Stocks to Watch: Lenskart की लिस्टिंग; Trent, Kalyan Jewellers, Nykaa और Swiggy समेत इन शेयरों से फटाफट तगड़ी कमाई का मौका!

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एक स्टॉक लेंसकार्ट सॉल्यूशंस (Lenskart Solutions) की लिस्टिंग के साथ-साथ टाटा ग्रुप की ट्रेंट (Trent), कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), नायका (Nykaa), स्विगी (Swiggy) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले 7 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 94.73 प्वाइंट्स यानी 0.11% की गिरावट के साथ 83,216.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.40 प्वाइंट्स यानी 0.07% की फिसलन के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में भी खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले 7 नवंबर को सेंसेक्स (Sensex) 94.73 प्वाइंट्स यानी 0.11% की गिरावट के साथ 83,216.28 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.40 प्वाइंट्स यानी 0.07% की फिसलन के साथ 25,492.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे, और इनके साथ ही एक लिस्टिंग के अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, बजाज कंज्यूमर केयर, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, इमामी, बालाजी एमाइंस, डोम्स इंडस्ट्रीज, एग्जिकॉम टेली-सिस्टम्स, गुजरात गैस, हुडको, जिंदल स्टेनलेस, कल्पतरु, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, सीई इन्फो सिस्टम्स, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, स्पेंसर्स रिटेल, बाजार स्टाइल रिटेल, सुला वाइनयार्ड्स, सुरक्षा डायग्नोस्टिक, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, त्रिवेणी टर्बाइन और वी-मार्ट रिटेल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Bajaj Auto Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बजाज ऑटो का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 23.7% बढ़कर ₹2,479.7 करोड़ और रेवेन्यू 13.7% उछलकर ₹14,922 करोड़ पर पहुंच गया।

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नायका की एफएसएन ई-कॉमर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 243% बढ़कर ₹34.4 करोड़ और रेवेन्यू 25.1% उछलकर ₹2,346 करोड़ पर पहुंच गया।

Kalyan Jewellers India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कल्याण ज्वैलर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 99.5% बढ़कर ₹260.5 करोड़ और रेवेन्यू 30% उछलकर ₹7,856 करोड़ पर पहुंच गया।

Trent Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा ग्रुप की ट्रेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.4% बढ़कर ₹373.4 करोड़ और रेवेन्यू 15.9% उछलकर ₹4,817.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Schneider Electric Infrastructure Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर शिंडलर इलेक्ट्रिक इंफ्रा का प्रॉफिट 3.6% गिरकर ₹52.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 8.4% उछलकर ₹650.1 करोड़ पर पहुंच गया।

JSW Cement Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट ₹64.4 करोड़ के शुद्ध घाटे से ₹86.4 करोड़ के शुद्ध कंसालिडेटेड प्रॉफिट पर पहुंच गई। इस दौरान रेवेन्यू भी 17.4% उछलकर ₹1,436.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Global Health Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लोबल हेल्थ का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.1% बढ़कर ₹158.4 करोड़ और रेवेन्यू 14.9% उछलकर ₹1,099.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Neuland Laboratories Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नियूलैंड लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 195% बढ़कर ₹96.9 करोड़ और रेवेन्यू 65.4% उछलकर ₹514.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Ratnamani Metals & Tubes Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रतनमणि मेटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.7% बढ़कर ₹136.2 करोड़ और रेवेन्यू 22.7% उछलकर ₹1,191.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Petronet LNG Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर रतनमणि मेटल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.6% गिरकर ₹830.3 करोड़ और रेवेन्यू 15.5% टूटकर ₹11,009.1 करोड़ पर आ गया।

NALCO Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नालको का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 36.7% बढ़कर ₹1,429.9 करोड़ और रेवेन्यू 7.3% उछलकर ₹4,292.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Shipping Corporation of India Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर शिपिंग कॉरपोरेशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35% गिरकर ₹189.2 करोड़ और रेवेन्यू 7.7% टूटकर ₹1,338.9 करोड़ पर आ गया।

Force Motors Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर फोर्स मोटर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 159.7% बढ़कर ₹350.7 करोड़ और रेवेन्यू 7.2% उछलकर ₹2,081.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Torrent Pharmaceuticals Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टोरेंट फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.5% बढ़कर ₹591 करोड़ और रेवेन्यू 14.3% उछलकर ₹3,302 करोड़ पर पहुंच गया।

AstraZeneca Pharma India Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर एस्ट्राजेनेका फार्मा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 41% बढ़कर ₹54.2 करोड़ और रेवेन्यू 37% उछलकर ₹559.1 करोड़ पर पहुंच गया।

VA Tech Wabag Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वीके टेक वाबग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.1% बढ़कर ₹84.8 करोड़ और रेवेन्यू 19.2% उछलकर ₹834.5 करोड़ पर पहुंच गया।

