Stocks to Watch Today: 1 अक्टूबर को Nestle, Lupin, Oil India, Man Industries समेत इन शेयरों में दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव
मंगलवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। Adani Enterprises: सहायक कंपनी अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने यशोधन हाईवेज और डीआरएन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यशोधन हाईवेज में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है
आज 1 अक्टूबर को पॉलिसी रेट्स पर RBI के फैसले पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।
मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार में लगातार 8वें ट्रेडिंग सेशन में बिकवाली का दबाव रहा। सेंसेक्स 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,611.10 पर बंद हुआ। बिकवाली के दबाव के बीच आज 1 अक्टूबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। मंगलवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। साथ ही आज पॉलिसी रेट पर आरबीआई के फैसले पर भी मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी...
Jaiprakash Associates: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिंदल पावर द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स की खरीद को मंजूरी दे दी है।
Nestle India: कंपनी ने भारत के प्रति अपने कमिटमेंट को और मजबूत करते हुए ओडिशा और मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग लोकेशंस में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट्स में निवेश में तेजी लाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज (MoFPI) के साथ एक MoU साइन किया है।
Shree Cement: श्री सीमेंट ने राजस्थान के जैतारण में लगाए जा रहे अपने इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में 3.65 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाली एक क्लिंकराइजेशन यूनिट चालू की है।
Atlantaa: कंपनी ने 2,485 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में EPC मोड के जरिए महाराष्ट्र में भंडारा-गढ़चिरौली एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शामिल है।
Lupin: दवा कंपनी को US FDA से रिवेरोक्साबन फॉर ओरल सस्पेंशन के लिए एब्रिविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन के लिए मंजूरी मिल गई है।
Oil India: कंपनी ने प्राकृतिक गैस वैल्यू चेन में सहयोग को मजबूत करने और देश भर में क्लीन एनर्जी तक पहुंच बढ़ाने के लिए तालमेल बनाने के मकसद से गेल (इंडिया) के साथ एक एमओयू साइन किया है।
Adani Total Gas: पराग पारिख ने 30 सितंबर से कंपनी के सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया।
RITES: कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात और उसके बाहर के भौगोलिक क्षेत्रों में मोबिलिटी सेक्टर में बिजनेस कोलैबोरेशन के लिए एतिहाद रेल के साथ एक एमओयू साइन किया है।
Man Industries: सेबी ने वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी के लंबे समय से पेंडिंग लीगेसी मैटर्स का निपटारा कर दिया है। ये मामले मुख्य रूप से मेरिनो शेल्टर्स (एमएसपीएल) के साथ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का कंसोलिडेशन न करने और अन्य प्रोसीजरल मैटर्स से जुड़े थे। सेबी ने कंपनी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर रमेश मनसुखानी, एमडी निखिल मनसुखानी और पूर्व सीएफओ अशोक गुप्ता पर भी 25-25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही इन्हें दो साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट में बैन कर दिया है।
Swan Defence and Heavy Industries: कंपनी ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमर्शियल शिपबिल्डिंग और हैवी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स की संयुक्त रूप से खोज के लिए सैमसंग हैवी इंडस्ट्रीज के साथ एक एमओयू साइन किया है।
SKF India: आशीष सराफ ने कंपनी के सीएफओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुकुंद वासुदेवन ने कंपनी के एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने शैलेश कुमार शर्मा को 5 साल के लिए कंपनी का नया एमडी और आशी अरोड़ा को 1 अक्टूबर से अंतरिम सीएफओ नियुक्त किया है।
Indian Overseas Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग पर आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर इंडियन ओवरसीज बैंक पर 31.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
LG Balakrishnan & Brothers: कंपनी ने चुनिंदा आईटी सिस्टम को प्रभावित करने वाली एक मैलवेयर घटना का पता लगाया है। इसके असर को कम करने और सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है।
ICICI Bank: बैंक को मुंबई ईस्ट कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर ऑफ सीजीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज से एक कारण बताओ नोटिस मिला है। इसमें खातों में निर्धारित मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज पर 216.27 करोड़ रुपये के जीएसटी की मांग की गई है।
Adani Enterprises: सहायक कंपनी अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट ने यशोधन हाईवेज और डीआरएन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यशोधन हाईवेज में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसके अलावा, इसने केएन हाईवेज डेवलपमेंट (KNHDPL) और डीआरएन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ KNHDPL में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है।
RateGain Travel Technologies: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस्ड एक अग्रणी AI-संचालित MarTech कंपनी, सोजर्न इंक. का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है।
Awfis Space Solutions: वीबीएपी होल्डिंग्स ने 9.96 लाख शेयर 570.12 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जिससे कुल 56.8 करोड़ रुपये की राशि मिली।
NIBE: वीनस इनवेस्टमेंट्स वीसीसी- वीनस स्टेलर फंड ने एजिस इनवेस्टमेंट फंड से NIBE में 2,77,877 शेयर 1,451 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 40.3 करोड़ रुपये में खरीदे।
AAA Technologies: प्रमोटर रुचि अंजय अग्रवाल ने कंपनी के 2.8 लाख शेयर 79.6 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एम7 ग्लोबल फंड पीसीसी- सेल ड्यूकैप फंड को बेच दिए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।