Credit Cards

Stocks to Watch: Maruti, Hyundai, Alkem Labs,JBM Auto और RVNL समेत ये शेयर; इंट्रा-डे में मचाएंगे धमाल!

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और एल्केम लैब (Alkem Lab) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 23 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 466.26 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 82,159.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.70 प्वाइंट्स यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 23 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 466.26 प्वाइंट्स यानी 0.56% की फिसलन के साथ 82,159.97 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 124.70 प्वाइंट्स यानी 0.49% की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट

एशियन होटल्स (वेस्ट) और सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


Vikran Engineering

जून तिमाही में सालाना आधार पर विक्रान इंजीनियरिंग का मुनाफा 31.7% बढ़कर ₹5.65 करोड़ और रेवेन्यू 17% उछळकर ₹159.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Hyundai Motor India

नौ दिनों की नवरात्रि उत्सव के पहले दिन हुंडई मोटर इंडिया मे 11 हजार डीलर बिलिंग की जोकि पांच साल में इसके लिए एक दिन का सबसे तगड़ा परफॉरमेंस रहा। अब कंपनी को फेस्टिव डिमांड बनी हुई दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी के फंक्शन हेड (नेशनल सेल्स) तपन कुमार घोष ने इस्तीफा दे दिया है जोकि 3 अक्टूबर से प्रभावी है।

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले दिन 30 हजार कारों की डिलीवरी की और 80 हजार इंक्वायरीज आईं।

Alkem Laboratories

एल्केम लैब ने HER2-पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज को लेकर भारत में पर्टुजा इंजेक्शन 420mg/14mL के लॉन्च का ऐलान किया है।

JBM Auto

जेबीएम ऑटो की सब्सिडिरी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने यूएई की अल हब्तूर मोटर्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अल हब्तूर मोटर्स ही यूएई में जेबीएम की इलेक्ट्रिक बसों को मंगा सकेगी और डिस्ट्रीब्यूटर होगी।

KEC International

आरपीजी समूह की केईसी इंटरनेशनल को यूएई और अमेरिका में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) प्रोजेक्ट्स के लिए ₹3,243 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इनके साथ ही इस साल अब तक कंपनी को ₹11,700 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

Birla Corporation

तेलंगाना सरकार ने गुडा-रामपुर चूना पत्थर और मैंगनीज ब्लॉक की नीलामी में बिड़ला कॉर्पोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरसीसीपीएल की बोली को पसंद किया है

Brigade Enterprises

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने दक्षिण बेंगलुरु में एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। 7.5 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट की ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) करीब ₹1,200 करोड़ होगी।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL)

दक्षिण रेलवे की ₹145.3 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए रेल विकास ने सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट के तहत दक्षिण रेलवे के सेलम डिवीजन में ट्रैक्शन सब-स्टेशनों की डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है।

Emkay Global Financial Services

कीर्ति दोशी ने अपने परिवार के नियंत्रण वाली कंपनी एंटीक सिक्योरिटीज के जरिए एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज में 21% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है और ₹227.5 करोड़ का निवेश किया है।

Suraj Estate Developers

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई के दादर (वेस्ट) में एक रेजिडेंशियल टावर, सूरज पार्क व्यू 1 लॉन्च किया है। इसका अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹250 करोड़ और बिक्री लायक कारपेट एरिया 53 हजार स्क्वेयर फुट है।

JK Lakshmi Cement

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने सूरत में सालाना 13.50 लाख टन क्षमता वाली एक अतिरिक्त ग्राइंडिंग यूनिट चालू की है और सिरोही के जायकापुरम में अपनी सीमेंट मिलों की डी-बॉटलनेकिंग पूरी की है। इसके साथ ही कंपनी की कुल सीमेंट क्षमता 16.5 MTPA से बढ़कर 18 MTPA हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने सौर ऊर्जा की खरीद के लिए एम्पिन सीएंडआई पावर फोर के साथ एक पावर पर्चेज एग्रीमेंट करने के साथ शेयरों की खरीदारी का एग्रीमेंट भी किया है और कंपनी में 26% इक्विटी होल्डिंग हासिल की है।

Universal Cables

यूनिवर्सल केबल्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित कुमार चोपड़ा ने 22 सितंबर से इस्तीफा दे दिया है।