Olectra Greentech Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.2% बढ़कर ₹49.5 करोड़ और रेवेन्यू 25.4% उछलकर ₹656.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Anant Raj Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अनंत राज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 30.8% बढ़कर ₹138.12 करोड़ और रेवेन्यू 23% उछलकर ₹630.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Lumax Auto Technologies Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लुमैक्स ऑटो टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 55.9% बढ़कर ₹66.9 करोड़ और रेवेन्यू 37.3% उछलकर ₹1,156.4 करोड़ पर पहुंच गया।

Voltamp Transformers Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वोल्टाम्प का प्रॉफिट 4.1% बढ़कर ₹78.9 करोड़ और रेवेन्यू 21.3% उछलकर ₹482.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

Hindustan Aeronautics

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 113 F404-GE-IN20 इंजनों की सप्लाई और 97 LCA Mk1A प्रोग्राम के एग्जीक्यूशन के एक सपोर्ट पैकेज के लिए अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के साथ एक समझौता किया है। इंजनों की सप्लाई वर्ष 2027 और 2032 के बीच होगी। 97 LCA Mk1A विमानों के लिए कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2025 में हुआ था।

Swiggy

स्विगी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ₹10,000 करोड़ तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

Biocon

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 3 से 7 नवंबर, 2025 तक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित बॉयोकॉन की एपीआई फैसिलिटी (साइट 6) की जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) की निगरानी की। अमेरिकी दवा नियामक ने आखिरी में दो ऑब्जर्वेशंस जारी किया है।

Lupin

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 3 से 6 नवंबर, 2025 तक पुणे में स्थित लुपिन के बॉयोरिसर्च सेंटर की ऑनसाइड क्लिनिकल जांच की। अमेरिकी दवा नियामक ने जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया।

Allied Blenders & Distillers

मद्रास उच्च न्यायालय ने जॉन डिस्टिलरीज की वर्ष 2013 में दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के ट्रेडमार्क 'ऑफिसर्स चॉइस' (लेबल) को रद्द करने की मांग की गई थी। हालांकि कोर्ट ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की जॉन डिस्टिलरीज़ के 'ओरिजिनल चॉइस' ट्रेडमार्क को रद्द करने की मांग वाली रिट याचिका को स्वीकार कर लिया है।

Patanjali Foods

पतंजलि फ़ूड्स हर शेयर पर ₹1.75 का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी, जिसकी रिकॉर्डड डेट 13 नवंबर है।

Havells India

हैवेल्स इंडिया ने एचपीएल ग्रुप और उसके प्रमोटर्स के साथ एक सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत यह एचपीएल ग्रुप को ₹129.60 करोड़ देगी। इस सेटलमेंट के तहत एचपीएल समूह ने 1971 से हैवेल्स इंडिया और उसके प्रमोटरों के 'हैवेल्स' मार्क पर पूर्ण मालिकाना हक को मान लिया है। इसके अलावा एचपीएल ग्रुप अपनी एंटिटीज-हैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड और हैवेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के कॉरपोरेट नाम में से हैवेल्स को निकालने पर भी राजी है।

बल्क डील्स

Bharti Airtel

सिंगटेल की पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी पास्टेल ने भारती एयरटेल के 5.1 करोड़ शेयर (0.89% होल्डिंग) ₹2,030.37 के भाव पर ₹10,354.9 करोड़ में बेच दिया। सितंबर 2025 तक पास्टेल की एयरटेल में 8.32% हिस्सेदारी थी।

Cyient

आकाश प्रकाश की सिंगापुर में स्थित इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म अमांसा होल्डिंग्स ने सिएंट के 9.4 लाख शेयर (0.85% हिस्सेदारी) ₹1,101.23 के भाव पर ₹104.03 करोड़ में बेच दिए। सितंबर 2025 तक अमांसा की सिएंट में 3.55% हिस्सेदारी थी।

Parth Electricals & Engineering

इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड ने पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के 86,400 इक्विटी शेयर ₹252.92 के भाव पर ₹2.18 करोड़ में बेच दिए।

AAA Technologies

प्रमोटर अंजय रतनलाल अग्रवाल ने एएए टेक्नोलॉजीज के 3.5 लाख शेयर (2.72% हिस्सेदारी) ₹91.3 प्रति शेयर की दर से नॉटिलस को ₹3.19 करोड़ में बेचे।

लिस्टिंग

आज लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज पावर ग्रिड, अजंता फार्मा, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, रूट मोबाइल और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल के डिविडेंड की एक्स-डेट है। साथ ही नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट और पावरग्रिड इंफ्रा इंवेस्टमेंट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।