Stocks to Watch: Lupin समेत इन शेयरों से होगी हफ्ते की शानदार शुरुआत! एक स्टॉक की है लिस्टिंग भी
Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में लुपिन (Lupin), रेलटेल (RailTel) और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 19 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 387.73 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 82,626.23 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.55 प्वाइंट्स यानी 0.38% की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज से कई चीजों पर जीएसटी घट रही है तो इसका असर मार्केट पर दिख सकता है तो अमेरिका की एच-1बी वीजा की फीस $1 लाख यानी करीब ₹88 लाख करने का भी असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार 19 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 387.73 प्वाइंट्स यानी 0.47% की फिसलन के साथ 82,626.23 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 96.55 प्वाइंट्स यानी 0.38% की गिरावट के साथ 25,327.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
विक्रान इंजीनियरिंग और इरोज इंटरनेशनल मीडिया आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने लुपिन की पुणे में स्थित बॉयोटिक फैसिलिटी की 8-19 सितंबर के बीच प्रोडक्ट-स्पेशिफिक प्री-अप्रूवल जांच की और चार ऑब्जर्वेशंस के साथ यह जांच पूरी हुई।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से डीसीआई वेसल्स और आईसीसीसी के ऑफशोर इंटरनेट क प्रावधान क लिए ₹18.06 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
Brigade Enterprises
मणिपाल एडुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंटरनेशनल इंडिया की क्रिएटिव डायरेक्टर श्रुति पई ने बेंगलुरु में ब्रिगेड ट्विन टावर्स में ₹126 करोड़ का निवेश किया है।
Amber Enterprises India
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया की सहायक कंपनी आईएल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स (इंडिया) ने इजराइल की आईएल जिन होल्डिंग में गैरी सुस्मान से 100% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
PNC Infratech
पीएनसी इंफ्राटेक को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹495.54 करोड़ का एक प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में बिहार में हथौरी-अतरार-बावनगामा-औराई रास्ते पर एक हाई लेवल पुल और अप्रोच रोड बनाने का काम है।
Netweb Technologies India
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया को टाइरोन एआई जीपीयू एक्सेलेरेटेड सिस्टम की सप्लाई के लिए ₹450 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Power Grid Corporation of India
पावर ग्रिड को मध्य प्रदेश में एक इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम सेटअप करने का काम मिला है।
Hariom Pipe Industries
हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ₹3,135 करोड़ के निवेश से एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट सेटअप करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू किया है।
Shipping Corporation of India
शिपिंग कॉरपोरेशन ने भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत कंपनियों की योजना जहाजों को मिलकर खरीदने और संभालने की है। इन जहाजों का इस्तेमाल अंतरारष्ट्रीय कारोबार के साथ-साथ पेट्रोलियम, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, पेट्रोकेमिकल्स और अन्य हाइड्रोकार्बन कार्गो की समुद्रों में आवाजाही के लिए किया जाएगा।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने पांच एमओयू किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में कार्स्टन रेहडर शिफ्समाक्लर अंड रीडेरी जीएमबीएच एंड कंपनी केजी के साथ ₹6.24 करोड़ में चार हाइब्रिड मल्टीपर्पज वेसल्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी किया है।
Swan Defence and Heavy Industries
स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज ने ₹4,250 करोड़ के रणनीतिक निवेश के लिए गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) के साथ एक एमओयू किया है। यह निवेश गुजरात के पिपावाव बंदरगाह पर स्थित शिपयार्ड की तीन प्रमुख प्रोजेक्ट में होगा। इस साझेदारी से शिपयार्ड पर क्षमता बढ़ाने के लिए ₹3,500 करोड़ का निवेश होगा, जिसमें स्लिपवे, जेटी, अतिरिक्त क्रेन, ब्लॉक फैब्रिकेशन और ड्रेजिंग शामिल हैं।
Redington
रेडिंगटन की सहायक कंपनी एरेना बिल्गीसायर सानायी वे टिकारेट एएस ने वोडाफोन डागिटिम, सर्विस वे आइसरिक हिजमेटलेरी ए.एस. के साथ डिवाइस वितरण और आपूर्ति समझौते के लिए डेटागेट बिल्गीसायर मालज़ेमेलेरी टिकारेट ए.एस. के साथ एक निश्चित समझौता किया है। यह समझौता 1 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा और इस सौदे का मूल्य लगभग 8 मिलियन डॉलर है।
Godrej Consumer Products
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज मॉरीशस अफ्रीका होल्डिंग्स में $8.5 करोड़ की इक्विटी पूंजी डाली है। यह निवेश गोदरेज मॉरीशस अफ्रीका होल्डिंग्स की बैलेंस शीट को मजबूत करने और उसके लोन का बोझ हल्का करने के लिए किया गया है।
Housing & Urban Development Corporation (HUDCO)
हुडको ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कॉमर्शियल प्लॉट, हरियाणा के पंचकुला में एक इंस्टीट्यूशनल प्लॉट, गुजरात के अहमदाबाद में स्थित हुडको रीजनल ऑफिस में अतिरिक्त ब्लॉकों बनाने और नई दिल्ली में स्थित एशियन गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में रेजिडेंशियल फ्लैट फिर से बनाने के लिए एनबीसीसी (भारत) के साथ एमओयू किया है।
Oil India