Amber Enterprises India

अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया ने नोमुरा इंडिया, इन्वेस्को इंडिया, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड जैसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को ₹7,950 के भाव से 12,57,861 शेयर जारी करके ₹1,000 करोड़ जुटाए हैं।

Coforge

कोफोर्ज के बोर्ड ने डीके सिंह को 12 फरवरी 2026 से पांच साल के लिए दूसरी बार स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है। इसके अलावा जॉन स्पाइट को भी 10 अक्टूबर 2025 से पांच वर्षों के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। जॉन स्पाइट अभी कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अयाना रिन्यूएबल पावर फोर के तहत गुजरात के भुज में अपनी कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 92.4 मेगावाट (विंड) में से 9.9 मेगावाट विंड एनर्जी कैपेसिटी का एक हिस्सा चालू कर दिया है। अयाना रिन्यूएबल पावर फोर अयाना रिन्यूएबल पावर की एक सहायक कंपनी है, जो इसके ज्वाइंट वेंचर ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस कैपेसिटी के साथ ही एनजीईएल ग्रुप की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी यानी स्थापित क्षमता बढ़कर 7,382.475 मेगावाट हो जाएगी।

बल्क डील्स

Energy Infrastructure Trust

360 वन पोर्टफोलियो मैनेजर्स ने एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 93 लाख यूनिट (1.4% होल्डिंग के बराबर) ₹82.3 प्रति यूनिट की दर से ₹76.5 करोड़ में बेच दिया।

Dynamatic Technologies

समेना स्पेशल सिचुएशंस मॉरीशस III ने डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज के 62,688 शेयर (0.92% हिस्सेदारी) ₹7,302.72 प्रति शेयर की दर से ₹45.78 करोड़ में बेच दिए। जून 2025 तक समेना स्पेशल सिचुएशंस मॉरीशस की कंपनी में 4.8% हिस्सेदारी थी।

लिस्टिंग

आज यूरो प्रतीक सेल्स के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज डिजिटल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट और इंटेलिजेंट सप्लाई चन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स डेट है। वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज के अमलगमेशन तो मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस के राइट्स के साथ-साथ पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और टाइम टेक्नोप्लास्ट के बोनस की भी आज एक्स-डेट है। इनके अलावा कुछ स्टॉक्स आज एक्स-डेट है जिनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है-

आर्टेक सोलोनिक्स

अंबा एंटरप्राइजेज

एवीजी लॉजिस्टिक्स

बम्बिनो एग्रो इंडस्ट्रीज

बेस्ट एग्रोलाइफ

कार्गोट्रांस मैरीटाइम

कॉन्फिडेंस फ्यूचरिस्टिक एनर्जीटेक

कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया

क्रेस्ट वेंचर्स

देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

ढाबरिया पॉलीवुड

एमेराल्ड फाइनेंस

फ्रेडन फार्मा

ग्रोवी इंडिया

गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज

एचपी एढेसिव्स

इनानी मार्बल्स एंड इंडस्ट्रीज

इंडिया ग्लाइकॉल्स

इंटेंस टेक्नोलॉजीज

आईटीएल इंडस्ट्रीज

जिंदल पॉली फिल्म्स

केमिस्टार कॉर्पोरेशन

केएमएस मेडिसर्जी

लास्ट माइल एंटरप्राइजेज

लॉयल इक्विप्मेंट्स

मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज

मोल्ड-टेक पैकेजिंग

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर

एनआईबीई

पदम कॉटन यार्न्स

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल

पशुपति कॉटस्पिन

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स

आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स

सतिया इंडस्ट्रीज

शेल्टर फार्मा

शेरवानी इंडस्ट्रियल सिंडिकेट

सिकेजेन इंडिया

सिग्नेट इंडस्ट्रीज

एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

सनटेक रियल्टी

श्री वेंकटेश रिफाइनरीज़

न्यू स्वान मल्टीटेक

टैलब्रोस इंजीनियरिंग

तिलकनगर इंडस्ट्रीज

वेदवाग सिस्टम्स

विपुल ऑर्गेनिक्स

जोडियाक वेंचर्स

F&O Ban

एचएफसीएल, आरबीएल बैंक, और सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं एंजेल वन एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 23, 2025 7:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।