर ₹1,049.4 करोड़ पर आ गया। इस दौरान अदर इनकम ₹4.31 करोड़ से गिरकर ₹10.8 करोड़ पर आ गया।
Force Motors Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर फोर्स मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52.4% बढ़कर ₹176.4 करोड़ और रेवेन्यू 21.9% उछलकर ₹2,297.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Supreme Petrochem Q1 (Standalone YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सुप्रीम पेट्रोकेम का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 33.6% गिरकर ₹176.4 करोड़ और रेवेन्यू 11.9% गिरकर ₹1,386.5 करोड़ पर आ गया।
Bikaji Foods International Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर बीकाजी फूड इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.8% बढ़कर ₹59.9 करोड़ और रेवेन्यू 14.2% उछलकर ₹652.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Bajaj Housing Finance Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट 20.7% बढ़कर ₹583 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 33.4% उछलकर ₹887 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 0.29% से बढ़कर 0.3% और नेट एनपीए 0.11% से बढ़कर 0.13% पर पहुंच गया।
CMS Info Systems Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सीएमएस इंफो सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3% बढ़कर ₹93.6 करोड़ और रेवेन्यू 4.7% उछलकर ₹627.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Persistent Systems Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.7% बढ़कर ₹424.9 करोड़ और रेवेन्यू 21.8% उछलकर ₹3,333.6 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का डॉलर रेवेन्यू इस दौरान 18.7% बढ़कर $38.97 करोड़ पर पहुंच गया।
Cigniti Technologies Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सिग्निती टेक्नोलॉजीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 527.6% बढ़कर ₹65.9 करोड़ और रेवेन्यू 14% उछलकर ₹534.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹30.1 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस से जीरो एक्सेप्शनल स्थिति में आ गई।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें
Tilaknagar Industries
इंपीरियल ब्लू बिजनेस को खरीदने के लिए तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने Pernod Ricard India के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। यह लेन-देन स्लंप सेल के रूप में होगा और ₹4150 करोड़ में।
Schaeffler India
अमित कल्याणी ने शेफलर इंडिया के स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया जो 23 जुलाई से प्रभावी हो गया है।
Tanla Platforms
टानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरहोल्डर्स ने दीपक सत्यप्रकाश गोयल को फिर से कंपनी के कार्यकारी निदेशक (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Natco Pharma
दक्षिण अफ्रीका की एडकॉक इनग्राम होल्डिंग्स की 35.75% हिस्सेदारी ₹2,000 करोड़ में खरीदने के लिए नाटको फार्मा को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कंपनी दक्षिण अफ्रीका में ₹2100 करोड़ के निवेश से नाटको फार्मा साउथ अफ्रीका प्रोप्रायटरी लिमिटेड नाम से एक पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी शुरू करेगी।
Reliance Industries
वेलस्पन कॉर्प ने ₹54.70 करोड़ में नौयान ट्रेडिंग्स को रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी नौयान शिपयार्ड में अपनी 9.9% हिस्सेदारी और बेच दी। अब वेलस्पन के पास 6.1% हिस्सेदारी बची है, जबकि नौयान ट्रेडिंग्स की हिस्सेदारी 84% से बढ़कर 93.9% हो गई है।
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने ₹20,000 करोड़ के डेट सिक्योरिटीज के प्राइवेट प्लेसमेंट और ₹10,000 करोड़ तक की सिक्योरिटीज जारी कर पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा आरबीआई की मंजूरी के बाद प्रमोटर्स के पास बोर्ड में दो डायरेक्टर्स को नॉमिनेट करने का अधिकार है। वहीं जयंत देशमुख ने 23 जुलाई से बैंक के स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
Inox Wind
आइनॉक्स विंड के बोर्ड ने ₹1,249.33 करोड़ के राइट्स इश्यू के तहत 10.41 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। ये शेयर ₹120 के भाव पर जारी होंगे और रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है।
BEML
बीईएमएल को रक्षा मंत्रालय से HMV 6x6 वाहनों की सप्लाई के लिए ₹293.82 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
ITI
सरकार ने अरुण अग्रवाल को आईटीआई के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया है।
बल्क डील्स
Lodha Developers
इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने लोढ़ा डेवलपर्स में 0.95% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹1,384.93 रुपये के भाव पर ₹1,319.2 करोड़ में बेच दी।
Oberoi Realty
इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने ओबेरॉय रियल्टी में 2.95% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹1,754.26 के भाव पर ₹1,883.2 करोड़ में बेच दी। वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1.1% हिस्सेदारी ₹1,754.10 के भाव पर ₹718.2 करोड़ में खरीद ली।
SpiceJet
प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने स्पाइसजेट में 1.73% अतिरिक्त हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹38.12 के भाव पर ₹93.39 करोड़ में खरीद ली। वहीं डिस्कवरी ग्लोबल ऑपर्च्युनिटी मॉरीशस ने अपनी पूरी 2.2% हिस्सेदारी ₹38.14 के भाव पर ₹118.8 करोड़ में बेच दी।
एक्स-डेट
आज हीरो मोटोकॉर्प, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, रेडिको खेतान, सैंको ट्रांस, टीसीपीएल पैकेजिंग, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 20 माइक्रोन्स, बिरलानु, ब्लिस जीवीएस फार्मा, फिएम इंडस्ट्रीज, हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट, आईवीपी, पौषक, प्रिवि स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आईआरबी इनविट फंड और प्रॉपर्टी शेयर इंवेस्टमेंट फंड-प्रॉपशेयर प्लेटिना के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल के राइट्स की भी एक्स-डेट है।
F&O Ban
बंधन बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।