ऑयल इंडिया ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएनएल) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1.2 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करने के लिए हैं जिसमें 1,000 मेगावाट का सोलर और 200 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट है।
बल्क डील्स
Aarti Pharmalabs
आरती फार्मालैब्स की प्रमोटर एंटिटी सेफकेम एंटरप्राइजेज ने कंपनी के 6 लाख शेयर (0.66% हिस्सेदारी) ₹929.19 के भाव से और बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने 4.59 लाख शेयर ₹929 प्रति शेयर की दर से बेचे। वहीं गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल के जरिए नॉर्गेस बैंक ने ₹930.3 प्रति शेयर की दर से 4.84 लाख शेयर खरीदे तो वीआईईआईएफ की वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स फंड और वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स स्टॉक इंडेक्स फंड ए सीरीज ने ₹930.34 की दर से 10.82 लाख शेयर खरीदे। 1.7% हिस्सेदारी की यह कुल खरीदारी ₹145.8 करोड़ में पड़ी।
Landmark Cars
लैंडमार्क कार्स के प्रमोटर आर्यमन संजय ठक्कर ने कंपनी के 7 लाख शेयर (1.69% हिस्सेदारी) ₹639 प्रति शेयर की दर से ₹44.73 करोड़ में और निवेशक न्यूयॉर्क स्टेट टीचर्स रिटायरमेंट सिस्टम ने 4.8 लाख शेयर ₹639.04 प्रति शेयर की दर से ₹30.73 करोड़ में बेचे हैं। वहीं दूसरी तरफ मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट ने लैंडमार्क कार्स के 2.75 लाख शेयर ₹639 प्रति शेयर और धुनसेरी वेंचर्स ने 2.66 लाख शेयर ₹638.83 प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं।
Cartrade Tech, Tanla Platforms
नॉर्गेस बैंक ने सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल के जरिए कारट्रेड टेक के 3.88 लाख शेयर ₹2,522.8 प्रति शेयर की दर से ₹98.1 करोड़ में और टानला प्लेटफॉर्म्स के 8.79 लाख शेयर ₹745.1 प्रति शेयर की दर से ₹65.51 करोड़ में खरीदे।
Sigachi Industries
आईशेयर्स कोर एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स आईएमआई इंडेक्स ईटीएफ ने सिगाची इंडस्ट्रीज के 31.85 लाख शेयर ₹43.85 प्रति शेयर की दर से खरीदे।
Power Mech Projects
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स के 1.68 लाख शेयर ₹2,990.58 प्रति शेयर की दर से ₹50.45 करोड़ में बेचे।
Energy Infrastructure Trust
ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट की सहायक कंपनी स्पांसर रैपिड होल्डिंग्स 2 प्राइवेट लिमिटेड ने एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में प्रति यूनिट ₹82 की दर से कई निवेशकों को 16.86 करोड़ यूनिट (25.39% हिस्सेदारी के बराबर) ₹1,382.7 करोड़ में बेचा है। जून 2025 तक रैपिड होल्डिंग्स के पास इनविट में 75% हिस्सेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ IIFL मैनेजमेंट सर्विसेज, एम्बिट वेल्थ, एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस, स्टार हेल्थ, तारा इमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, 360 वन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एलजीटी वेल्थ इंडिया और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी समेत 24 निवेशकों ने एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 16.86 करोड़ यूनिट खरीदे हैं।
IndiGrid Infrastructure Trust
वैनगार्ड ग्रुप ने अपने तीन फंडों के जरिए इंडीग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 2.5% हिस्सेदारी यानी 2 करोड़ से अधिक यूनिट ₹169.12 प्रति यूनिट की दर से ₹353.3 करोड़ में खरीदी हैं। वहीं लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने 54.6 लाख यूनिट ₹168.78 प्रति यूनिट की दर से ₹92.1 करोड़ तो बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने 46.1 लाख यूनिट ₹168.17 की दर से ₹77.6 करोड़ में बेची है। इसमें एलएंडटी की बात करें तो जून 2025 तक इसके पास 4.52% हिस्सेदारी थी।
लिस्टिंग
आज टेकडी साइबरसिक्योरिटी की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज अदाणी पावर के स्टॉक स्प्लिट और संडूर मैंगनीज एंड आयनर ओर्स के बोनस की एक्स-डेट है। इसके अलावा कुछ स्टॉक्स के डिविडेंड की भी आज एक्स-डेट है, जिनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है-
एबी इंफ्राबिल्ड
एक्सेल
अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स
आर्चिट ऑर्गेनोसिस
एशियन स्टार कंपनी
ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस
एवीर फूड्स
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट
बंदाराम फार्मा पैकटेक
बीईएमएल
बंगाल एंड असम कंपनी
ब्लैक रोज इंडस्ट्रीज
बोंडाडा इंजीनियरिंग
ब्राइट आउटडोर मीडिया
सेनसिस टेक
कमर्शियल सिंथेटिक बैग्स
कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज
साइबरटेक सिस्टम्स
डीसीडब्ल्यू
दिव्यशक्ति
फिशर मेडिकल वेंचर्स
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स
जेम एनवायरो मैनेजमेंट
जीटीवी इंजीनियरिंग
गुफिक बायोसाइंसेज
गुजरात क्राफ्ट इंडस्ट्रीज
गुजरात इंट्रक्स
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर
जॉस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी
जीना सीखो लाइफकेयर
लाहोटी ओवरसीज
मधुवीर कॉम 18 नेटवर्क
महाराष्ट्र स्कूटर्स
मोंटे कार्लो फैशन्स
नवनीत एजुकेशन
नेशनल फर्टिलाइजर्स
ओएम इंफ्रा
पैसालो डिजिटल
पराग मिल्क फ़ूड्स
फीनिक्स टाउनशिप
पीएनसी इंफ्राटेक
रेडिक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया)
रोलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी
रुचिरा पेपर्स
साधना नाइट्रो केम
शालीभद्र फाइनेंस
एसएमएस फार्मा
सुदर्शन केमिकल
स्वान कॉर्प
तिरुपति फोम
वीटो स्विचगियर्स और केबल्स
विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज
F&O Ban
एचएफसीएल, एंजेल वन, और सम्मान कैपिटल में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं आरबीएल बैंक एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।